Breaking News

राजनीति

समाचार कानपुर से

कानपुर 5 जनवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता

कानपुरनगर-पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट 3 के G-60 फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड लगभग 3.30 बजे आज प्रातः हुआ_

_इस भीषण अग्निकांड में विभिन्न फायर स्टेशनों की 10 फायर टेंडर्स को प्रयोग करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया_

_इस घटना को सुरक्षित तरीके से बुझाया गया इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।।_

_जिस फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ उसमें रबर के सोल बनाने का कार्य होता था, आग लगने के कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है।।_

_इस भीषण अग्निकांड को नियंत्रित करने हेतु अग्निशमन अधिकारी फजलगंज,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मीरपुर और फायर सर्विस स्टाफ उपस्थित रहा_
*****

: *कानपुर में अटैक से 10 और ने तोड़ा दम*

तापमान पहुंचा 2°C, 50 साल का टूटा रिकॉर्ड; कोल्ड वेव का अलर्ट

मंगलवार की रात यूपी में सबसे ज्यादा ठंडी कानपुर में रही।

LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में 5 हार्ट पेशेंट्स ने दम तोड़ा। वहीं 5 पेशेंट्स ने कॉर्डियोलॉजी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

परिजन जब तक उन्हें इंस्टीट्यूट लेकर पहुंचे मौत हो गई थी।

मंगलवार को इमरजेंसी में 118 पेशेंट्स पहुंचे जबकि ओपीडी में 609 हार्ट पेशेंट्स पहुंचे।

*****

*ककवन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थियों में युवक ग़ायब होने का मामला*
विषधन क्षेत्र में शादी के कार्ड बाटने गया था युवक।
वापस ना आने पर परिजनों ने की तलाश तो नहर के किनारे खून से सने ग्लब्ज आदि मिले।
नहर में तलाश करने पर मोटर साइकिल हुई बरामद।
पास ही काफी मात्रा में खून पड़ा मिला।
परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का शक ज़ाहिर किया।
लड़की के विवाह को लेकर एक युवक लगातार दे रहा था धमकी।
परिजनों ने ककवन थाने में युवक के गायब होने की दी सूचना।
पुलिस की सुस्त चाल से परिजनों में अनहोनी होने का डर।
काफी दिनों से नौशाद नाम का युवक कर रहा था परेशान।
*परिजनों ने ककवन थाना क्षेत्र पुलिस पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप*
*ककवन पुलिस गायब 32 वर्षीय पुष्पेंद्र को अभी तक नही कर सकी है तलाश*
परिजनों को एसीपी बिल्हौर से न्याय की उम्मीद।

Read More »

एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना के लिए निवेश को स्वीकृति

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2614.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इसमें बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार की बजटीय सहायता के रूप में 13.80 करोड़ रुपये के निवेश को भी स्वीकृति दी गई है। जनवरी, 2022 तक कुल 246 करोड़ रुपये के संचयी व्यय के लिए कार्योत्तर स्वीकृति भी दी गई है।

2,614 करोड़ रुपये की इस परियोजना लागत में 2246.40 करोड़ रुपये की वास्तविक लागत, निर्माण के दौरान ब्याज (आईडीसी) के तौर पर 358.96 करोड़ रुपये और वित्तपोषण शुल्क (एफसी) के रूप में 9.15 करोड़ रुपये शामिल हैं। मात्रा परिवर्तन (जोड़ने/बदलाव/अतिरिक्त मदों सहित) के कारण लागत भिन्नताओं के लिए संशोधित लागत स्वीकृतियां और निर्माणकर्ता के लिए देय समय सीमा स्वीकृत लागत के 10 प्रतिशत तक सीमित होगी।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्यों और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, एसजेवीएन द्वारा 382 मेगावाट सुन्नी बांध एचईपी की स्थापना के लिए वर्तमान प्रस्ताव स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं/स्थानीय उद्यमों/एमएसएमई को विभिन्न लाभ प्रदान करेगा और रोजगार को बढ़ावा देने के अलावा देश के भीतर उद्यमशीलता के अवसरों को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से इसके निर्माण की चरम अवस्था के दौरान लगभग 4000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा।

Read More »

