Breaking News

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल एवं क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय हेतु रोजगार मेले का आयोजन

कानपुर 9 जुलाई, भारतीय स्वरूप संवाददाता,  कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल एवं क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक छात्र छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० आर०के० द्विवेदी निदेशक सी. डी. सी. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, डॉ० आशुतोष सक्सेना समन्वयक सी.जी.पी.सी. काइस्ट चर्च कॉलेज, डॉ० प्रभात द्विवेदी, विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल, डॉ० सबीना बोदरा उपप्राचार्या क्राइस्ट चर्च कालेज, डॉ० प्रशान्त त्रिवेदी सहायक प्रभारी प्लेसमेंट सेल, श्री सौरभ गुप्ता ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी, श्री अभिषेक मिश्रा, सी.जी. पी. सी. टीम काइस्ट चर्च के सदस्य डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ. आरिफ खान, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. हिमान्शु दीक्षित आदि द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० आर०के० द्विवेदी निदेशक सी.डी.सी. ने सभी छात्रों को प्लेसमेन्ट के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के विषय में भी बताया।

डॉ० सबीना बोदरा उपप्राचार्या काइस्ट चर्च कालेज में छात्रों को अपने स्किल्स विकसित करने को कहा, डॉ० आशुतोष सक्सेना समन्वयक सी जी.पी.सी. ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की प्लेसमेन्ट टीम का आभार व्यक्त कर छात्रों को रोजगार मेले में सहभाग करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया। जॉब फेयर में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार दिये जिनमें साक्षात्कार उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा वीक ग्लोबल, डिजिटल पहचान, जस्ट डायल एवं लोहिया कार्पोरेशन में इन्टर्न हेतु लगभग छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर 15 से 3 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयनित एवं अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया।

इस अवसर पर डॉ० आशुतोष सक्सेना समन्वयक सी.जी.पी.सी काइस्ट चर्च, डॉ० प्रभात द्विवेदी प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल, डॉ. हिमान्शु दीक्षित सी.जी.पी.सी. विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के सहायक प्रभारी डॉ० प्रशान्त त्रिवेदी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी सौरभ गुप्ता ने सभी कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया, उन्होनें बताया कि माननीय कुलपति महोदय के निर्देशानुसार आगामी माहों में विभिन्न महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यिालय में छात्र- छात्राओं हेतु समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन होता रहेंगे। रोजगार सम्बन्धी सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट प्लेसमेन्ट सेल की वेबसाइट, कॉलेज लॉगिन एवं प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। विश्वविद्यालय सभी प्रोफेशनल टेक्निकल व नॉनटेक्निकल छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। रोजगार मेले में मुख्य रूप से अख्तर, मानसी, मुकेश कुमार ने जॉब फेयर का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया एवं जॉब फेयर के सफल आयोजन पर प्लेसमेन्ट प्रभारी डॉ० प्रभात द्विवेदी जी ने पूरी प्लेसमेन्ट टीम को बधाई दी व सभी को प्रोत्साहित किया।