कानपुर 16 अगस्त देश 75 वीं वर्षगांठ और 76 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय एसएन सेन बीवी पीजी कॉलेज में प्राचार्या डॉ सुमन के नेतृत्व में महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी महोदय अनुराज जैन उपस्थित रहे,उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन अंग्रेजो ने हम पर दो सौ वर्ष शासन किया, वहां तक पहुंचने में हमें केवल पच्हत्तर वर्ष ही लगे,। एनसीसी एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स की छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने भी इसमें प्रतिभागी किया।विश्व विधालय मे योग प्रतियोगिता प्रदर्शन मे प्रथम स्थान प्राप्त भूमि ने योग का अद्भुत प्रदर्शन किया। डॉ निशि ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढा,सचालन डा प्रीति पांडेय ने किया।डाचित्रा सिंहतोमर,डा रचना, कैप्टन ममता, डा प्रीति सिंह डा मीनाक्षी सहित समस्त शिक्षिका बहनों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कर्मचारी बंधुओं ने भी यथासंभव योगदान दिया। यह तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है ऐसे ही लहराता रहे जय हिंद, जय भारत