Breaking News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रह्मानंद कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 27 जनवरी, 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रह्मानंद कॉलेज, कानपुर की संस्कृति समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्कृति समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना पांडेय के संरक्षण में समवयक डॉ. मधु सहगल के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. कु. ममता, मोहिनी एवं आदर्श द्वारा एकल गीत तथा अमन एवं मोहिनी द्वारा प्रस्तुत. युगल गीत ने सबको आनंदित किया. उदिता, वनशिंका, ज्योति, अंशिका, वैष्णवी ने देश भक्ति के गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा अपर्णा एवं उर्वशी ने किया. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विवेक द्विवेदी ने ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीपप्ज्वलन से किया. समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए अवगत कराया कि प्रसार क्रिया कलाप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में NSS प्रभारी डॉ. ए. सी. पांडेय के नेतृत्व में NSS के वॉलंटियर की सहायता से विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा संकलित अन्न, दाल, चावल, दैनिक उपभोग की वस्तुओं को अनाथ, दिवयांग वृद्ध जनों हेतु वृद्धाश्रम को उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अरुण अग्निहोत्री, डॉ. अरविंद पाण्डेय, डॉ. नवनीत मिश्रा, डॉ. अमित कुमार डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ. स्तुति शुक्ला आदि उपस्थित रहे.