Breaking News

कानपुर

“महिला एकता ही महिला सशक्तिकरण”

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर एस.एन.सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज कानपुर में शिक्षाशास्त्र विभाग के द्वारा दिनाँक 08-03-2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सुमन, मुख्य वक्ता डॉ. नूतन वोहरा, तथा शिक्षाशास्त्र की विभागाध्यक्षा प्रो. चित्रा सिंह तोमर ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के साथ किया। उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने सरस्वती माँ के चरणों में पुष्प अर्पित किए। अतिथि स्वागत परंपरा के उपरान्त, प्रो. चित्रा सिंह तोमर ने विषय प्रवर्तन करते हुए वैदिक काल से आधुनिक काल तक महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या प्रो. सुमन ने महिलाओं को शक्ति स्त्रोत तथा सृष्टि का आधार कहा। उन्होंने सभी छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य वक्ता डॉ. नूतन वोहरा जी ने भारत में महिला सशक्तिकरण के नये आयामों पर बात की। उन्होंने बताया कि, महिला को एक लिंग विशेष की पहचान से अलग मानवमात्र माने जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकार और कर्तव्यों में सामंजस्य बढ़ाने की बात की। इस सन्दर्भ में उन्होंने भगवदगीता का उदाहरण दिया। उन्होंने महिलाओं में आत्मविश्वास, आत्मशक्ति एवं आत्मगौरव के विकास के लिए छात्राओं के साथ चर्चा भी की।

डाॅ. ऋचा सिंह ने मंच संचालन की महती भूमिका को सफलतापूर्वक वहन किया। डाॅ. अनामिका ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। प्राचार्या, शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूर्ण उत्साह के साथ एक साथ मिलकर मनाया यही एकता महिला सशक्तिकरण की ओर उनके बढ़ते हुए कदम हैं। अंत मे प्राचार्या जी ने शिक्षा शास्त्र विभाग को सफल एवं सुन्दर आयोजन के लिए बधाई दी।

Read More »

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा हुई

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 07 मार्च, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शाखा-निकाय की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड आदि शामिल हैं ।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोक्लीयर प्लांट सर्जरी के सम्बंध में जनपद में इस सर्जरी को प्रारंभ करने के लिए अभियान चलाते हुए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उर्सला, हैलेट कांशीराम, और डफरिन अस्पतालों में इसे प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नवजात बच्चों का कोक्लीयर प्लांट जांच के सम्बंध में नवजात बच्चों के अभिभावकों को जन्म के समय ही जागरूक करने की आवश्यकता बताई गई ताकि समय से बच्चे की कोक्लीयर प्लांट जांच सुनिश्चित हो सके।
सप्लाई चेन की समस्या के सम्बंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए कि पिछले तीन महीनों से अर्बन हेल्थ सेंटर की सप्लाई चेन क्यों टूटी हुई है, जिसकी वजह से लक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा यू/वी0एच0एस0एन0डी0 की जांच में जनपद की कम प्रगति पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू बी सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
वहीं, प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करे और इस प्रकार की प्रैक्टिस करने वालों की समिति के सदस्यों द्वारा द्वारा सूचना उपलब्ध कराई जाए।
घर-घर बीमार बच्चों का सर्वे संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, जिन ब्लॉकों में लगातार तीन महीने तक घर-घर बीमार बच्चों के सर्वे की प्रगति खराब रहेगी, उनके उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगीl
जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण में कमी पर नाराजगी नाराजगी व्यक्त की गई कि कानपुर नगर में 9003 बच्चों और घाटमपुर में 1213 बच्चों को Penta One इंजेक्शन की डोज नहीं लगाई गई है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और अगले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्टोर प्रभारी ने अवगत कराया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश प्राप्त न होने के कारण आवश्यक सामग्री खरीदी नहीं जा सकी जिसके कारण जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह समिति स्वास्थ्य कार्यों के बेहतर संचालन और जनहित में ठोस कदम उठाए जिससे आम जनमानस को बेहतर सुविधाए प्राप्त हो सके, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह ज्ञात हुआ कि उर्सला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में 41 कर्मचारी /डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है जिसके जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त डाक्टरों के उपयोगिता के संबंध में उचित जानकारी न दिए जाने के कारण अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 राजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएमएस, उर्सुला की संयुक्त जांच कमेटी बनाकर उनकी उपयोगिता की जांच करने के निर्देश दिएl

