Breaking News

Bharatiya Swaroop

भारतीय स्वरुप एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र है। सम्पादक मुद्रक प्रकाशक अतुल दीक्षित (published from Uttar Pradesh, Uttrakhand & maharashtra) mobile numer - 9696469699

डांस कानपुर डांस में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि व संस्था के पदाधिकारीगण


कानपुरः डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का सेमी-फिनाले माल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 में तमाम प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। सेमी-फिनाले में प्री-फिनाले से चुने हुये 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 10, सोलो सीनियर 10, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 10 एवं 10 ग्रुप डान्स चयनित किये जायेंगे। इस प्रकार कुल 40 प्रतिभागियों को ग्राण्ड फिनाले के लिए चयनित किया जायेगा जो कि 2 नवम्बर 2019 दिन शनिवार को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में आयोजित किया जायेगा। जजमेण्ट के लिये मुम्बई से आयी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं अशोक डी.स्टार व कानपुर के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, जीतू सिंह (बाॅलीवुड कोरियोग्राफ), अभिषेक तिवारी, डा0 आरती बाजपेयी, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध एंकर अमित शर्मा, सागर जी, शिवम पण्डित व दीपिका यादव ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा।

रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ति सिंह ने बताया कि प्री-फिनाले से आये हुए चयनित प्रतिभागियों ने सेमी-फिनाले में भाग लिया। प्रतिभागियों में ग्राण्ड फिनाले तक पहुँचने के लिए होड़ लगी हुई थी। सभी ने अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया तथा 2 नवम्बर को होने वाले ग्राण्ड फिनाले तक पहुँचने के लिए और सरोज खान, शमिता सेट्टी, आफताब शिवदसानी एवं श्वेता सिंह राजपूत से पुरस्कार लेने के लिए बहुत उत्साहित दिख रहे थे। जिन बच्चों ने डान्स कानपुर डान्स हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उन सभी का मैं दिल से आभार प्रकट करती हैं, जो कि डान्स कानपुर डान्स हुनर ही विनर सीजन-3 का हिस्सा बने एवं उन सभी को ग्राण्ड-फिनाले देखने के लिए आमन्त्रित करती हूँ जैसे ही जजमेन्ट के लिए सेमी फिनाले में आई फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का आगमन हुआ तो वहां पर मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका अभिनन्दन किया और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में बेचैनी दिख रही थी।

भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य व जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह

उन्होंने प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनायें दी एवं आये हुए कई गणमान्य व्यक्तियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया तथा इतने बड़े शो के आयोजन को देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहीं थीं। उन्होंने शो की बहुत तारीफ की तथा पुनः कानपुर आने की बात कहते हए अपनी बात समाप्त की। समिति के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह ने बुके व ट्राफी देकर उनको सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविन्द सिंह अध्यक्ष, महामन्त्री दीप्ति सिंह, प्रकाश शुक्ला, भावना अदलखा, नेहा जायसवाल, विनोद सिंह, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, प्रतीक त्रिवेदी, निशांत झांझरिया एवं समिति के सदस्य प्रद्युम्न अवस्थी, वासु सेंगर, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, नेहा वर्मा, पूनम वर्मा, आकांक्षा बाजपेई, मानषी शर्मा एवं वीरू बाजपेई का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य व जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित, कानपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ पत्रकार अजय पत्रकार, पत्रकार आमिर सोलंकी सहित मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत एवं कई समाजसेवियों को गेस्ट आॅफ आॅनर से सम्मानित किया गया।

भारतीय स्परूप के सम्पादक अतुल दीक्षित को सम्मानित करते अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह व महामन्त्री दीप्ति सिंह

Read More »

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

– एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा
-न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर

कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई।
बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।
उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए।
बैठक का संचालन सेक्रेटरी लांग सिंघ टेरन ने किया।
बैठक में पिछली कार्यवाहियों पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई।
बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, उड़ीसा से रबीरथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंकट रेड्डी, कमल कुमार, के परशुराम, एस कोंडलाराव, एम अरुणा, महाराष्ट्र से प्रवीण पाटिल, गोरख तावड़े, अजिल्क मात्रे, राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, डॉ अनंत शर्मा, गुजरात से शंकर कतीरा, जे मनियार, मयूर बोरिया, धन राजानी, असम से लांग सिंघ टेरन, उप्र से अतुल दीक्षित, उमा मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, के के साहू, सुनील साहू, गुलनाज रशीद, राजीव मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

