कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री रिजिजू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समृद्ध खनिजों वाले पॉलीमेटेलिक नोडयूल्स की खोज के लिए प्रधानमंत्री की प्रमुख योजना डीप ओशन मिशन लागू करने की होगी।
उन्होंने कहा कि वह इस बात पर ध्यान देंगे कि मंत्रालय के प्रत्येक निर्णय का प्रभाव जन साधारण पर पड़े क्योंकि वे चीजों को सरल और सुलभ बनाने में विश्वास रखते हैं।
श्री रिजिजू ने आईएमडी सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुति की भी अध्यक्षता की और घोषणा की कि आने वाले दिनों में वह संपूर्ण ‘’मौसम पूर्वानुमान प्रणाली’’ को फिर से व्यवस्थित करने के लिए काम करेंगे।
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही गूगल अर्थ, जलवायु विज्ञान, समुद्र विज्ञान तथा कॉर्टोग्राफी में रूचि थी और उन्हें अपने नए अवतार में काम करने में आनंद आएगा।