Read More »

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज द्वारा बस्ती में चलाया गया स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 मार्च दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन *स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरूकता अभियान* चलाया गया। शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने समस्त छात्राओं तथा बस्तीवासियों को शासन के निर्देशानुसार दहेज मुक्त भारत की प्रतिज्ञा तथा नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलवाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्राओं ने पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय गतिविधि के अंतर्गत 11:00 से 12:00 बजे तक पुस्तक भी पढ़ी। लंच ब्रेक में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के उपरांत छात्राओं ने नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थीम पर नारे लिखे एवं पोस्टर बनाएं। इसके बाद सभी छात्राओं ने लल्लनपुरवा बस्ती में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने *स्वच्छता के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों* से लोगों को अवगत कराया तथा बस्ती में बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी। साइन कालीन योगिक क्रियाएं सायंकालीन योगाभ्यास के पश्चात राष्ट्रगान गाकर छठे दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शशि बाला सिंह, बसंत कुमार एवं समस्त बस्तीवासियों का विशेष योगदान रहा।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन को योगी सरकार के कर्मचारी ही लगा रहे पलीता..सफाई के नाम पर फैला रहे गंदगी

भारतीय स्वरूप संवाद सूत्र विकास बाजपेई(कानपुर) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भारत को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हर एक संभव प्रयास कर रहे हैं,इसके लिए योगी सरकार भी एक अच्छी खासी रकम खर्च करके उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाने का हर एक संभव प्रयास कर रही है, जिस प्रयास में योगी सरकार को काफी हद तक सफलता भी मिलती नजर आ रही है लेकिन क्षेत्र पनकी के वार्ड 50 में योगी सरकार के स्वच्छ मिशन संबंधित सभी नियम फेल हो रहे हैं,यहां पर ठेकेदार सफाई का टेंडर तो ले रहा है,लेकिन ठेकेदार सफाई के स्थान पर क्षेत्र में और भी अधिक गंदगी फैला रहा है,आलम यह है कि अब लोगों का अपने घर के बाहर खड़े रहना भी मुश्किल हो गया है,ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चैंबर सफाई का कार्य हुए, अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ…कि चैंबर फिर से भरकर घरों के बाहर बहने लगे!

वार्ड 50 में बिना सफाई यंत्रों के सफाई का कार्य चल रहा है,यहां पर चैंबर की सफाई कर रहे लोग चैंबर से निकले मल को निकालकर नाली में ही बहा दे रहे हैं,जिस कारण आसपास के क्षेत्र में भयंकर बदबू फैल जा रही है,लोग घर से बाहर और घर के अंदर रहने में असहज महसूस कर रहे हैं, इतना ही नहीं यह बदबू कई लोगों का स्वास्थ्य भी बिगाड़ रही है,जिस कारण लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है!

यहां तय हुआ था कि वार्ड 50 अंतर्गत जहां-जहां चेंबर की समस्या है है वहां वहां पर चेंबर कि लाइन मिला दी जाएगी,और चैंबर को साफ कर दिया जाएगा!लेकिन यह बातें केवल कोरी कागज रह गई,यहां नालियों में सीवर का पानी बहा कर सफाई का कार्य तो किया गया,लेकिन सीवर की सफाई सही ढंग से नहीं की गई,और ना ही लाइनों को मिलाया गया,इसी का परिणाम रहा कि यहां सफाई हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि सीवर का पानी फिर से सड़कों पर आकर जनता के लिए मुसीबत का सबब बन गया,यानी केवल खानापूर्ति की गई और लोगों की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया, वार्ड 50 के लोगों को कहना है कि यहां पर सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है,सीवर सफाई कर रहे लोग कार्य करते कर्मचारी की फोटो खींच रहे हैं,लेकिन सफाई कार्य केवल फोटो में ही दिखाई दे रहा है,हकीकत में सब शून्य है,यानी सरकार तो सीवर समस्या के निराकरण के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार है,लेकिन योगी सरकार के लापरवाह कर्मचारी सरकार के रूपयों को बर्बाद करने में तुले हुए हैं!

