Breaking News

कानपुर समाचार

पनकी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय का हुआ उद्घाटन

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त अनांद प्रकाश तिवारी और अपर पुलिस आयुक्त अनांद कुलकर्णी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

पुलिस आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर देकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

उद्घाटन कार्यक्रम समारोह में डीसीपी विजय ढुल,डीसीपी क्राइम सलमान पाटिल समेत तमाम आलाधिकारी रहे सामिल

पनकी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय से क्षेत्रीय जनता को मिलेगी राहत

पनकी,अर्मापुर,सचेड़ी की क्षेत्रीय जनता मिलेगी राहत

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड,संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी कानपुर की जनता को बेहतर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए आर्थक प्रयासरत

*****
: कक्षा दशम का आशीर्वाद समारोह सम्पन्न
Û एमएलसी अरूण पाठक ने बढाया छात्र-छात्राओं का उत्साह
कानपुर नगर, जुगल देवी सरस्वती विधा मंदिर में आयोजित कक्षा दषम के छात्रों का आशीवार्द समरोह में मुख्य अतिथि एलएमसी अरूण पाठक ने कहा कि छात्रों को भावी जीवन के लिए यह आवश्यक है कि यहां से जब आप शिक्षा ग्रहण कर किसी अन्य विधालयों में जायेंगे तब कई चुनौतियों का सामना करना पडेगा, वहां जाकर आपको इस विधालय में प्राप्त शिक्षा व संस्कार ही उपयोगी होंगे।
थ्वशिष्ट अतिथि सीबीएसई कोआर्डिनेटर बलबिन्दर सिंह ने कहा कि छात्र अपने नैतिक मूल्यों का कभी पतन न होने दे और देश तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझें। उन्होने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपने जो वर्ष भर परिश्रम किया उसका फल आपकों परीक्षाफल के रूप में मिलेगा। कहा आप जिस क्षेत्र में जाये विधालय व देश का गौरव बढाये। विधालय के अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्त ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा विनोद कुमार अग्रवाल ने धन्यवार ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शर्मा ने दशम के छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया। मनोज कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा करूणा शंकर मिश्र, सूरज प्रताप, गीता सिंह, आशीष, रूचिका बाजपेयी, गीतिका, ज्योति, आरती आदि उपस्थित रहीं।