Breaking News

ब्रज इन्द्रा अभिव्यक्ति मंच के तत्वधान् में पुस्तको का विमोचन्

कानपुर 24 जनवरी ब्रज इन्द्रा अभिव्यक्ति के तत्वाधान में एच ब्लाक किदवई नगर में प्रमिला पान्डेय जी की दो पुस्तकों का प्रथम उपन्यास छांहो चाहति छांह एवं द्वितीय कृति काव्य संग्रह गीत “जो हम गा न सके”का लोकार्पण हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबेदार वाई के सिंह मुख्य प्रवक्ता डा0 नारायणी सिंह बीज वक्ता डा0 प्रदीप अवस्थी जी डा0 विनोद त्रिपाठी जी की अध्यक्षता एव॔ डा0 राजीव मिश्र जी का संयोजन रहा ।
कार्यक्रम में उपस्थित कवि कवयित्रियों की संख्या 72
रही। मुख्य रुप से वरिष्ठ कवि अजीत राठौर राज किशोर पान्डेय बिष्णुकान्त पान्डेय राज भाई गौरव भाई युवा व्यंगकार हेमंत व्यंगकार आ0कमलेश द्वि वेदी सुरेश राज हंस रमेश आनंद सीकर जी धीरज चंदन मनीष मीत अलका जी अनीता जी सीतल बाजपेई सुषुमा सिंह नीरू जी कमलेश शुक्ला संध्या शुक्ला आदरणीय कुसुम जी ललिता जी साधना सचान आराधना शुक्ला आदि कवि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मीडिया के सभी छायाकार पत्रकार उपस्थित रहे। स्वल्पाहार ग्रहण कर सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। संचालन पर ही कार्यक्रम की गरिमा होती है । ओम प्रकाश पाठक जी ने सकुशल संचालन किया। सभी मंचासीन साहित्कारों को अंग वस्त्र सरस्वती का चित्र मेमोन्टो स्वरूप भेंट कर माल्यार्पण किया गया