इस मानवता हनन का जिम्मेदार कौन है? यहां सब के सब मौन है!
कानपुर! थाना क्षेत्र पनकी अंतर्गत मानवता का ऐसा हनन चल रहा है… जिसे देखकर कठोर से कठोर दिल भी दहल जाएगा… वैसे यह मानवता का हनन पूरे देश में होता है लेकिन यह पनकी में जहां पर होता है वहीं से महज 10 कदम की दूरी पर स्कूली बच्चे पढ़ने आते हैं… छोटे-छोटे अबोध बालक से लेकर बड़े-बड़े तक! और यहां आस-पास भी छोटे-छोटे बच्चों का जमघट लगा रहता है… और उसी बीच वराह(सूअर) के मालिक आ कर उनको पकड़ते हैं… और इसी बीच वह बच्चों के सामने सूअर के छोटे-छोटे बच्चों को लात से मारते हैं… बच्चे बहुत तेज चीखते है… और उन्हीं के पास खड़ी उनकी मां एक टक से अपने बच्चे को निहारती रहती है… और यही पुरा दृश्य वहां खड़े बच्चे देखते रहते हैं… यह बात जितनी सरल लग रही है यह बात इतनी ही भविष्य के लिए दुर्बल है… इसको देखने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? यह प्रश्न नहीं… महा प्रश्न है!
और तो और यह सब तब हो रहा है जब इन 9 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सब कुछ बंद करके रखा है… ताकि इन 9 दिनों किसी भी बेजुबान की जान ना जाए… और फिर सरेआम बच्चों की मासूमियत को छीन कर उनको मानवता का हनन सिखाना, कहां तक न्याय संगत है?
@@@@@
थाना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी पुलिस का सराहनीय कार्य
पनकी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने शातिर चोरों की तोड़ी कमर
मनोज सिंह ने देर-रात तीन शातिर चोरों को दबोचा
पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी की MS N-8 की प्लेटें की बरामद
बीते माह भी पनकी पुलिस ने एटूजेड प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों पर की थी कार्यवाही
पनकी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने शातिर चोरों से गहनता से की पूछताछ,चोरों के गैंग का पुलिस कर सकती खुलासा
शातिर चोर रात के अंधेरे में एटूजेड प्लांट में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
कमिशनरेट पनकी थाना क्षेत्र का मामला