Breaking News

खेलों में रिक्त रह गये स्थानों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय चयन /ट्रायल्स आयोजित किये जाएंगे

कानपुर 23 सितम्बर, 2022(सू0वि0)*
उप निदेशक खेल, क्षेत्रीय खेल कार्यालय कानपुर ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में वर्ष 2022-23 में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु आयोजित किये गये केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों के अन्तिम चयन/ट्रायल्स उपरान्त प्राप्त मेरिट सूची के अनुसार खिलाड़ियों का प्रवेश आवसीय क्रीड़ा छात्रावासों में किये जाने के उपरान्त कुछ खेलों में रिक्त रह गये स्थानों के दृष्टिगत निम्न खेलों के राज्य स्तरीय चयन /ट्रायल्स दिनांक 29 व 30 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत टेबल टेनिस (बालिका वर्ग), बास्केटबाल (बालक/बालिका वर्ग), तीरन्दाजी (बालक/बालिका वर्ग), कबड्डी (बालिका वर्ग), बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग), जूडो (बालक वर्ग), तैराकी (बालिका वर्ग 12 वर्ष से कम), कुश्ती (बालक वर्ग) का आयोजन के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ व क्रिकेट (बालक वर्ग) का आयोजन चौक स्टेडियम, लखनऊ में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय चयन/ ट्रायल्स से पूर्व जिला एवं मण्डल स्तर पर चयन ट्रायल्स दिनांक 26 व 27 सितम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित किया जाना है। चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा तैराकी खेल में 12 वर्ष से कम होगी चाहिए। अभ्यर्थी को अपना जन्मतिथि प्रमाण पत्र मूल रूप में एवं प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। चयन/ ट्रायल्स हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप खेल विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइड से आवेदन पत्र की प्रति निकाल कर अथवा सम्बन्धित खेल कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे पूर्णरूप से भरकर उक्त ट्रायल्स हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर व्यक्गित रूप से उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है, जो मान्य होगा।