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिये कार्यक्रम घोषित

*कानपुर नगर, दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
प्रभारी आयुक्त, कानपुर मण्डल कानपुर/रिटर्निंग आफिसर, कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र श्री विशाख जी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 12 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 13 जनवरी 2023 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 16 जनवरी 2023 (सोमवार), मतदान का दिनांक 30 जनवरी 2023 (सोमवार), मतदान का समय पूर्वाह्न 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 02 फरवरी 2023 (बृहस्पतिवार) तथा वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन समाप्त करा लिया जायेगा दिनांक 04 फरवरी 2023 (शनिवार) है।
उन्होंने बताया कि कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन जनपद कापुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव में होने हैं। अतः आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपलब्ध तत्कालिक प्रभाव से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में दिये गये प्राविधानों के अनुसार उपरोक्त जनपदों में लागू हो गयी हैं।

Read More »

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के तहत सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन में पुनरीक्षण को 01 जुलाई 2019 से मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के तहत सशस्‍त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन में पुनरीक्षण को 01 जुलाई, 2019 से मंजूरी दे दी है। पूर्व पेंशनभोगियों की पेंशन कैलेंडर वर्ष 2018 में समान सेवा अवधि के साथ समान रैंक में रक्षा बल के सेवानिवृत्त कर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के आधार पर फिर से निर्धारित की जाएगी।

लाभार्थी

30 जून, 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले सशस्त्र बलों के कार्मिकों {01 जुलाई, 2014 से समय-पूर्व (पीएमआर) सेवानिवृत्त होने वाले को छोड़कर} को इस पुनरीक्षण के तहत कवर किया जाएगा। 25.13 लाख से अधिक (4.52 लाख से अधिक नए लाभार्थियों सहित) सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। निर्धारित औसत से अधिक पेंशन पाने वालों की पेंशन को संरक्षित किया जाएगा। यह लाभ युद्ध में शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशनरों सहित पारिवारिक पेंशनरों को भी दिया जाएगा।

बकाये का भुगतान चार छमाही किस्तों में किया जाएगा। हालांकि, विशेष/उदारीकृत पारिवारिक पेंशन पाने वालों और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सभी पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक किस्त में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

व्यय

पुनरीक्षण के कार्यान्वयन से 8,450 करोड़ रुपये @ 31 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) का अनुमानित वार्षिक व्यय होगा। 01 जुलाई, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाये की गणना 01 जुलाई, 2019 से लेकर 30 जून, 2021 की अवधि के लिए डीआर @ 17 प्रतिशत और 01 जुलाई, 2021 से लेकर 31 दिसंबर, 2021 तक की अवधि के लिए @ 31 प्रतिशत के आधार पर की गई है और यह राशि 19,316 करोड़ रुपये से अधिक है। 01 जुलाई, 2019 से लेकर 30 जून, 2022 तक कुल बकाया राशि लागू महंगाई राहत के अनुसार लगभग 23,638 करोड़ रुपये की होगी। यह व्यय ओआरओपी के मद में हो रहे व्यय के अतिरिक्त है।

01 जुलाई 2019 से ओआरओपी के तहत रैंक के अनुसार सेवा पेंशन में संभावित अनुमानित वृद्धि (रुपये में):

रैंक 01.01.2016 तक पेंशन 01.07.2019 से प्रभावी संशोधित पेंशन 01.07.2021 से प्रभावी संशोधित पेंशन 01.07.2019 से 30.06.2022 तक संभावित बकाया
सिपाही 17,699 19,726 20,394 87,000
नायक 18,427 21,101 21,930 1,14,000
हवलदार 20,066 21,782 22,294 70,000
नायब सूबेदार 24,232 26,800 27,597 1,08,000
सूबेदार मेजर 33,526 37,600 38,863 1,75,000
मेजर 61,205 68,550 70,827 3,05,000
लेफ्टिनेंट कर्नल 84,330 95,400 98,832 4,55,000
कर्नल 92,855 1,03,700 1,07,062 4,42,000
ब्रिगेडियर 96,555 1,08,800 1,12,596 5,05,000
मेजर जनरल 99,621 1,09,100 1,12,039 3,90,000
लेफ्टिनेंट जनरल 1,01,515 1,12,050 1,15,316 4,32,000

पृष्ठभूमि

सरकार ने रक्षा बलों के कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया और 01 जुलाई, 2014 से पेंशन में पुनरीक्षण के लिए 07 नवंबर, 2015 को नीति पत्र जारी किया। उक्त नीति पत्र में, यह उल्लेख किया गया था कि भविष्य में पेंशन हर पांच वर्ष में फिर से निर्धारित की जाएगी। ओआरओपी के कार्यान्वयन में आठ वर्षों में प्रति वर्ष 7,123 करोड़ रुपये की दर से लगभग 57,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Read More »