योगी सरकार के द्वारा चेंबर सफाई कर रहे कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा हेतु पोशाक देने के आदेश है ,लेकिन इसके बाद भी यहां सीवर सफाई कर रहे कर्मचारी बिना किसी विशेष पोशाक को पहने सीवर के अंदर उतर जाते हैं,और यही लापरवाही इन कर्मचारियों को शारीरिक रूप से बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है!

Read More »

एस एन सेन बालिका बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में एमएसएमई द्वारा उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर  एस एन सेन बालिका बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में भारत सरकार मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई द्वारा उद्यमी जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन कर किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. हृदय नारायण पांडेय , (निदेशक पी पीडीसी मेरठ ) ने छात्राओं को इस पूरी योजना की जानकारी विस्तार से समझाइ। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी विचारधारा को बताया की कैसे मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रधानमंत्री उद्यमी योजना, योजनाओं के द्वारा एवं जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नए भविष्य के निर्माता के रूप में आगे आने और प्रेरित करने के लिए किए गए कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । द्वितीय वक्तव्य श्री तन्मय तिवारी जी शाखा प्रबंधक NSIC कानपुर ने छात्राओं को सूक्ष्म ,लघु AVN मध्यम उद्योगों में वित्तीय लोन किस प्रकार कितना और कैसे प्राप्त किया जा सकता है, की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एक सफल उद्यमी श्री आदित्य निगम जी को भी आमंत्रित किया गया जो कानपुर में वेदोस नाम की कंपनी के मालिक हैं और कम उम्र के सफल उद्यमी है उन्होंने छात्रों को आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने आप को कौशल पूर्ण बनने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। छात्राओं को आत्मनिर्भर नागरिक बनकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहिए । प्रतीक व्यक्ति का सहयोग भारत को आगे लेकर जाएगा और वर्तमान समय संघर्ष का समय है क्रांति का समय है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल इंडिया बनाने में अपनीभूमिका का निर्वाह करना चाहिए ।इसके साथ ही महाविद्यालय के BBA विभाग विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर सपना राय ने प्रबंध तंत्र कैसे कार्य करता है और कौन-कौन से कौशल होने चाहिए एक अच्छे प्रबंधक में के गुना की जानकारी छात्रों को दी । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ) सुमन ने सभी अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने अपने महाविद्यालय से कुशल छात्राओं को आगे आकर एमएसएमई में प्रोजेक्ट भेजने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य महोदय ही इस कार्यक्रम की सूत्रधार थी अतः सभी अतिथियों ने उन्हें सफल आयोजन हेतु बधाई दी।मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं कुल 250 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता दी। कार्यक्रम की आयोजन सचिव प्रो. (डॉ )प्रीति पांडेय एवं सह आयोजन सचिव डॉ. शैल बाजपेई ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Read More »

नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 15वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक संपन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 6 मार्च, कानपुर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 15वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी योजना बनाई जाए, वह लोगों की सुविधानुसार हो। किसी भी योजना में सरकारी धन खर्च करने में लापरवाही नहीं बरती जाए। यदि किसी योजना में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी शिवराजपुर द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत बनाए गए प्रस्ताव में फ्लूट लगाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भविष्य में जो भी प्रस्ताव बनाए जाएं, उसमें फ्लूट न लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार (ओ.सी.) को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटमपुर नगर पालिका में बनाए जाने वाले नाला निर्माण और बिल्हौर में बनाए जाने वाले रेन वाटर हार्वेस्टर प्रस्ताव की कार्य योजना का स्थल निरीक्षण किया जाए।

अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में प्रेषित कार्य योजना तथा वर्तमान में प्रेषित कार्य योजना में क्या अंतर है, इसका भी अवलोकन किया जाए।

अंत में, जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का अनुमोदन किया।

Read More »

