कानपुर 13 अगस्त, एस एन सेन बालिका विध्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एन एस एस सेल के द्वारा catch the rain ,when it falls where it falls के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रो द्वारा पोस्टर और स्लाइड के माध्यम से जल संचयन के महत्व पर प्रकाश डाल गया साथ ही छात्रों ने भाषण के माध्यम से जल संचयन की उपादेयता पर भी प्रकाश डाला गया
इससे पूर्व प्राचार्या ड़ा निशा अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा की जल ही जीवन है उनोने जल संसाधन की जानकारी देते हुये जल संचयन के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही जल संचयन की उपादेयता के प्रति जागरुक होने के लिये छात्रों को प्रेरित किया
इकाई की इंचार्ज ड़ा चित्रा सिंह तोमर ने महाविद्यालय की प्राचार्या का स्वागत किया तथा n s s की छात्राओ द्वारा उक्त विषय पर बनए गये पोस्टर एवं स्लाइड्स से अवगत कराया।