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के लिए लखनऊ में आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 22 दिसंबर, 2022 को सशस्त्र बलों के लिए लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी। कमांड अस्पताल एक ग्रीन फील्ड बहुमंजिला अस्पताल होगा, जिसमें 780 भर्ती मरीज बेड के साथ-साथ 100 क्राइसिस एक्सपेंशन बेड के लिए तकनीकी सुविधा की व्यवस्था होगी, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मौजूदा कमांड अस्पताल लखनऊ सशस्त्र बलों के सबसे व्यस्त अस्पतालों में से एक है जो 22 सैन्य अस्पतालों, दो वायु सेना अस्पतालों और 109 पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक के लिए एक तृतीयक देखभाल रेफरल अस्पताल है। यह मध्य भारत के छह राज्यों के साथ-साथ नेपाल में फैले 3.5 लाख से अधिक आश्रित ग्राहकों की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा करता है। अस्पताल में नियमित आधार पर लगभग 2,000 ओपीडी रोगी और 40-50 आपात स्थिति वाले मरीज आते हैं। अस्पताल के बिस्तर हमेशा 80% से अधिक भरे होते हैं। दवाओं और सर्जरी की सभी सुपर स्पेशियलिटी के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र होने के अलावा, अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए घातक रोग उपचार केंद्र (एमडीटीसी) भी है। अस्पताल प्रशिक्षुओं, स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं, एमएनएस कैडेटों और नर्सिंग सहायकों को भी प्रशिक्षित करता है।
मौजूदा अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए रक्षा मंत्री ने 496.94 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की एक विशेष परियोजना को मंजूरी दी। कमांड अस्पताल, लखनऊ की योजना देश में लागू नवीनतम इमारत कोड और अस्पताल नियमों के अनुरूप बनाई गई है। यह प्रगतिशील रोगी देखभाल सेवाओं के लिए जोन के अनुसार नियोजित किया गया है जो रोगी की आवाजाही को कम और नियंत्रित करता है, अस्पताल के संक्रमण (एचएआई) को कम करता है, नियोजित बायोमेडिकल वेस्ट (बीएमडब्ल्यू) अलगाव और निपटान, सभी विकलांग अनुकूल सेवाओं के साथ आपात स्थिति में आपदा निकासी योजना, निदान और चिकित्सीय दोनों के लिए विकिरण का सुरक्षित उपयोग अस्पताल में शामिल कई आधुनिक विशिष्टताओं में से शामिल हैं। डेटा और ऊर्जा संरक्षण पर तेजी से पहुंच के लिए भवन प्रबंधन प्रणाली के साथ-साथ अस्पताल सूचना प्रणाली जैसी एकीकृत सेवाओं को भी परियोजना में शामिल किया गया है।

मध्य भारत में आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण से सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ेगा और कर्मियों को वांछित सहायता मिलेगी। राजनाथ सिंह ने सभी रक्षा सेवाओं के कर्मियों को बधाई दी है और उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान जारी रखने का आग्रह किया है।

Read More »

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चेन्नई में सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र की नई इमारत का आभासी रूप से उद्घाटन किया

“आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को संत रामानुज की धरती की विशेषज्ञता से जोड़ते हुए देश स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। भारत सरकार देश में औषधियों, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों की सुरक्षा और प्रभावकारिता बरकरार रखते हुए उनकी उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित कर सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करने और उसमें वृद्धि करने के मिशन को आगे बढ़ा रही है। सीडीएससीओ, दक्षिण क्षेत्र का नया भवन विशेष रूप से तमिल नाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप सहित दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सुरक्षा और नियामक सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा।” यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज चेन्नई में सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र की नई इमारत का आभासी रूप से उद्घाटन करते हुए कही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NN6Y.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023C3S.png

