Breaking News

शिक्षा

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के सहयोग से दो दिवसीय “वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित

कानपुर 23 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के वाणिज्य विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के सहयोग से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में दो दिवसीय (23-24 अगस्त, 2023) “वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया। कॉलेज सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुई।bवाणिज्य विभाग की प्रभारी समन्वयक प्रोफेसर अंजलि श्रीवास्तव ने 10 घंटे के जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव और प्रिंसिपल, प्रोफेसर जोसेफ डैनियल ने छात्रों से वित्तीय प्रतिभूतियों के बारे में हमेशा स्पष्ट दृष्टिकोण रखने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को उनके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करेगी। उन्होंने सभी पृष्ठभूमि और आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय साक्षरता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन प्रो. दीपक वेकारिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) कॉलेज के छात्रों के बीच वित्तीय जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित एक अग्रणी पहल शुरू करने के लिए एक साथ आए हैं। संयुक्त प्रयास का उद्देश्य युवाओं को आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है ताकि वे सूचित वित्तीय निर्णय ले सकें और एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने छात्रों को वित्तीय परिदृश्य की व्यापक समझ विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय नियोजन की मूल बातें भी बताईं।
जागरूकता कार्यक्रम के पहले दिन महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में इमरटिकस लर्निंग द्वारा “वॉक-इन ड्राइव” कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 19 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज परिसर में इमरटिकस लर्निंग के द्वारा “वॉक-इन ड्राइव” कार्यक्रम, महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा अयोजित किया गया, इमरटिकस लर्निंग के सहायक उपाध्याय अभिषेक कुमार ने बताया ” कौशल आविष्कारों को पूरा करने के लिए मानव पंजी की गुणवत्ता में सुधार करना आवश्यक है, उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया और बैंकिंग क्षेत्र में जोखिम विश्लेषक के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो शीघ्र ही तीसरी स्थान पर होने वाली है, और यह दिखाता है कि भारत में नौकरियों की कमी नहीं है, छात्रों को सिर्फ सही अवसर की तलाश करनी चाहिए।
उन्होंने छात्रों को सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी और विश्व बैंकों के बारे में बताया, Jio Mart में निवेश की महत्वपूर्णता पर चर्चा की, और LIC के महत्व को उजागर किया। “यदि आपका सही दृष्टिकोण है, लेकिन आपकी आवश्यक क्षमता नहीं है, तो सफलता प्राप्त करना कठिन हो सकता है। दृष्टिकोण यह परिभाषित करता है कि आप अपने लक्ष्य की ओर कैसे काम करते हैं या आगे बढ़ते हैं। विरूप, क्षमता यह परिभाषित करती है कि आपके पास कितनी स्पष्ट कौशल सिखने की क्षमता है या ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता है जो आपकी लक्ष्य प्राप्ति में मदद करेगा।,” यह कहकर उन्होंने बताया कि सकारात्मक दृष्टिकोण कौशल की ओर ले जाता है। विभिन्न बैंकों के बारे में भी बताया जैसे कि निवेश बैंक, खुदरा बैंक, वित्तीय सेवाएं, उन्होंने बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं की बात की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में अवसरों की बात की और बैंकिंग क्षेत्र में जोखिम विश्लेषण की महत्वपूर्णता को समझाया।
सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल के मार्गदर्शन में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मृदुला सैमसन, कॅरियर काउंसलिंग सेल की संयोजिका प्रो. मीत कमल तथा अन्य स्टाफ प्रो.मनीष कपूर, प्रो. अंकिता ब्रगेंज़ा, आशीष दुबे, आशीष उमर, अरुनेश शुक्ला, तथा छात्र प्रतिनिधि वैष्णवी, अंजलि, उज्जवल, सुंदरम, अभिषेक, अनुराधा, प्राची, यश, वीर मूर्ति, एवम महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे सभी ने इस सत्र को अत्यंत प्रभावपूर्ण बताया।