Kanpur: ग्रांड फिनाले 11 नवम्बर को

कानपुर संवाददाता। छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत संस्था एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन का पहला आॅडिशन जुहारी देवी गर्ल्स इंटर काॅलेज में संपन्न हुआ। आडिशन में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें से क्वालीफाइंग करने वाले प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 11 नवंबर को लाजपत भवन में आयोजित होगा। इस अवसर पर एकेडमी के डायरेक्टर शुभांशु राठौर ने बताया कि आडिशन में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली वही कृतिका जायसवाल ने गाना गाकर व शताक्षी द्विवेदी ने डांस परफाॅर्मेंस कर जज को उठ कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। जज के रूप में कविता सिंह, प्रगति राठौर और मिस्टर राज ने बच्चों को जजमेंट दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। बताया गया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य कानपुर की छुपी प्रतिभाओं को निकाल कर उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे वह प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल मिश्रा,विशाल कुमार, राहुल, दीपक ठाकुर, गौरांग कश्यप, एंकर देव नेगी एवं प्रीति मिश्रा उपस्थित रहे।

Read More »

मेरी डायरी से

.

ए बचपन ,
तुझे एक बार फिर से,
जीने को जी चाहता है,,
आज  बचपन में फिर से,,
जाने को ,
जी चाहता है,
वो दोस्तों के संग,
लड़ना, झगड़ना,
इक छोटी सी बात पर
    वो रूठना ,मनाना,,
   वो संगी, वो साथी,
   जिनसे करते थे, बातें ,
   इक दूजे के दिल की ,,
   एक बार फिर उनसे ,
   मिलने,को जी चाहता है,,,
ए बचपन तुझे एक बार••••
   वो घर ,गलियारे,
   वो दर ,वो दीवारें,
   एक बार फिर से,
     उनमें जानेको,
     जी चाहता है,,
ए बचपन तुझे एक बार फिर••••
    माना कि नहीं मुमकिन ,,
     बेबुनियाद हैं ,ये ख्वाहिशें,
     ‘  सिर्फ ख्वाब हैं ‘
       ••• फिर भी,,
    ख्वाबों में ही सही,
    इक बार  फिर से  इन्हें,
, जीने को जी चाहता है,
ए बचपन, तुझे इक बार फिर से
    जीने को जी चाहता है,,,!!

     -हरविंदर

Read More »

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के स्वर्ण जयंती संस्करण में लगभग 250 फिल्में प्रदर्शित होंगी

2019 में आयोजित होने वाले 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों, 26 फीचर फिल्मों और 15 गैर-फीचर फिल्मों का भारतीय पैनोरमा सेक्शन के तहत प्रदर्शन होगा। इस स्वर्ण जयंती संस्करण में लगभग 10,000 लोगों और फिल्म प्रेमियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली में इसकी घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आईएफएफआई अपना स्वर्ण जयंती संस्करण मना रहा है। इसमें विभिन्न भाषाओं की ऐसी 12 प्रमुख फिल्मों को भी 20 से 28 नवंबर तक प्रदर्शित किया जाएगा,  जिन्होंने 2019 में 50 साल पूरे किए हैं।

श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री अमिताभ बच्चन के सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान को सम्मान दिया जाएगा और 50वें संस्करण में उनकी प्रभावशाली तथा मनोरंजक फिल्मों के एक पैकेज के माध्यम से इसका जश्न मनाया जाएगा।’

भारतीय पैनोरमा आईएफएफआई का एक प्रमुख हिस्सा है, जो सर्वश्रेष्ठ समकालीन भारतीय फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का प्रदर्शन करता है। इस वर्ष फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक श्री प्रियदर्शन ने की। ज्यूरी ने अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म हेलारो को भारतीय पैनोरमा 2019 की उद्घाटन फीचर फिल्म के लिए चुना है।

गैर-फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता जाने-माने डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता श्री राजेंद्र जांगले ने की। ज्यूरी ने आशीष पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म नूरेह को भारतीय पैनोरमा 2019 की उद्घाटन गैर-फीचर फिल्म के रूप में चुना है।

Read More »

भारत ने वायु प्रदूषण रोकने की अपनी कोशिश के तहत ‘ग्रीन पटाखे’ जारी किए

वायु प्रदूषण के संकट से निपटने के प्रयासों के तहत सरकार ने आज ग्रीन पटाखे जारी किए हैं। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भू-विज्ञान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने आज एक प्रेस वार्ता में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की प्रयोगशाला द्वारा पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी विकसित करने में सफल रहने की घोषणा की। इनमें आवाज करने वाले पटाखे, फ्लावर पॉट, पेंसिल, चक्करघिरनी और फुलझड़ियां शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि ये आतिशबाजी सीएसआईआर द्वारा विकसित किए गए नए फॉर्म्यूलेशन पर आधारित है। नई तरह के पटाखे उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लगाए के प्रतिबंध के चलते पूरे आतिशबाजी उद्योग पर जल्द ही बंद होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि एक बार फिर विज्ञान ने हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किए गए हस्तक्षेप की बदौलत आम आदमी और लाखों नौकरियों को बचा लिया।