सीडीएससीओ के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि “सीडीएससीओ सुरक्षा प्रभावकारिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सा‍थ ही साथ स्वास्थ्य उत्पादों के निर्माण, आयात और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान, हमारे नागरिकों के लिए सही समय पर सही दवा प्रदान करने में सहायता की है।” उन्होंने कहा कि “सीडीएससीओ के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने इसकी क्षमताओं में विस्तार किया है। देश में दवा नियामक प्रणाली को मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं, नए सीडीएससीओ कार्यालयों, नई औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं के निर्माण और मौजूदा प्रयोगशालाओं, बंदरगाहों पर मिनी प्रयोगशालाओं आदि के उन्नयन को मंजूरी दी है।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZH8I.jpgऔषधीय, निदान और चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति को देखते हुए डॉमांडविया ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के आह्वान को दोहराया। उन्‍होंने कहा कि इससे चिकित्सा उत्पादों के स्वदेशी तकनीक से निर्माण को बल मिला है और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लक्ष्यों को प्रोत्‍साहन प्राप्‍त हुआ है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार दवाओं की गुणवत्ता, पहुंच, सामर्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही साथ उद्योग से जुड़े लोगों और अन्य हितधारकों को भी प्रोत्साहित कर रही है।” उन्होंने ह्यूमनॉइड चिप्स के माध्यम से नई तकनीकों और औषधियों के परीक्षण जैसे नवाचारों को अपनाने की  सरकार की इच्छा भी रेखांकित की। उन्होंने कहा, “सरकार नया औषधि, प्रसाधन सामग्री और चिकित्‍सा उपकरण विधेयक भी ला रही है, जो मौजूदा अधिनियम और नियमों का स्‍थान लेगा। इन कदमों से हमें व्यापार करने में सुगमता, नवोन्‍मेषकों  का उत्पीड़न रोकने और एक मजबूत नियामक प्रणाली के साथ जीवंत औषधि और प्रसाधन सामग्री उद्योग का निर्माण करने में मदद मिलेगी।”

578 ब्लड सेंटर, 700 औषधि निर्माण इकाइयां, 251 प्रसाधन सामग्री निर्माण इकाइयां,  9 वैक्सीन निर्माण इकाइयां, 85 चिकित्‍सा उपकरण निर्माण इकाइयां, 40 विश्‍लेषणात्‍मक प्रयोगशालाएं और 12 बीए/बीई सेंटर्स के साथ सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र संयुक्‍त निरीक्षण के माध्‍यम से दवाओं और  ब्लड बैंक लाइसेंस, टीके और सेरा, बड़ी मात्रा में पैरेनटेल, आर-डीएनए उत्पादों, चिकित्सा उपकरणों आदि जैसे लाइसेंसों की गुणवत्ता की निगरानी में सहायता करेगा। वे नियमित दवाओं के नमूने लेने के साथ-साथ संयुक्त /स्वतंत्र रूप से औचक निरीक्षण/छापेमारी करके नैदानिक परीक्षण सुविधाओं और सार्वजनिक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण में भी सहायता करेंगे। सीडीएससीओ अंतरराष्ट्रीय नियामक एजेंसियों के साथ सहयोग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम में डॉ. मनदीप के. भंडारी, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, डॉ. वी.जी. सोमानी, ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डॉ. बी. कुमार  डिप्‍टी ड्रग्‍स कंट्रोलर और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

भारतीय नौसेना को पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वागीर’ की डिलीवरी

प्रोजेक्ट -75 कलवरी क्लास सबमरीन की पांचवीं पनडुब्बी यार्ड 11879 आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना को सौंपी गई । प्रोजेक्ट- 75 में स्कॉर्पीन डिजाइन की छह पनडुब्बियों का स्वदेशी निर्माण शामिल है । इन पनडुब्बियों का निर्माण मैसर्स नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई में किया जा रहा है । दिनांक 12 नवंबर 2020 को लॉन्च की गई, वागीर ने दिनांक 01 फरवरी 2022 से समुद्री परीक्षण शुरू किया और यह बहुत गर्व की बात है कि इस पनडुब्बी ने पहले की पनडुब्बियों की तुलना में कम से कम समय में हथियार और सेंसर परीक्षणों सहित सभी प्रमुख परीक्षणों को पूरा किया है ।

पनडुब्बी निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है क्योंकि कठिनाई तब बढ़ जाती है जब सभी उपकरणों को छोटा करने की आवश्यकता होती है और कड़े गुणवत्ता की आवश्यकताएं भी बनाए रखनी होती हैं । एक भारतीय यार्ड में इन पनडुब्बियों का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक और कदम है और इस क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ाता है, एक उल्लेखनीय उपलब्धि यह है कि यह 24 महीने की अवधि में भारतीय नौसेना को दी गई तीसरी पनडुब्बी है ।

