Breaking News

शोध प्रविधियों पर प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्याल लखनऊ में व्याख्यान का पांचवा दिन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभागके अंतर्गत आयोजित होने 6 दिवसीय शोध प्रविधियों पर ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम के पांचवे दिन प्रो.मानवेन्द्र प्रताप सिंह,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ,दीनदयाल उपाध्याय,गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ.अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी जुड़े हुए है। प्रो.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने व्याख्यान में युवाओं के मध्य शोधकार्य में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रतिभागियों के सवालों का जवाब बहुत ही सहज रूप से दिया गया।उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु शोध कार्यों को बढ़ावा देना होगा।कार्यक्रम के अंत मे डॉ नेहा जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोविड 19 के प्रभाव में शिक्षा संस्थान बंद है ऐसे में लर्निंग ऑनलाइन कार्यक्रम छात्रहितों को पूर्ण करने का कारगर माध्यम है।आज ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है।