भारतीय स्वरूप संवाद सूत्र विकास बाजपेई(कानपुर) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भारत को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हर एक संभव प्रयास कर रहे हैं,इसके लिए योगी सरकार भी एक अच्छी खासी रकम खर्च करके उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाने का हर एक संभव प्रयास कर रही है, जिस प्रयास में योगी सरकार को काफी हद तक सफलता भी मिलती नजर आ रही है लेकिन क्षेत्र पनकी के वार्ड 50 में योगी सरकार के स्वच्छ मिशन संबंधित सभी नियम फेल हो रहे हैं,यहां पर ठेकेदार सफाई का टेंडर तो ले रहा है,लेकिन ठेकेदार सफाई के स्थान पर क्षेत्र में और भी अधिक गंदगी फैला रहा है,आलम यह है कि अब लोगों का अपने घर के बाहर खड़े रहना भी मुश्किल हो गया है,ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चैंबर सफाई का कार्य हुए, अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ…कि चैंबर फिर से भरकर घरों के बाहर बहने लगे!
वार्ड 50 में बिना सफाई यंत्रों के सफाई का कार्य चल रहा है,यहां पर चैंबर की सफाई कर रहे लोग चैंबर से निकले मल को निकालकर नाली में ही बहा दे रहे हैं,जिस कारण आसपास के क्षेत्र में भयंकर बदबू फैल जा रही है,लोग घर से बाहर और घर के अंदर रहने में असहज महसूस कर रहे हैं, इतना ही नहीं यह बदबू कई लोगों का स्वास्थ्य भी बिगाड़ रही है,जिस कारण लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है!
यहां तय हुआ था कि वार्ड 50 अंतर्गत जहां-जहां चेंबर की समस्या है है वहां वहां पर चेंबर कि लाइन मिला दी जाएगी,और चैंबर को साफ कर दिया जाएगा!लेकिन यह बातें केवल कोरी कागज रह गई,यहां नालियों में सीवर का पानी बहा कर सफाई का कार्य तो किया गया,लेकिन सीवर की सफाई सही ढंग से नहीं की गई,और ना ही लाइनों को मिलाया गया,इसी का परिणाम रहा कि यहां सफाई हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि सीवर का पानी फिर से सड़कों पर आकर जनता के लिए मुसीबत का सबब बन गया,यानी केवल खानापूर्ति की गई और लोगों की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया, वार्ड 50 के लोगों को कहना है कि यहां पर सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है,सीवर सफाई कर रहे लोग कार्य करते कर्मचारी की फोटो खींच रहे हैं,लेकिन सफाई कार्य केवल फोटो में ही दिखाई दे रहा है,हकीकत में सब शून्य है,यानी सरकार तो सीवर समस्या के निराकरण के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार है,लेकिन योगी सरकार के लापरवाह कर्मचारी सरकार के रूपयों को बर्बाद करने में तुले हुए हैं!
योगी सरकार के द्वारा चेंबर सफाई कर रहे कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा हेतु पोशाक देने के आदेश है ,लेकिन इसके बाद भी यहां सीवर सफाई कर रहे कर्मचारी बिना किसी विशेष पोशाक को पहने सीवर के अंदर उतर जाते हैं,और यही लापरवाही इन कर्मचारियों को शारीरिक रूप से बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है!