पनडुब्बी को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा और इससे भारतीय नौसेना की क्षमता में वृद्धि होगी ।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(4)L93P.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(8)FVIX.JPG

Read More »

भारत सरकार ने (i)’7.38 प्रतिशत नई सरकारी प्रतिभूति 2027,(ii)’7.26% सरकारी प्रतिभूति 2032′, (iii) 7.36 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2052 की बिक्री (जारी/पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी की घोषणा

भारत सरकार ने निम्न सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री (जारी/पुनर्निर्गम) की घोषणा की है- (i) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 7000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए ‘7.38 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति, 2027’, (ii)एक समान मूल्य पद्धति का उपयोग करके मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 12,000 करोड़ रुपए (नॉमिनल) की अधिसूचित राशि के लिए “7.26% सरकारी सुरक्षा 2032” और (iii) 9,000 करोड़ रुपए की अधिसूचित राशि के लिए “7.36 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2052” (नॉमिनल) विविध मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से। भारत सरकार के पास उपरोक्त उल्लिखित प्रत्येक प्रतिभूति के लिए 2,000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त सदस्यता को बनाए रखने का विकल्प होगा। नीलामी 23 दिसंबर, 2022 (शुक्रवार) को भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा आयोजित की जाएगी।

स्टॉकों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक की राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी।

नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 23 दिसंबर, 2022 को प्रस्तुत की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।

नीलामियों के परिणाम की घोषणा 23 दिसंबर (शुक्रवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओें द्वारा भुगतान 26 दिसंबर, 2022 (सोमवार) को किया जाएगा।

ये स्टॉक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय संशोधित परिपत्र संख्या “आरबीआई/2018-19/25”, दिनांक 24 जुलाई, 2018, के तहत जारी “केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों में जब निर्गमित लेन-देन”संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार “जब निर्गमित” कारोबार के लिए पात्र होंगे।

Read More »

समाचार कानपुर से

कानपुर 14 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता

कथित फर्जी भाजपा नेता बन नौकरी दिलाने के नाम पर ठग सक्रिय।

भाजपा नेता के खिलाफ लखनऊ में रहने वाले एक युवक ने कल्याणपुर थाने में दिया प्रार्थना पत्र।

कल्याणपुर थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार।

अपने आप को भाजपा नेता बनकर सरकारी नौकरी का लालच देकर थक करने का एक आरोपी इस समय कल्याणपुर में सक्रिय है।

सरकार में अपनी पहचान और प्रभाव बताकर व पहले मासूम लोगों को अपने जाल में फस आता है और उन से लाखों रुपए ठगता है।

पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास सत्यम बिहार का
*******

चोरों ने पुलिसिया गस्त की खोली पोल

मंदिर की दान पेटी उड़ाने के बाद व्यापारी के मकान में की लाखों की चोरी

दोनों चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुयी कैद

दागी इंसपेक्टर के आते ही चकेरी में बढ़ा अपराध का ग्राफ
*****

इरफ़ान सोलंकी*

*कोर्ट में मुस्तैदी से घेरने के लिए विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस तैयार, पांच अहम सबूत 30 गवाह 550 पन्नों की चार्जशीट*
फर्जी आधार कार्ड एयरपोर्ट होटल की सीसीटीवी फुटेज एयरलाइंस की रिपोर्ट अहम साक्ष्य के रूप में शामिल
मंगलवार को इरफान की जमानत अर्जी पर बहस से पहले बचाव पक्ष ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मांगी तारीख अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई
*इन साक्ष्यों को काटना होगा मुश्किल*
अशरफ अली नाम से जाली आधार कार्ड बरामद यह सीधे तौर पर देश की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है
एयरलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान नाम के किसी व्यक्ति ने यात्रा नहीं की मतलब इरफान ने अशरफ बनकर यात्रा की
एयरपोर्ट और होटल की सीसीटीवी फुटेज इरफान के वहां होने की पुष्टि करते हैं 30 गवाहों को पेश करेगी पुलिस
इरफान के लिए हवाई यात्रा की टिकट सपा नेत्री नूरी शौकत ने अपनी आईडी से बुक कराई थी
*13 मुकदमे में हिस्ट्रीशीट*
सहायक शासकीय अधिवक्ता रविंद्र अवस्थी ने बताया कि जमानत के विरोध में सपा विधायक की 13 मुकदमों और उनके भाई की 5 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट न्यायालय में पेश की गई है
*घर जलाने में चार्जशीट दाखिल*
सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस की यह दूसरी चार्जशीट है इससे पहले जाजमऊ थाने की पुलिस ने महिला का घर फूकने के मामले में चार्जशीट दाखिल करी थी
*****

