Breaking News

गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान दोबारा फेल

*कानपुर

गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान एक बार फिर हुआ फेल

कमिश्नर राज शेखर और जिलाधिकारी विशाखा जी ने बैठक कर सभी अधिकरियों को 30 नवंबर तक टूटी सड़कों को ठीक करने के दिए थे दिशानिर्देश

गोविंद नगर विधानसभा पनकी क्षेत्र की पनकी थाना रोड और स्वराज नगर रोड समेत तमाम सड़के आज भी गड्डो में है तब्दील

आवागमन में कई बार बाइक सवार गिर के हो चुके है चुटहिल जिम्मेदारों को नही है जनता की फिक्र

पनकी क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना के तहत बिछाई जा रही है सीवर लाइन

सीवर लाइन को डालने के लिए सड़कों को खोदा गया, सीवर लाइन पड़ने के बाद बनाई गई कुछ सड़के चंद महीनों में गड्डो में हुई तब्दील

क्षेत्रीय जनता का आरोप, ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का किया इस्तेमाल

मंत्री,सासंद,विधायक भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश सरकार का देते करते रहे दावा, ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार कर डाला

भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार कर योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की मंशा को दिखाया ठेंगा

तेजतर्रार कमिश्नर राज शेखर और जिलाधिकारी विशाखा जी ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार पर कब और क्या करेंगे कार्यवाही