कानपुर दिनांक 21 अप्रैल (सू0वि0) प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नेपाल सिंह ने बताया है कि आज जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के चिन्हित हाई रिस्क एरिया में वेक्टर घनत्व का आंकलन करने हेतु कार्यवाही कराई गयी, जिसके अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्र के हाई रिस्क एरिया के ब्लाक चौबेपुर के ग्राम भवानीपुर में स्वास्थ्य विभाग की 05 टीमों द्वारा सघन भ्रमण किया गया। जिसमें गाँव के 90 घरों में भ्रमण के दौरान 02 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा नगरीय क्षेत्र के चिन्हित हाई रिस्क एरिया में वेक्टर घनत्व का आंकलन करने हेतु कार्यवाही कराई गयी, जिसमें 20 हाई रिस्क मोहल्लों (चटाई मोहाल, सूटरगंज, नवाबगंज, कलेक्टर गंज, जेके कॉलोनी, अंबेडकरनगर काकादेव, चीना पार्क, दलेल पुरवा, सी0 ब्लाक गोविन्द नगर, एनएलसी बाबू पुरवा, गडियाना, चाणक्यपुरी, बेकनगंज, गडियाना, पुरानी बस्ती काकादेव, सुंदर नगर पनकी, डिकल कॉलेज डॉक्टर आवास, कच्ची मडैया हर्षनगर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी शास्त्री नगर, बर्रा विश्व बैंक बी ब्लॉक, मनोहर विहार, योगेन्द्र विहार) के 2006 घरों में भ्रमण कर मच्छरों के प्रजनन वाले स्थान देखे गए जिसमें 03 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए जिसको खाली कराकर नष्ट कराया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक जनपद के कुल 29963 घरों का भ्रमण एंटोमोलॉजीकल सर्वे किया गया जिसमें 92 घरों में मच्छरों के लार्वा पाया गया जिनको खाली कराकर नष्ट भी कराया गया।
उन्होंने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक बिल्हौर एवं ककवन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें संचारी रोग/वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित स्टाल लगा कर जनमानस को जागरूक किया गया।
सहयोगी विभाग ग्राम विकास/ग्राम पंचायत, नगर निगम व नगर पालिकाओं द्वारा नालियों की साफ सफाई तथा फागिंग करायी जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पलकों का संवेदीकरण कराया जा रहा है। कृषि रक्षा विभाग द्वारा चूहा,छडूंदर से बचाव हेतु किसानों का संवेदीकरण कराया जा रहा है।