कानपुर 9 जनवरी जि. सू. कार्य. जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्माणाधीन सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्य तथा निर्माणाधीन ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई ।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
राजकीय निर्माण निगम लि० के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुस्थित रहने के कारण संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी। इस संबंध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर के वेतन अवरुद्ध करने हेतु प्रबंध निदेशक, राजकीय निर्माण निगम लि0 को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित कराया जाए।
विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्धारित समय एवं धनावंटन पूर्ण हो जाने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसी लंबित परियोजनाओं की सूची बनाकर शासन को अवगत करा दिया जाए।
यू.पी.पी.सी.एल.-10 कानपुर द्वारा कराये जा रहे कार्यो के अंतर्गत मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र(होमगार्ड) मकसूदाबाद में कराये गये कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के विरूद्ध आर्थिक कटौती प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए गए ।
सी.एन.डी.एस. कानपुर द्वारा ह्द्य रोग संस्थान में सीनियर रेजीडेन्स के आवास हेतु बहुखण्डीय भवन के निर्माण कार्य में की जा रही शिथिलता हेतु निर्देशित किया गया कि आ रही समस्याओं का निराकरण तत्काल कराते हुए कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए ।
सी0एण्डडी0एस0 कानपुर द्वारा आसरा आवास योजना सजारी के अपूर्ण कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराए जाने हेतु परियोजना अधिकारी डूडा एवं प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा संयुक्त भ्रमण कर अवशेष कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए ।