Breaking News

सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की 30 अगस्त, 2022 की बैठक अपरिहार्य कारणोंवश स्थगित

कानपुर नगर, दिनांक 30 अगस्त, 2022 (सू0वि0)
सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने सर्वसम्बन्धित को सूचित किया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की दिनांक 30 अगस्त, 2022 को निर्धारित बैठक अपरिहार्य कारणोंवश स्थगित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अब उक्त बैठक दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को सायं 06ः00 बजे से आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर के शिविर कार्यालय छः बंगलिया आर्यनगर, कानपुर नगर में निर्धारित की गयी है। उक्त बैठक में मुख्य रूप से सी.एन.जी. ईधन से प्राइवेट बस मार्गों पर स्टेज कैरेज परमिट दिये जाने के सम्बन्ध में विचार, कॉमन कैरियर पंजीयन पर विचार, कॉमन कैरियर पंजीयन प्रमाण पत्र में संशोधन पर विचार, सी.एन.जी./एल.पी.जी. किट रिट्रोफिटमेन्ट सेंटर की मान्यता अवधि तीन वर्षों तक वैध किये जाने तक अनुमोदन, कानपुर महानगर बस सेवा के मार्गाें पर 22 से 35 सीट्स के स्थान पर 42 सीट्स तक किये जाने पर विचार, स्थायी स्टेज कैरेज, नगर बस एवं निजी सेवायान परमिट नवीनीकरण आवेदन पत्र छः माह से अधिक विलम्ब के प्रकरणों पर विचार, मार्ग किशनी-अयाना वाया फफूंद को फफूंद से रेलवे स्टेशन तक जोड़ने पर विचार, डीजल टैम्पो/टैक्सी के स्थान पर सी.एन.जी. से प्रतिस्थापन किये जाने पर विचार, राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा लिये गये निर्णयों का अवलोकन, घाटमपुर व शिवराजपुर में सी.एन.जी. टेम्पो/आटो-रिक्शा परमिट जारी करने के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन पर विचार एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विविध मामलों पर प्राधिकरण द्वारा विचार किया जाना प्रस्तावित है। सर्वसम्बन्धित बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।