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर के द्वारा बस्ती में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर नगर 6 मार्च, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन *मतदाता जागरूकता अभियान* चलाया गया। शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे के मार्गदर्शन में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाएं तथा नारे लिखे। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो वंदना निगम छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा इस विशेष शिविर में की जा रही समस्त गतिविधियों चाहे वह स्वच्छता अभियान हो, सड़क सुरक्षा जागरूकता हो, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा या मतदाता जागरूकता सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी मुद्दे विकसित भारत @ 2047 के निर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिका को भली भांति प्रदर्शित करते हैं। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय निदेशक प्रो अर्चना वर्मा रही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हम सब का न केवल एक अधिकार बल्कि कर्तव्य भी है। हमें स्वयं अपना मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
मध्याह्न भोजन के पश्चात बस्ती में जाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक, सर्वे तथा आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर मतदान की प्रतिज्ञा भी ली गई।
तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा पी वी व्यायाम करने के बाद देशज खेलों में “घोड़ा है सलाम शाही” खेल खेल गया राष्ट्रगान गाकर पंचम दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा अस्थाना एवं बसंत कुमार का विशेष योगदान रहा।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में ”शिक्षण, अधिगम और अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता” पर कार्यक्रम आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 6 मार्च, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के दो विभागों, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र, ने ‘शिक्षण, अधिगम और अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ पर एक सफल कार्यक्रम आयोजित किया। उच्च शिक्षा और अनुसंधान में ए.आई. परिवर्तनों के बारे में छात्रों और शिक्षकों के बीच जागरूकता पैदा करने और अंतर्दृष्टि विकसित करने के लिए तीन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए: एक पोस्टर प्रदर्शनी जहां छात्रों ने ए.आई. की दुनिया की खोज में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया; ए.आई की जटिलताओं को समझने के लिए विशेषज्ञों द्वारा एक विचार-मंथन सत्र; और अंत में, आधुनिक दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग और भूमिका पर छात्रों द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता।
कार्यक्रम का पहला सत्र, पोस्टर प्रस्तुति, प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा पोस्टर गैलरी का दौरा करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर छात्रों की प्रस्तुतियों में रचनात्मक कौशल और अंतर्दृष्टि का आकलन करने के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम का दूसरा सत्र का आरम्भ, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल, सचिव और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर जोसेफ डैनियल, मुख्य वक्ता डॉ. अंशू सिंह, प्रोफेसर आशुतोष सक्सेना,सम्मानित अतिथि और स्वेता चंद उप-प्रिंसिपल के दीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ. तत्पचात राजनीति विभाग प्रभारी एवं कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर विभा दीक्षित ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत किया। डॉ. अंशू सिंह, एसोसिएट डीन, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने अपना मुख्य भाषण में बताया कि कैसे ए.आई. ने शिक्षण,अध्यापन और अनुसंधान में कई सकारात्मक बदलाव लाए हैं। उन्होंने सीएसजेएम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक प्रशासन में ए.आई. पहल एवं सफल प्रयोग के बारे में जानकारी दी। चेयरपर्सन, प्रो. जोसेफ डेनियल ने कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशासन में ए. आई को लागू करने की आवश्यकता और कठिनाइयों के बारे में अपनी राय साझा की। सम्मानित अतिथि प्रोफेसर आशुतोष सक्सेना ने अध्यापन और अनुसंधान में ए.आई. के उपयोग और बढती संभावनाओं पर और इसके दुरुपयोग पर प्रकाश डाला। विचार-मंथन सत्र अत्यधिक ज्ञानवर्धक रहा और इसमें बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसका सफल संचालन डॉ. अर्चना वर्मा एवं ऋचा यादव ने किया।
तीसरे सत्र में, छात्रों ने “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने शिक्षण, सीखने और अनुसंधान के परिदृश्य में क्रांति ला दी है” प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में जोरदार बहस और तर्क दिए. प्रोफेसर डॉ. एस.पी. सिंह और डॉ. अनिंदिता भट्टाचार्य इस कार्यक्रम के प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल में थे. विवेक और संजना वंजानी ने इस कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से संचालन किया।
पोस्टर प्रस्तुति और वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रमों में विजेताओं की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में वरीशा फातिमा प्रथम स्थान, फैरी द्वितीय स्थान और जुनी सिद्दीकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में तनिष्का बाजपाई को प्रथम उन्नति मेहरोत्रा द्वितीय एवं वैष्णवी गुप्ता तृतीय और कृति शुक्ल को सांत्वना पुरूस्कार मिला । धन्यवाद प्रस्ताव ईशा त्रिपाठी ने दिया. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक बेहद सफल एवं प्रभावी आयोजन था। इसमें सभी संकाय के छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की और इसे सभी के लिए अत्यधिक प्रभावी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की श्रेणी में रखा।

