कानपुर नगर, दिनांक 30 अगस्त, 2022 (सू0वि0) युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 29 अगस्त, 2022 से कानपुर नगर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय एवं हरकोर्ट बट्लर प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के 08 जोन से कुल 307 प्रतिभागियों द्वारा कुल 18 विधाओं जिसके लोकनृत्य, लोकगीत, कथक, भरतनाट्यम्, ओडिशि, तबला, बांसुरी आदि शामिल है में प्रतिभाग किया जा रहा है।
आज कार्यक्रम के द्वितीय दिवस को भरतनाट्यम्, क़ुचीपुडी, ओडिशि एवं मणिपुरी नृत्य का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैलाश भवन सभागार में किया गया। भरतनाट्यम् नृत्य में बरेली जोन से अनन्या तिवारी, कानपुर जोन से जान्हवी तिवारी, लखनऊ जोन से शिवम् अवस्थी, मेरठ जोन से अपर्णा, प्रयागराज जोन से रिद्धि परासर एवं वाराणसी जोन से शिवांशी वर्मा नें प्रतिभाग किया। कुचीपुडी नृत्य में आगरा जोन से ख़ुशी जैन व वाराणसी जोन से अनु कुमारी में प्रतिभाग किया। ओडीसी नृत्य में आगरा जोन से गौरांगी शर्मा, कानपुर जोन से अंतर अग्रवाल, प्रयागराज जोन से राधिका श्रीवास्तव व वाराणसी जोन से तोशिका चक्रवर्ती नें प्रतिभाग किया। वही एकांकी प्रतियोगिता जो एच0बी0टी0यू0 आडीटोरीयम में आयोजित हुई में सभी 08 जोन की टीमों नें अपनी प्रस्तुति दी। सितार, गिटार, वीणा, हारमोनियम लाइट एवं मृदंगम की प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री सभागार में किया गया। सितार में कानपुर जोन की स्वाति पांडेय, प्रयागराज जोन से वृंदा अग्नि व वाराणसी जोन से रंजित चटर्जी ने प्रतिभाग किया। गिटार में गोरखपुर जोन से श्री आलोक कुमार, कानपुर जोन से आध्यात्म त्रिवेदी, प्रयागराज जोन से सूरज गौड़ व वाराणसी जोन से शमी प्रजापति नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के विशेष सचिव श्री आनंद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार एचबीटीआई, निदेशक सी0एस0ए0, उपनिदेशक श्री सी0पी0 सिंह, अजय कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी कानपुर नगर श्रीमती आरती जायसवाल सहित विभिन्न जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे। सभी विधाओं के विजयी प्रतिभागीयों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण कल दिनांक 31 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैलाश भवन सभागार में आयोजित होने वाले समापन समारोह में परिणामों की घोषणा के उपरान्त किया जायेगा।