कानपुर 28 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, इंडियन मारबल कानपुर द्वारा किशनगढ़ स्थित तृप्ति मारबल से मारबल एवं ग्रेनाइट क्रय कर गाड़ी संख्या आरजे 14 जीजे 6368 द्वारा माल का आयात किया जा रहा था दिनांक 27 अगस्त की मध्य रात्रि में सचल दल इकाई संख्या 9 *अधिकारीगण श्री आलोक रंजन एवं श्री प्रमोद कुमार पांडे* अपने सहयोगियों के साथ गस्त करोरा टोल नाके पर कर रहे थे इसी बीच खड़ी गाड़ी जिसमें ड्राइवर व क्लीनर सो रहे थे को इन्होंने अपने कब्जे में लेकर जयपुर हाउस को रवाना करा दिया एवं *ड्राइवर का फोन एवं कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया* प्रार्थी इंडियन मार्बल को जब अगले दिन पता चला तो मारबल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता व महामंत्री हिमांशु पालके साथ जब आगरा स्थित जयपुर हाउस पहुंचा वहां पर श्री आलोक रंजन जी से मुलाकात ना हो सकी फोन से बात करने के पश्चात भी श्री प्रमोद पांडे जी उपलब्ध ना हुए प्रमोद पांडे जी के स्थान पर अपने *आप को कार्यालय लिपिक बताने वाले सुनील कुमार फाइल का मौका मुआयना* कर फाइल में कमियां बता रहे थे सत्यता यह है कि *सुनील कुमार वर्तमान में खंड 9 में कार्यरत हैं इनका सचल दल से कोई लेना देना नहीं है* शुद्ध भाषा में यह कारीगरी कर अधिकारियों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं इन अधिकारी *महोदय के अनुसार सुनील कुमार इनसे बड़े अधिकारी एवं ज्यादा जानकार हैं* ऐसा वस्तु स्थिति को देखकर प्रतीत हुआ
एवं व्यापारी द्वारा घोषित नाप को अस्वीकार करते हुए अपनी अनुमानित आकलन को जबरन मनवा कर नाहक अर्थदंड वसूलने का प्रयास कर रहे हैं ऐसा न मानने पर सुनील कुमार की सहायता से बीच का रास्ता को सार्थक करने के लिए दवाब भी बना सकते हैं, हिमांशु पाल ने कहा कि सारी वस्तुस्थिति का अवलोकन किसी अन्य जिले के उच्च अधिकारी से कराकर सत्यता की जांच कराने एवं वाहन उपरोक्त को तत्काल विना किसी अर्थदंड के रिलीज कराने एवं लिपिक सुनील कुमार पर कठोर विभागीय कार्यवाही करा कर न्याय दिलाने में मदद करें सुनील कुमार द्वारा एक व्हाट्साप क्लिप जारी की गई जिसमें कि उन्होंने स्वीकार किया कि वह सचल दल इकाई 9 में कार्यरत नही है एवं सहयोग करते हैं।