Breaking News

उप्र के समस्त जिलों में “सूचना संकुल” के निर्माण के सम्बन्ध में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह ने मुख्य मंत्री को लिखा पत्र

कानपुर 1 मई भारतीय स्वरूप संवाददाता, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेस / मीडिया कर्मियों के हितार्थ एक पत्र लिखा जिसमें उनके  द्वारा सभी जिलों में सूचना संकुल भवन के स्थापित कराए जाने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने लिखा कि मुख्य सचिव उप्र शासन के परिपत्र संख्या-588/उन्नीस / 2-2015-77/2015 दिनाँक 29.09. 2015 की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि उप्र के समस्त जिलों में (कुछेक को छोड़कर) ‘सूचना संकुल’ स्थापित किये जाने की घोषणा की जा चुकी है। ‘सूचना संकुल’ के परिसर में ही जिला सूचना कार्यालय, प्रेस / मीडिया कर्मियों के लिये एक सूचना केन्द्र, शासन / प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों, गणमान्य एवं विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा प्रेसवार्ता करने हेतु मीडिया सेंटर स्थापित करने हेतु भूमि की निःशुल्क उपलब्धता करवाते हुए भवन का मानचित्र एवं उक्त पर आने वाले व्यय का आकलन जिले के आलाधिकारियों से की जा चुकी है। पीसीआई सदस्य ने आगे कहा कि अवगत हो कि उपरोक्त विषयक जिलाधिकारी कानपुर नगर व मंडलायुक्त कानपुर मंडल को समय-समय पर कई पत्र लिखें हैं और ‘सूचना संकुल’ निर्माण विषयक कई बार ध्यानाकर्षित किया है किन्तु अभी तक कोई भी सार्थक कार्यवाई नहीं की गई है, बल्कि उनके द्वारा कागजी औपचारिकता निभाते हुए उदासीनता का परिचय दिया गया है। पीसीआई सदस्य ने पत्र में लिखते हुए कहा कि हम आपसे अपेक्षा करते हैं, कानपुर नगर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में ‘सूचना संकुल’ निर्माण हेतु यथोचित दिशा-निर्देश जारी करेंगे।