Read More »

एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज में 77वें स्वतंत्रता दिवस एवं ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर स्वतन्त्रता की 77वीं वर्षगाँठ मनाई गई।

कानपुर 16 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज में 77वें स्वतंत्रता दिवस एवं ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर स्वतन्त्रता की 77वीं वर्षगाँठ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ संगीत विभाग की छात्राओं ने ‘वंदे मातरम’ के सुमधुर गायन के साथ किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन,प्रबंध तंत्र अध्यक्ष पी के मिश्रा, सचिव  पी के सेन, संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन,कोषाध्यक्ष दीपाश्री सेन तथा सदस्य गोपाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। महाविद्यालय की एन सी सी के कैडेट्स ने भी मार्चपास्ट कर सलामी दी ।
राष्ट्रगान के पश्चात प्राचार्या ने पुष्प गुच्छ एवं शब्दसुमनों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि मिश्रा ने अपने सम्भाषण में छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को सदैव याद रख कर अपने कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया| देश का प्रत्येक नागरिक जो अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है, वह देश सेवा कर रहा है।
मुख्य अतिथि के वक्तव्य के पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं ने अपने भावपूर्ण देशभक्ति गीत से सभा को सम्मोहित कर लिया।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में .. कैप्टन ममता अग्रवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश प्रेषित किया। कार्यकम श्रृंखला में महाविद्यालय की एन सी सी, एन एस एस, रोवर रेंजर के बच्चों को उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
अंत मे कार्यक्रम संचालिका डॉ. शुभा बाजपेयी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षानेत्तर कर्मचारी गण कार्याक्रम में उपस्थित रहे।

Read More »

डी जी कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, द्वारा महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी, कानपुर नगर डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश – हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कॉलेज से लेकर ग्रीन पार्क तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।  इस रैली के दौरान लगभग 200 छात्राओं  ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नमामि गंगे विभाग, भाजपा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्णा दीक्षित  रहे। उनके साथ में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी व फरहान भी रैली में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अर्चना वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर हम देश के वीर बलिदानी शहीदों को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि आज की तिरंगा यात्रा के दौरान 250 झंडो का वितरण जन- सामान्य को किया गया। रैली निकालने के पूर्व छात्राओं ने स्लोगन, सेल्फी फ्रेम व  पोस्टर आदि बनाए गए । छात्रवृत्ति देशभक्ति के गीत गए नारे लगाए वह उत्साह के साथ झंडे के साथ, सेल्फी फ्रेम के साथ सेल्फी भी ली तथा मेरी माटी मेरा देश व युवा पोर्टल पर अपलोड किया। प्राचार्य जी के द्वारा तिरंगा फहराया गया तथा उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय अधीक्षक कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, प्रो वंदना निगम, प्रो अर्चना श्रीवास्तव, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं तथा छात्राओं एवं वॉलिंटियर्स का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्राइस्ट चर्च कॉलेज परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्राइस्ट चर्च कॉलेज परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय शतरंज महासभा के अध्यक्ष संजय कपूर मौजूद रहे सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डा जोसेफ डैनियल और मुख्य अतिथि ने ध्वाजारोहण किया उसके बाद प्रो शिप्रा श्रीवस्तव ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया तत्पश्चात कॉलेज के कुछ  छात्र छात्राओं जिनमे सुप्रिया दास, सालवी श्रीवास्तव, नंदिनी मिश्रा, लक्ष्य वर्मा, सगुन अवस्थी, वंशिका वर्मा , तथा उनके साथ बांसुरी वादक हर्षित प्रेम , आर्थर पार्क्स,और तबला वादक उदित ने देशभक्ति संगीत की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया  तथा उनके साथ साथ कॉलेज के ही छात्र आयुष कुमार भारती ने अपनी कविता से सभी को प्रभावित किया उनके साथ एनएसएस हेड मानवी शुक्ला तथा कल्चरल कमेटी के नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी एंकरिंग के द्वारा मुख्य अतिथि व सभी टीचर्स और स्टाफ को प्रभावित किया इसके साथ साथ साथ कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स अंडर ऑफिसर शिवांश दीक्षित व दिया ,अरबाज खान व उनके कैडेट्स मौजूद रहे तथा जी एनएसएस हेड रितेश यादव तथा उनके स्वयंसेवको की टीम भी मौजूद रही आज के इस कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर संजय सक्सेना रहे!

