भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 07 मार्च, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शाखा-निकाय की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड आदि शामिल हैं ।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोक्लीयर प्लांट सर्जरी के सम्बंध में जनपद में इस सर्जरी को प्रारंभ करने के लिए अभियान चलाते हुए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उर्सला, हैलेट कांशीराम, और डफरिन अस्पतालों में इसे प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नवजात बच्चों का कोक्लीयर प्लांट जांच के सम्बंध में नवजात बच्चों के अभिभावकों को जन्म के समय ही जागरूक करने की आवश्यकता बताई गई ताकि समय से बच्चे की कोक्लीयर प्लांट जांच सुनिश्चित हो सके।
सप्लाई चेन की समस्या के सम्बंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए कि पिछले तीन महीनों से अर्बन हेल्थ सेंटर की सप्लाई चेन क्यों टूटी हुई है, जिसकी वजह से लक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा यू/वी0एच0एस0एन0डी0 की जांच में जनपद की कम प्रगति पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू बी सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
वहीं, प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करे और इस प्रकार की प्रैक्टिस करने वालों की समिति के सदस्यों द्वारा द्वारा सूचना उपलब्ध कराई जाए।
घर-घर बीमार बच्चों का सर्वे संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, जिन ब्लॉकों में लगातार तीन महीने तक घर-घर बीमार बच्चों के सर्वे की प्रगति खराब रहेगी, उनके उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगीl
जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण में कमी पर नाराजगी नाराजगी व्यक्त की गई कि कानपुर नगर में 9003 बच्चों और घाटमपुर में 1213 बच्चों को Penta One इंजेक्शन की डोज नहीं लगाई गई है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और अगले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्टोर प्रभारी ने अवगत कराया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश प्राप्त न होने के कारण आवश्यक सामग्री खरीदी नहीं जा सकी जिसके कारण जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह समिति स्वास्थ्य कार्यों के बेहतर संचालन और जनहित में ठोस कदम उठाए जिससे आम जनमानस को बेहतर सुविधाए प्राप्त हो सके, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह ज्ञात हुआ कि उर्सला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में 41 कर्मचारी /डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है जिसके जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त डाक्टरों के उपयोगिता के संबंध में उचित जानकारी न दिए जाने के कारण अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 राजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएमएस, उर्सुला की संयुक्त जांच कमेटी बनाकर उनकी उपयोगिता की जांच करने के निर्देश दिएl