Breaking News

प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में प्रविधियों पर आधारित व्याख्यान का आयोजन

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,लखनऊ की समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में आयोजित 6 दिवसीय ,शोध प्रविधियों पर आधारित ऑनलाइन व्याख्यान के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप प्रो.आशीष सक्सेना ,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, इलहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहे।प्रो.आशीष सक्सेना जी ने एथनोग्राफी के माध्यम से अनुसंधान कार्यों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।जूम और यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है।कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ अखिलेश कुमार जी ने सभी का स्वागत किया। डॉ नेहा जैन ने व्याख्यान की विषयवस्तु से अवगत कराते हुए बताया कि प्रतिदिन अलग अलग प्रखर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान चलेंगे।कार्यक्रम में प्राचार्य महोदया ने एथनोबोटनी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।अंत में शोधर्थियों के प्रश्नों का समाधान भी प्रस्तुत किया गया। डॉ अमितेन्त्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम मे समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।