सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीतरगांव के चिकित्सा अधीक्षक एवं आशा बहू की बातचीत का आडियो वायरल हुआ जिसमे डिलीवरी कराने के नाम पर उत्कोच मांगने संबंधी आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त वायरल आडियों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा प्रकरण की जांच हेतु उप जिलाधिकारी, नर्वल एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया। समिति द्वारा प्रकरण की जांच की आख्या उपलब्ध करायी गयी, जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा डा0 अजय मौर्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति की गयी है एवं संबंधित आशा बहू के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉक्टर अजय मौर्य को एम आई सी भीतरगांव के पद से हटाते हुए डॉक्टर एम0पी0 तिवारी को एमओआईसी भीतरगांव के रूप में तैनात किया गया है।