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के कैरियर काउंसलिंग सेल ने “अच्छे प्लेसमेंट की अनिवार्यताएं” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया।

14 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजे कॉलेज के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में “अच्छे प्लेसमेंट की अनिवार्यताएं” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
कैरियर काउंसलिंग सेल की समन्वयक प्रो मीत कमल ने व्याख्यान के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. प्रभात द्विवेदी, प्रमुख, यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को कार्यस्थल पर सफल होने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें यह भी सीखना होगा कि टीम माहौल में कैसे काम करना है। कड़ी मेहनत और सीखने की इच्छा का कोई विकल्प नहीं है।
कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव और प्रिंसिपल, प्रोफेसर जोसेफ डैनियल ने छात्रों से आग्रह किया कि वे हमेशा इस बात का स्पष्ट दृष्टिकोण रखें कि वे किस प्रकार का काम करना चाहते हैं। इससे उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य करने में मदद मिलेगी।
धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की छात्रा अंजलि सचान ने दिया। पूरे कार्यक्रम का सुसंचालन छात्रा अनुराधा शर्मा एवं वीर मूर्ति मल्होत्रा ​​ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज कॉलेज में पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की 131वीं जयंती पर राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया

कानपुर 12 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर ने कॉलेज के वेस्टकॉट सेंट्रल लाइब्रेरी में पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की 131वीं जयंती पर राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, इसके बाद पद्मश्री डॉ. एस.आर. रंगनाथन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। पुस्तकालय समिति की समन्वयक प्रो. सुजाता चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया और समारोह के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
लाइब्रेरियन डॉ. पारुल गुप्ता द्वारा पदमश्री डॉ. एस.आर. रंगनाथन के जीवन पर एक प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि एस.आर. रंगनाथन (शियाली रामामृत रंगनाथन) का जन्म 9 अगस्त, 1892 को शियाली, मद्रास, भारत में हुआ था और उन्होंने 27 सितंबर, 1972 को बैंगलोर में अंतिम सांस ली। वह एक पुस्तकालयाध्यक्ष और शिक्षक थे, जिन्हें भारत में पुस्तकालय विज्ञान का जनक माना जाता है और उनके योगदान का दुनिया भर में प्रभाव था। पेशे के प्रति उनके नेक कार्यों को मान्यता देते हुए, उन्हें 1957 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
अध्यक्षीय भाषण कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव और प्रिंसिपल, प्रोफेसर जोसेफ डैनियल द्वारा दिया गया, जिन्होंने छात्रों से पढ़ने और नियमित रूप से पुस्तकालय जाने की आदत विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय की समृद्ध लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय पुस्तकालय में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. रंगनाथन द्वारा बनाए गए पुस्तकालय विज्ञान के पांच नियमों पर भी प्रकाश डाला। ये कानून लाइब्रेरियनशिप के पेशे के लिए व्याकरण हैं।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकिता जैस्मीन लाल ने दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read More »

