कानपुर 20 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज में एनएसएस इकाई के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्लॉगिंग ड्राइव चलाई गई जिसका प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता वर्मा के निर्देशन में हुआ सर्व प्रथम महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस स्वयंसेवकों ने घूम कर पॉलिथीन,प्लास्टिक के पैकेट व अनावश्यक घास,पत्तियों को एकत्रित कर विद्यालय में स्वच्छता का उदाहरण दिया इसके पश्चात विद्यालय से बड़े चौराहे और हुए शिवाले होते हुए प्लॉगिंग की और साथ ही युवा पीढ़ी को स्वच्छता का महत्त्व बताया और अन्त में विद्यालय परिसर में आ के इस का समापन हुआ।
कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता वर्मा ने अपनी एनएसएस इकाई के सह प्रमुख विलायत फातिमा तथा मोमिन अली ने अपनी टीम जिसमे रितेश,मेनका,हर्षिता,हर्ष,इशिका,रिया,फरीना दीया,प्राची,श्रेया,संध्या,कीर्तन,शुभी,विक्रम,दिव्या,सौम्या,सैयद,अहमद,हसीब,मानवी,अंजलि,गौरवी,मुस्कान,जरीन,सोनल,आयुषी के साथ मिल के कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया