कानपुर 17 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बा वि पी जी कालेज कानपुर के दश॔न शास्त्र विभाग द्वारा “विश्व दश॔न शास्त्र दिवस” के उपलक्ष्य में The Forthcoming Human अथवा भविष्य का मानव /आगामी मानव विषय पर एक अतिथि व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
काय॔क्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डा.)सुमन, अतिथि वक्ता के रूप मे अथ॔शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.रोली मिश्रा एवं निणा॔यक मण्डल की सदस्य के रूप मे मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.प्रीति यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की पुष्पांजलि से हुआ।तदुपरांत प्राचार्या समेत सभी अतिथियों का स्वागत उत्तरीय द्वारा किया गया ।प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने अपने प्रेरक उद्बोधन से छात्राओं को जीवन के महत्वपूर्ण तत्वों से अवगत कराया तथा निरंतर विकास हेतु प्रेरणा प्रदान की ।अपने व्याख्यान मे डॉ रोली मिश्रा ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के आधार पर आगामी मानव की अवधारणा को स्पष्ट किया ।धन्यवाद ज्ञापन दश॔न शास्त्र विभाग की अध्यक्षा श्रीमती किरण ने किया एवं संचालन बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कशिश सिह ने किया ।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यो डा रेली मिश्रा एवं डा प्रीति यादव ने सभी पोस्टर का अवलोकन करने के उपरांत परिणाम घोषित किए जिसमे महिमा वर्मा प्रथम ,बीनू विश्वकर्मा द्वितीय, नैनसी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रोनिका निषाद एवं वैष्णवी पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
काय॔क्रम के अंत मे दश॔न शास्त्र विभाग की ओर से प्राचार्या महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए एवं अतिथि व्याख्याता तथा निणा॔यक मण्डल के सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गये। काय॔क्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।