Read More »

खाद्य पदार्थ दूध, गेंहूँ आटा,चावल एवं खाद्य तेल के कारोबार से जुड़े उद्यमियों का फोर्टिफिकेशन सम्बन्धी ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 06 मार्च आज, नगर में खाद्य पदार्थ दूध, गेंहूँ आटा,चावल एवं खाद्य तेल के कारोबार से जुड़े उद्यमियों का फोर्टिफिकेशन सम्बन्धी एक ट्रेनिंग कार्यक्रम KHPT एवं GAIN के माध्यम से FSSAI भारत सरकार के निर्देशों के क्रम मे होटल रिजेन्टा, हर्ष नगर में आयोजित किया गया। उक्त ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। 

इसके पश्चात जिलाधिकारी सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित उद्यमियों व KHPT एवं GAIN के ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए खाद्य पदार्थों के प्राकृतिक रूप में उपभोग करने व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां तक सम्भव हो मनुष्य को खाद्य पदार्थो के प्राकृतिक रूप को ही अपने भोजन मे शामिल करना चाहिए। जब खाद्य पदार्थो को प्रसंस्करण अथवा किसी अन्य माध्यम से उनके प्राकृतिक रूप से छेड़छाड़ करके उनमें उपस्थित पोषक पदार्थों को अलग कर दिया जाता है, तब यह आवश्यक हो जाता है कि वैज्ञानिक विधियों का सहारा लेकर हम अपने खाद्य पदार्थो मे पोषक तत्व को मिलाकर उसका उपभोग करें जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। कहा कि फोर्टिफिकेशन प्रक्रिया भी एक वैज्ञानिक विधा है, जिसके माध्यम से हम दूध, खाद्य तेल, आटा व चावल मे कुछ पोषक तत्वो को मिलाकर उसकी गुणवत्ता का वर्धन करते हैं। उक्त कार्यक्रम मे उपरोक्त खाद्य कारोबार से जुड़े लगभग 100 की संख्या मे उद्यमी,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने की शिरकत

कानपुर नगर 5 फरवरी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महिलाओं की उपलब्धियां का सम्मान करने और कार्य स्थल पर समानता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन मुख्य अतिथि थी।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा कानपुर नगर क्षेत्र की समस्त महिला स्टाफ कर्मचारी , विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिलाएं उपस्थित थी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को प्रेरणात्मक शब्दों से संबोधित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने नौकरी कर रही महिलाओं की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब महिलाएं अपना निर्णय स्वयं लेने का साहस और विश्वास रख पाएंगी। उन्होंने महिलाओं को कार्यस्थल पर सक्रिय नेतृत्व लेकर हर कार्य में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। ऐसा करने से ही महिला कर्मचारी अपने कौशल विकास में प्रगति कर पाएंगी। उन्होंने बताया कि हर महिला कर्मचारी को अपने विचार प्रकट करने का साहस रखना चाहिए जिसे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। उन्होंने महिलाओं को अपनी क्षमता पर किसी प्रकार का खुद से अंकुश न रखने हेतु समझाया। उन्होंने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ अपने निर्णय स्वयं लेने हेतु प्रेरित किया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा कानपुर नगर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख शैलेश कुमार परख द्वारा महिलाओं के योगदान के महत्व पर चर्चा करी गई और बैंक द्वारा विभिन्न योजनाएं जो महिला केंद्रित हैं उनके बारे में बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलायों को सम्मानित किया , जिन्होंने बैंक से ऋण लेके अपने कार्य को शुरू कर आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम उठाया है । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत लाभान्वित महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू करने का साहस किया जिससे उन्हें और लोगों को व्यवसाय प्रदान करने का अवसर प्रात हुआ है।

Read More »