कानपुर में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद,कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी,चोरों ने पार कर दिए 35 लाख के ज़ेवर,70 हजार की नगदी* भी लेकर चोर फरार,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना,चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला की घटना।
*****

सरकारी जमीनों में कब्जा करके कूट रचित अभिलेखों के सहारे धर्म कांटा लगाने के मामले में जल्द एक्शन के संकेत*

*पनकी स्टेशन के सामने लगे भगवती धर्म कांटा पर चलेगा बुल्डोजर*

*केडीए की जांच में प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन पर लगा पाया गया धर्म कांटा*

*केडीए सचिव ने कहा कि जल्द जारी होगा ध्वस्तीकरण का नोटिस*

*बीजेपी के कथित नेता गिरिजेश प्रताप सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें*
*****

केडीए वीसी अरविंद सिंह के आदेश पर बड़ी कार्रवाई* जरौली बिहारी पुरवा में चला प्रशासन का बुलडोजर केडीए की अवैध कब्जे वाली जमीन पर चला बुलडोजर भू माफियाओं ने केडीए की जमीन पर कर रखा था कब्जा भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर बेच डाली करोड़ों की जमीन जोन 3 के बिहारी पुरवा में कब्जा मुक्त हुई करोड़ों की जमीन
*****

पुलिस हिरासत मामले में बड़ा अपडेट

लूट के आरोप में उठाए गए दूसरे व्यक्ति राम सिंह की भी तबीयत खराब होने सूचना

मंगलपुर थाने में पिछले 3 दिन से बैठा कर टॉर्चर कर रही थी पुलिस

पुलिस हिरासत में दूसरे आरोपी की तबियत बिगड़ने पर सिंकदरा सीएचसी में कराया गया एडमिट

पुलिस की जीप से अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने से आने से मचा हड़कंप
*****

कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़ ओवरचार्जिंग के साथ जहरीली चाय यात्रियों को परोसी जा रही है दो नंबर स्टाल संचालक स्टॉल से चाय ना बनाकर सूतर खाना से चाय बना कर यात्रियों की सेहत से कर रहे खिलवाड़*
*वैडरो के अनुसार शिवाजी स्टाल संचालक की चाय*
*****

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की रेड के बाद भी नही हुआ साइड नम्बर वन स्तिथ स्पा, जिस्म फरोशी का धंधा जोरों पे।

कल्पित शर्मा नामक धंधा संचालक बेखौफ कर रहा खुले आम देह व्यापार आपत्तिजनक विडियो आया सामने।

एडीसीपी ने किया था स्पा सेंटर को सीज धड़ल्ले से काम लगातार जारी।

जूही थाना अंतर्गत बंधन बैंक ओ ब्लॉक में स्तिथ है प्रिया ओर कल्पित शर्मा का लक्जरी (लक्सिस) स्पा सैंटर।
*****

पनकी पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ, मौके से आधा दर्जन बाइक मिली

पुलिस मौके से कान्ता और नरेंद्र पाल समेत 6 जुआरियों को धर-दबोचा

पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा गाँव मे प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कई दिनों से खेला जा रहा था लाखों का जुआ

कई जुआरी पुलिस को देख मौके से हुए फरार

पकड़े गए जुआरियों को स्थानीय पुलिस लेकर गई थाना

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा का मामला
*****

कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त महोदय श्री शिव शरणप्पा जी एन से मिलकर सफाई नायकों को सातवें वेतन के आधार पर रविवार भत्ता दिए जाने की मांग किया नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत पत्रावली पर स्वीकृति प्रदान कर दिया।साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त महोदय से आग्रह किया की कंप्यूटर ऑपरेटर,माली एवं केयरटेकर अन्य मजदूरों की वेतन वृद्धि संबंधित माननीय कार्यकारिणी एवं सदन ने आदेश पास हो चुका है ।शासनादेश सहित ज्ञापन प्रेषित किया गया जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने वेतन वृद्धि का आदेश पारित करने के लिए तुरंत पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा है और आश्वस्त किया यह काम जरूरी है यह भी आदेश कर देंगे। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री देवीदीन भाऊ अध्यक्ष, रमाकांत मिश्र महामंत्री, मुन्ना हजारिया संयुक्त मंत्री, संजय हजारिया संयुक्त मंत्री, पंकज शुक्ला संयोजक मार्ग प्रकाश उपस्थित थे।
*****

