क्राईस्ट चर्च कॉलेज में आज एक व्याख्यान श्रृंखला “केमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ -4 “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रार्थना द्वारा डॉ ए के नैथेनियल ने की। क्राईस्ट चर्च कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल ने छात्रों को आज की श्रृंखला की अहमियत से अवगत कराया। इस श्रृंखला के अतिथि वक्ता रहे, एसोसिएट प्रो० डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ अग्रीकल्चर & टेक्नोलॉजी, पंत नगर डॉ जय प्रकाश पंवार। प्रो० पंवार ने कीटनाशको की कार्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए कीटनाशक के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। परिचय का कार्यभार संभालते ही डॉ आनंदिता ने प्रश्नोत्तर में 30-40 मिनट का दौर तय कराया। तत्पश्चात छात्रों ने 5 मिनट का नाटक प्रस्तुत किया। इस श्रृंखला में डॉ श्रद्धा सिन्हा, ए सी टी वाइस प्रेसिडेंट नॉर्थ ज़ोन, श्रृंखला को महत्वपूर्ण बताया तथा क्राईस्ट चर्च कालेज के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम की समन्वयक रहीं डॉ ज्योत्सना लाल पॉल। इस श्रृंखला का संचालन डॉ श्वेता चंद्रा द्वारा किया गया। अंत में रिपोर्ट
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की सयोजिका डॉ मीत कमल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में दीपेंद्र सोनी, वेदांत मिश्रा, अनुष्का पॉल, देवांश त्रिपाठी स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों ने नाटक के माध्यम से प्रतिभाग लिया, इस श्रृंखला में 100 छात्रों ने प्रतिभाग लिया।