कानपुर 26 नवंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ (डा ) सुमन अधिवक्ता उरूज हबीब प्रो निशी प्रकाश प्रो रेखा चौबे प्रो गार्गी यादव प्रो. चित्रा सिंह तोमर डा प्रीति सिंह ने सरस्वती जी तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करके किया!
समस्त छात्राओं को राष्ट्रीय एकता तथा संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात् समस्त वॉलंटियर्स ने स्पीच कम्पटीशन में भागीदारी की
तथा छात्राओ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं संविधान एवं राष्ट्रीय एकता एवं संविधान विषय पर पोस्टर बनाये। प्राचार्या प्रो सुमन ने छात्राओ ने संविधान की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों को जानकार उनके उपयोग करने के लिये जाग्रत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ चित्रा सिंह तोमर ने बताया,”यह कार्यक्रम छात्राओ के सर्वांगीण विकास एवं अपने देश के संविधान की जानकारी देकर जागरूक करेगा
अधिवक्ता एवं जेल विजिटर उरूज हबीब ने छात्राओ को संविधान में दिए उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए आवाहन किया
कार्यक्रम के सफल आयोजन में NSS टीम सह प्रभारी डॉ प्रीती सिंह अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया और वालंटियर्स का उत्साहवर्धन भी किया ।
कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्राओ को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया।
लीडर कु. हर्षिता व कु. अदिति की मुख्य भूमिका रही!
कार्यक्रम में महाविद्यालय क़ी समस्त टीचर्स एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें