Breaking News

कानपुर समाचार

कानपुर 14 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता
*अंधेरगर्दी : केंद्र सरकार के रोक और मोटे नॉन प्रैक्टिस भत्ते पाने के बावजूद CGHS के डॉक्टर रितेश चौधरी खुलेआम कर रहे हैं प्राइवेट प्रैक्टिस।*

*प्राइवेट प्रैक्टिस से कमाया है करोड़ो रूपये नही देते है सरकार को इनकम टैक्स,न ही इनको विभाग का डर है ना ही कानून या सजा का खौफ।*

*फिर इनको सरकार के द्वारा NPA और NPP रूप में मिलने वाला भत्ता किस लिए????*

*स्टिंग ऑपरेशन कर इंडिया न्यूज की टीम ने किया खुलासा CGHS के डॉ रितेश चैधरी ने किदवई नगर K ब्लॉक में बना रखी है अपनी प्राइवेट क्लीनिक, अंदर ही खोल रखा है प्राइवेट मेडिकल स्टोर और पैथालॉजी भी*

*खुफिया कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, 400 रुपये फीस लेकर प्राइवेट क्लीनिक में देख रहे हैं पेशेंट।*

*कानपुर के साकेत नगर स्थित केंद्रांचल कॉलोनी सीजीएचएस नौबस्ता में सीएमओ पद पर तैनात हैं *डॉ रितेश चौधरी*।

*इतना ही नहीं, *डॉ रितेश चौधरी प्राइवेट प्रैक्टिस में यूज करते हैं डॉ आर कुमार के नाम का लेटर पैड जो की पूरी तरह से है गैर कानूनी।*

*वही सीजीएचएस एचओडी डॉ किरन सिंह को भी नहीं अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी का एहसास।*

*सीजीएचएस एचओडी डॉ किरन सिंह से जब संवादाता ने इस पूरे मामले पर बयान और जवाब चाहा तो पहले टरकाया फिर दिया गैर जिम्मेदाराना जवाब। बोलीं “मेरा समय खराब मत करो…प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए मैंने सारे डॉक्टरों को नोटिस भेज दी है कि कोई भी प्राइवेट प्रैक्टिस ना करें।”*

*HOD डॉ किरन सिंह ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया बोली मैने खुद डॉ रितेश चौधरी को फ़ोन करके प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए मना किया है*

*सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही कानपुर में पोस्टिंग पाने वालीं सीजीएचएस एचओडी डॉ किरण सिंह खुद भी ढूंढ रहीं थीं प्राइवेट प्रैक्टिस की जगह..!!*
कल्याणपुर में एटीएम में चोरी करते वक्त चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद।

स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे बाहर से करने चोरी।

2 लोग फरार 2 को पब्लिक के लोगों ने पकड़ा।

थाना रायपुरवा अंतर्गत रीवा हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत परिजनों का डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

परिजन कर रहे हैं रीवा हॉस्पिटल के बाहर हंगामा पुलिस मौके पर.

संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली के पोल से लटका मिला युवक का शव।

जूते के फीते से लटका मिला यावक का शव।
मृतक की नही हो पाई पहचान।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता करने में जुटी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना कैंट थाना अंतर्गत मरे कम्पनी पुल के नीचे की घटना।

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को गड्ढों ने बताया अपना दर्द

सड़कों पर गड्ढों का हाल देख जिलाधिकारी ने नगर निगम, नमामि गंगे व जल निगम के अधिकारियों की लगाई क्लास

शासन के आदेश के बाद जिलाधिकारी, नगरआयुक्त, एसडीएम सिटी समेत अधिकारियों ने सड़कों का किया निरीक्षण

एक क्षेत्रीय ने जिलाघिकारी को रोजाना का दर्द बताया लेकिन मौजूद अधिकारी जिलाधिकारी को किया गुमराह

बड़े-बड़े गड्ढों से होकर गुजरा अधिकारियों का काफिला

जाजमऊ के सरैया, सिद्धनाथघाट, असरफाबाद, नई चुंगी, दुर्गा मंदिर, गौशाला पर धंसा हाईवे समेत कई क्षेत्रों की सड़कों का किया निरीक्षण