Breaking News

एम्‍ब्रेन ने भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ “वाइज़ रोम स्मार्टवॉच” लॉन्च की

मुंबई, 21 जून 2022 : भारत में मोबाइल एक्सेसरीज के सबसे बड़े घरेलू ब्रैंड, एम्‍ब्रेन ने “वाइज़ रोम” के
लॉन्‍च के साथ अपनी वाइज़ स्मार्टवॉच सीरीज के पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। सर्कलुर यूआई के
साथ स्‍लीक और ट्रेंडी डिजाइन की वाइज़ रोम स्मार्टवॉच एक वियरेबल है, जो यूजर को नियमित घड़ी की
अपेक्षा ज्यादा काम करने की इजाजत देती है। वाइज़ रोम यूजर्स की जरूरत के लिए सभी कुछ ऑफर करती
है। यह वॉच ब्लूटुथ कॉलिंग से सहज रूप में ही कनेक्ट होती है। इसमें 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड फेस में
यूजर्स अपना पसंदीदा फेस सिलेक्ट कर सकता है। इससे यूजर्स वॉच को अपने स्टाइल के अनुकूल बना
सकता है। इस वॉच में लोगों का और ज्यादा मनोरंजन करने के लिए इन-बिल्ट गेम्स दिए गए हैं। युवाओं को
ध्यान में रखकर बनाई गई यह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर 1799 रुपये में उपलब्ध है और 365 दिनों की
वॉरंटी के साथ आती है। वाइज़ रोम स्मार्टवॉच 3 अलग-अलग रंगों- जेड ब्लैक, स्टोन ग्रे और फर्न ग्रीन में उपलब्ध है। वाइज़ रोम को
1.28 इंच के सर्कुलर ल्यूसिड डिस्प्ले™ और हाई क्वॉलिटी के स्‍क्रैच-प्रूफ 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ
डिजाइन किया गया है। स्क्रीन को 450 निट्स की चमक के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे इस घड़ी
को आप सूरज की तेज रोशनी में भी आसानी से देख सकते हैं। यह थियेटर मोड को भी सपोर्ट करती है,
जिससे चमक कम हो जाती है। वाइब्रेशन की रफ्तार धीमी हो जाती है, और आप रोजाना होने वाली
वर्चुअल मीटिंग्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इसके साथ स्मार्ट फोन एक शानदार कारीगरी से सजे
डिजाइन और हल्के वजन का वायदा करती है, जो नौजवानों की लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाती है।
इस बेहद स्टाइलिश स्मार्टवॉच को अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल के अनुकूल बनाने के कई विकल्प शामिलहैं, जिसमें से यूजर को अपने मूड के अनुसार वॉच फेस बदलने की इजाजत मिलती है। यह स्मार्टवॉच यूजर्स
को नया अहसास कराती है। वह इसमें चाहे तो अपना अनोखा वॉलपेपर पसंद कर या 100 से ज्यादा
क्लाउड बेस्ड फेस में अपनी पसंद का वॉच फेस चुनकर इस वॉच को अपने स्टाइल के मुताबिक बना सकते हैं
। यह स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ है। इस पर पानी के छींटों या पसीने का कोई असर नहीं पड़ता। यह आईपी 68 के
मानकों के अनुकूल है, जो इसे रोजाना इस्तेमाल के लिहाज से परफेक्ट बनाते हैं।
वाइज़ रोम आधुनिक हेल्थ और वेलनेस सेंसर्स और फीचर्स से लैस है, जो हार्ट रेट, ब्‍लड प्रेशर, एसपीओ2
की गणना के साथ मासिक धर्म के दिनों का हिसाब रखती है। इसके अलावा यह यूजर्स की नींद की गुणवत्ता
की भी निगरानी करती है। स्मार्टवॉच जिन दूसरे फीचर्स को सपोर्ट करती है, उनमें खाली बैठने का
रिमाइंडर देना, मौसम का पूर्वानुमान लगाना और महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी रखना जैसे फीचर्स
शामिल है। इसमें हाई एआर अलर्ट और सांस लेने का प्रशिक्षण जैसे फीचर्स भी हैं। स्मार्टवॉच में 60 से
ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जिससे यूजर्स को अपनी रोजाना की फिटनेस और ट्रेनिंग रूटीन से जुड़े विस्तृत