सचेंडी थाना क्षेत्र ब्रिटानिया फैक्ट्री पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

टक्कर से बाइक सवार पति की मौके पर मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल

बाइक से जा रहें थे पति-पत्नी, मासूमों के सर से उठा पिता का साया

नेशनल हाईवे किनारें खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन होते हैं रोड हादसें

सड़क किनारें भारी वाहनों को खड़ा कराने वाले फैक्टरी संचालक, ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों को नही पुलिस का भय

आए दिन रोड हादसों के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सबक

सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर कमिश्नरेट सचेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में “भारत भाषा उत्सव” और “सुब्रह्मण्यम भारती जयंती” के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

कानपुर 13 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, भारत के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार “भारत भाषा उत्सव” महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती (11 दिसंबर) के उपलक्ष्य में क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के हिंदी विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के शीर्षक थे – ‘भाषाई एकता’, ‘अखंड भारत’, ‘भारत भाषा उत्सव’. हिंदी विभाग के ‘बालकृष्ण शर्मा नवीन पुस्तकालय’ में दिनांक 13.12.2022 को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बहुत सुन्दर और प्रासंगिक निबंधों की रचना की. साथ ही बहुत सृजनात्मक एवं कलात्मक पोस्टर बनाए. इनमें से कुछ पुरस्कृत पोस्टर्स को हिंदी विभाग की पटल पत्रिका (वॉल मैगज़ीन) ‘भित्ति लेख’ पर प्रदर्शित किया गया है.
वैचारिक संगोष्ठी के अंतर्गत विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सुब्रह्मण्यम भारती के आरंभिक जीवन एवं उनके अल्पायु में लिखित महत साहित्य की चर्चा की. विशिष्ट वक्ता के रूप में श्री अवधेश मिश्र ने भारती जी की साहित्यिक एवं वैचारिक पृष्ठभूमि पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी. उनके लेखन, विशेषकर काव्य लेखन पर प्रकाश डालते हुए मिश्र जी ने उन्हें केवल तमिल भाषा का ही साहित्यकार नहीं माना, वरन वे वास्तव में भारत के भारती थे. बनारस उनके साहित्य में, व्यक्तित्व में बोलता था और वे बहुभाषिकता के ज़ोरदार समर्थक थे. इसीलिए वे कहते थे –
“तीस कोटि मुख उसके, किन्तु एक प्राण है
बोलें अट्ठारह भाषाएँ वह, किन्तु एक चिंतन, एक ध्यान है”
इस संगोष्ठी के अंत में प्रो. सुजाता चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. सभी प्रतिभागियों एवं श्रोतागण का धन्यवाद देते हुए मिश्र जी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस विषय को व्यापक फलक पर प्रस्तुत करके छात्रों के लिए उपयोगी और ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुस्तकें एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे.
निबंध प्रतियोगिता के विजयी छात्र इस प्रकार हैं –
प्रथम पुरस्कार – राहुल श्रीवास्तव (एम.ए. द्वितीय वर्ष) ‘भाषाई एकता’
द्वितीय पुरस्कार – हर्षिता आर्या (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ‘भारतीय भाषा उत्सव’
तृतीय पुरस्कार – अंजलि सचान (बी.ए. तृतीय वर्ष) ‘अखंड भारत’
सांत्वना पुरस्कार – तिषा सागर (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ‘भाषाई एकता
पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी छात्र इस प्रकार हैं –
प्रथम पुरस्कार – प्रियांशी सिंह (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) – ‘भाषाई एकता’
द्वितीय पुरस्कार – शची शुक्ला (बी.ए. हिंदी तृतीय सेमेस्टर) – ‘अखंड भारत’
तृतीय पुरस्कार – अंजलि सचान (बी.ए. तृतीय वर्ष) – ‘अखंड भारत’
सांत्वना पुरस्कार – ईशा विश्वकर्मा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) – ‘अखंड भारत’

Read More »