डी जी कॉलेज से हुआ फाइलेरिया जागरूकता व एम डी ए अभियान का शुभारंभ

कानपुर 10 अगस्त, भारतीय स्वरूप संवाददाता, राष्ट्रीय सेवा योजना, डी जी कॉलेज, कानपुर के द्वारा फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया जागरूकता एवं एमडीए अभियान का शुभारंभ सीएमओ तथा डब्ल्यूएचओ टीम के साथ मिलकर किया गया। फाइलेरिया जिसे फीलपांव (एलिफेंटियासिस) कहा जाता है,भारत में आमतौर पर सामान्य रूप से हाथी पांव के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस रोग में व्यक्ति का पांव हाथी के पांव की तरह हो जाता है। यह एक अत्यंत गंभीर बीमारी है। फाइलेरिया मच्छरों द्वारा, विशेष रूप से परजीवी क्यूलैक्स फैंटिगंस मच्छरों के काटने से होता है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते है और

मरीज को मृत समान बना देते है। यह बात ओरिएंटेशन सेशन में डब्लू एच ओ के विशेषज्ञ डॉ मंजीत सिंह चौधरी, जोनल समन्वयक – उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग ने कही।
एमडीए बूथ प्रतिनिधि मंडल में सीएमओ, कानपुर नगर टीम, डॉ तनुश्री चक्रवर्ती -जिला समन्वयक, पी सी आई और डॉ दीक्षा – एम्स ऋषिकेश का विशेष सहयोग रहा।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो वंदना निगम तथा संचालन भूगोल विभाग की असि प्रो डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर प्रो अर्चना श्रीवास्तव, प्रो रचना प्रकाश, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, एनसीसी इंचार्ज डॉ मनीषी पांडे, डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. उत्तमा, डॉ हिना अफशां एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं, शोधार्थियों, छात्राओं तथा स्टाफ ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *मेरी माटी मेरा देश* अभियान के तहत “वीरों को नमन माटी का वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया

कानपुर 9 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव – 2023 आज से आरंभ होने वाले *मेरी माटी मेरा देश* अभियान के तहत आज 9 अगस्त, 2023 को “वीरों को नमन माटी का वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस वॉलिंटियर्स ने वृक्षारोपण कर माटी का वंदन किया तथा अमृत काल के पंच प्रण की शपथ ली। कार्यक्रम में 50 वॉलिंटियर्स समेत महाविद्यालय के अन्य छात्राओं तथा प्राध्यापिकाओं एवं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो वंदना निगम, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव एल, एनसीसी प्रभारी डॉ मनीषी पांडे, डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ साधना सिंह, डॉ उत्तमा, डॉ विमला देवी, डॉ हिना अफशा, डॉ ज्योत्सना आदि प्राध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Read More »

फाइलेरिया उन्मूलन में एनएसएस निभायेगा महत्वपूर्ण भूमिका

कानपुर 5 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, उत्तर प्रदेश के तीन लाख बीस हजार एनएसएस स्वयंसेवक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राजधानी लखनऊ में प्रदेश के 27 जनपदों और विभिन्न विश्वविद्यालयों के एनएसएस समन्वयक , नोडल अधिकारियों, और कार्यक्रम अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी प्रो मंजू सिंह, युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना के दिशानिर्देशन में छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । समन्वयक प्रो के एन मिश्रा के नेतृत्व में जिला नोडल अधिकारी डॉ श्याम मिश्रा , डॉ संगीता सिरोही , डॉ नीरज कुमार , डॉ आशीष गुप्ता , डॉ यश कुमार , नोडल कानपुर देहात ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस प्रशिक्षण में फाइलेरिया के फैलाव , एमडीए , क्यूलेक्स मच्छर की रोकथाम जैसे विषयों को पीसीआई, मिलिंडा गेट फाउंडेशन के अधिकारियों और डॉक्टर्स द्वारा विस्तार से समझाया गया । प्रशिक्षण के उपरांत अब कानपुर विश्वविद्यालय अंतर्गंत जनपदों के एनएसएस महाविद्यालयों और अन्य महाविद्यालयों में 10 अगस्त से प्रस्तावित एमडीए वितरण में सहयोग देंगे साथ ही साथ स्वयं दवा खायेंगे और परिवार एवं आसपास के लोगो को दवा सेवन हेतु प्रेरित करेंगे ।

Read More »