Breaking News

शोध प्रविधियों पर तीसरे दिन प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्याल लखनऊ में व्याख्यान आयोजित

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में आयोजित शोध प्रविधियों पर आधारित 6 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला क्रम में प्रो. श्वेता प्रसाद समाजशास्त्र विभाग ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से उपस्थित रही।कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ प्रीतिप्रभात के स्वागत उदबोधन से हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ नेहा जैन ने कार्यक्रम की विषयवस्तु ‘नारीवादी अनुसंधान ‘ से अवतग कराते हुए महिलाओं की समाज में स्थिति परिवर्तन हेतु ऐसे शोधकार्यों की आवश्यकता पर विचार रखें। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.श्वेता प्रसाद जी ने अपने विस्तृत व्याख्यान में नारीवादी अनुसंधान के प्रकार, प्रविधियों ,विशेषतः नारीवादी शोध में गुणात्मक प्रविधि को सही मानते हुए नारीवादी चिंतन के इस तथ्य को रखा कि नारीवादी शोध में ” नंबर आर नॉट इम्पोर्टटेंट, मीनिंग्स आर इम्पोर्टटेंट”। इस व्याख्यान में प्रतिभागियों द्वारा शोधकार्य से संबंधित प्रश्नों को डॉ तमन्ना एवम डॉ नेहा जैन ने प्रो.श्वेता प्रसाद के समक्ष रखे जिनका उत्तर भी बहुत ही सहज और सरल ढंग से मुख्यवक्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ निशि मिश्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से सम्मिलित प्रतिभागी ज़ूम और यू ट्यूब लाइव प्रसारण से लाभान्वित हो रहे है।