Breaking News

एस. एन. सेन बी. वी. पी.जी. कॉलेज की कोदोम्बिनी देवी एन. एस. एस. इकाई तथा ‘आरोग्य भारती’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित

कानपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, विगत दिवस एस. एन. सेन बी. वी. पी.जी. कॉलेज, कानपुर के कोदोम्बिनी देवी एन. एस. एस. इकाई तथा ‘आरोग्य भारती’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या डॉ. निशा अग्रवाल,मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा उर्सला हॉस्पिटल की पूर्व निदेशक डॉ. मधु लाल, एन. एस. एस. इंचार्ज डॉ. चित्रा सिंह तोमर तथा आरोग्य भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. सुनील भारती, प्रांत सचिव डॉ. अनोखेलाल पाठक तथा सदस्या डॉ. पूनम वाजपेयी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।
अतिथियों के स्वागत के पश्चात आरोग्य भारती के प्रांत सचिव डॉ. अनोखेलाल ने धन्वन्तरि मंत्र के साथ कार्यक्रम का औपचारिक आरम्भ किया। इसके पश्चात डी. ए. वी. कॉलेज में योग प्रशिक्षक तथा आरोग्य भारती की सदस्या डॉ. पूनम वाजपेयी ने छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को योग की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास तथा प्राणायाम कराया। छात्राओं को वृक्ष आसन, त्रिकोन आसन, वज्रासन, मंडूक आसन,वक्र आसन,मकरासन, पवनमुक्तासन, सेतुबंध आसन, मर्कट आसन, कपालभाती, अनुलोम विलोम,भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. मधु लाल ने स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अगली श्रृंखला में आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुनील भारती ने अपनी संस्था ‘आरोग्य भारती’ के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के विषय में बताया तथा छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।
प्राचार्या डॉ. निशा अग्रवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
आरोग्य भारती के सदस्य आशीष वाजपई ने रोग निवारण के लिए ‘रेकी’ विधा के विषय में बताया। अंत में आरोग्य भारती के प्रांत सचिव डॉ. अनोखेलाल पाठक ने ‘शांति मंत्र’ के साथ कार्यशाला का औपचारिक समापन किया ।