आंकड़े हासिल करने की इजाजत मिलती है। यह ब्रांड डा फिट ऐप के साथ यूजर को शानदार अनुभव देता है। यह फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के अनुकूल है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच गूगल फिट और
ऐप्‍पल हेल्थ के लिए भी फिट है, जिससे यूजर्स को पूरी तरह से बेमिसाल अनुभव मिलता है।
यह स्मार्टवॉच चार्ज होने में दो घंटे तक का समय लगता है। वाइज़ रोम स्मार्टवॉच की बैटरी लगातार
इस्तेमाल करने पर 10 दिन तक चल सकती है। चाहे स्मार्टवॉच से आपकी गतिविधियों की निगरानी करनी
हो या आपकी नींद की क्वॉलिटी परखनी हो, स्मार्टवॉच अपनी विशाल 260 एमएएच की बैटरी के साथ यह
सभी काम बेहद आसानी से कर सकती है। यह डिवाइस सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इससे इस
स्मार्टवॉच को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने पर केवल 2 घंटे का समय लगता है। यह स्मार्टवॉच
इनबिल्ट माइक के साथ आती है। यूजर्स को शानदार और सहज अनुभव कराने के लिए यह ब्लूटूथ कॉलिंग
को सपोर्ट करती है। कनेक्टिवटी के मोर्चे पर वाइज़ रोम स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर्स के साथ मिलती है,
जिससे आप इनकमिंग कॉल, टेक्‍स्‍ट मैसेज और कई अन्य चीजों से अपडेट रह सकते हैं। वास्तविक रूप से
यह नेक्सट जनरेशन का अनुभव कराने के लिए वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है।
एम्‍ब्रेन के निदेशक सचिन रेल्हन ने कहा, “वाइज़ रोम हमारे स्मार्ट वियरेबल्स की वाइज़ सीरीज में एक
आदर्श संकलन है। यह आजकल के नौजवानों की जरूरतों की कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरता है। यह
आधुनिक, आसानी से दिशाओं का पता लगाने में सक्षम सुपर स्टाइलिश और टिकाऊ स्मार्टवॉच है, जो नए-
नए फीचर्स से लैस प्रीमियम क्वॉलिटी की है और उपभोक्ताओं को उनके खर्च किए गए पैसे का पूरा मूल्य
अदा करती है।”
सबसे आखिरी में, स्मार्टवॉच में फीचर्स सै लैस टैग को एक लेवल ऊपर उठाया गया है। वाइज़ रोम
अनलिमिटेड मनोरंजन और प्रॉडक्टिविटी के तमाम विकल्प पेश करती है, जिसमें अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल,
रिमोट कैमरा शटर, फ्लैशलाइट, फाइंड फोन, स्टॉपवॉच फीचर्स और दो इनबिल्ट गेम्स शामिल हैं। यह
फीचर्स हमेशा आपका मनोरंजन करते रहेंगे।
एम्ब्रेन इंडिया के विषय में:
एम्ब्रेन इंडिया 2012 से ही तकनीक में अग्रणी रही है। तकनीक में अग्रणी एम्ब्रेन ने एक व्यापक नेटवर्क के
माध्यम से देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है। इसके देशव्यापी नेटवर्क में 330 से अधिक सर्विस
टच प्वाइंट्स शामिल हैं। किफायती कीमतों में खूबसूरती से डिजाइन किये गये उत्पाद एम्ब्रेन को अपनी कई
उत्पाद श्रेणियों में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी का आनंद उठाने में मदद करते हैं। देश भर में 330 से अधिक
सर्विस सेंटर्स और ऑनलाइन कंज्यूमर सपोर्ट आधारभूत संरचना, बाधारहित सर्विस सपोर्ट और उपभोक्ता
संतुष्टि के माध्यम से एम्ब्रेन के अस्तित्व के मूल को सुदृढ़ बनाया जाता है। एम्ब्रेन के उत्पादों की बिक्री सभी
अग्रणी ऑनलाइन मंचों जैसे कि होमशॉप 18, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेज़न, इंडियाटाइम्स, शॉप क्लूज व
अन्य पर की जाती है। इसके साथ ही रिलायंस डिजिटल, मेट्रो, डिजिटल एक्सप्रेस, बेस्ट प्राइस और अन्य
रीटेल स्टोर्स पर भी ये उपलब्ध हैं।
वेबसाइट – https://ambraneindia.com/
मीडिया संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :
हस्‍ती भद्रा | साइनैप्‍स पीआर
91522 02289