डा. हर्षवर्धन ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि एक तरफ हम इस दीपावली पर पर्यावरण के अनुकूल पटाखे का उपयोग करेंगे, और दूसरी तरफ, रोशनी एवं पटाखों के साथ हमारे त्योहार का पारंपरिक उत्सव बरकरार रहेगा। लाखों घर जो आतिशबाजी बनाने और उनकी बिक्री पर निर्भर रहते हैं, वे भी इस त्योहार का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए हमारे वैज्ञानकों को शुक्रिया।’

डा. हर्षवर्धन ने इस बात को भी उजागर किया कि नई आतिशबाजियों से होने वाले उत्सर्जन के परीक्षण की सुविधाएं सीएसआईआर-एनईईआरआई के साथ-साथ उनके द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) में उपलब्ध हैं, जिसकी सूची सीएसआईआर-एनईईआरआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही, कच्चे माल के संरचनात्मक परीक्षण (रेस) की सुविधा शिवकाशी में शुरू की गई है। इसका उद्देश्य निर्माताओं को कच्चे माल और रसायन के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना है। ग्रीन पटाखों के लिए निर्धारित दिशानिर्देश के अनुसार आतिशबाजी निर्माताओं को नए और बदले गए फॉर्म्यूलेशन के लिए लगभग 530 उत्सर्जन परीक्षण प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन पटाखों को विकसित करने में सीएसआईआर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इस काम में लगभग 165 आतिशबाजी बनाने वालों को साथ लाया गया है और लगभग 65 से अधिक निर्माता साथ आने की प्रक्रिया में हैं।

कम उत्सर्जन वाले/ग्रीन पटाखे विकसित करने के लिए आठ प्रयोगशालाएं सीएसआईआर-एनईईआरआई, सीईईआरआई, आईआईटीआर, आईआईसीटी, एनसीएल, सीईसीआरआई, एनबीआईआई और सीएचएमआईआई साथ आईं। इस पूरी कवायद का समन्वय सीएसआईआर-एनईईआरआई ने किया।

डा. हर्षवर्धन ने बताया कि सीएसआईआर-एनईईआरआई ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ मिलकर ग्रीन पटाखों की स्पष्ट परिभाषा विकसित की है। यह पारंपरिक पटाखों को ग्रीन पटाखों में बदलने के तरीकों एवं साधनों के लिए नियामक और लोगों को शिक्षित करने के लिए है। यह ग्रीन पटाखों को स्पष्ट करने के अलावा ग्रीन पटाखों की बेंचमार्किंग के लिए आधार मूल्य और पारंपरिक पटाखे एवं हरे पटाखे में बेरियम के स्तर का आकलन करने के लिए है। यह कानूनी और नीतिगत हस्तक्षेप के लिए रखा गया है।

नकली पटाखों के निर्माण और बिक्री से बचने के लिए पटाखों पर क्यूआर कोड की एक अच्छी सुविधा दी गई है। यह उपभोक्ताओं को स्मार्ट फोन और अन्य उपकरणों का उपयोग कर पटाखों को ट्रैक करने में भी मदद देगा। डा. हर्षवर्धन ने यह भी संकेत दिया कि ग्रीन पटाखे की कीमत लगभग पहले के नियमित पटाखे के समान होगी।

प्रेस वार्ता के दौरान डा. हर्षवर्धन ने एक लाइसेंस प्राप्त निर्माता द्वारा तैयार ग्रीन पटाखा भी जारी किया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रीन पटाखे को पारंपरिक पटाखे से अलग करने के लिए एक हरे रंग के लोगो के साथ-साथ एक त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोडिंग प्रणाली विकसित की गई है।

डा. हर्षवर्धन ने आगे बताया कि उत्सर्जन प्रमाणपत्र, क्यूआर कोड और फॉर्म्यूलेशन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है। यह हेल्पलाइन +918617770964 और +919049598046 या ई-मेल : director@neeri.res.in पर उपलब्ध है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डा. हर्षवर्धन ने साल 2018 में भारतीय वैज्ञानिक समुदाय से पर्यावरण के अनुकूल आतिशबाजी पर आरएंडडी शुरू करने का आग्रह किया था। यह न केवल मौजूदा आतिशबाजी के उपयोग से पैदा हुई पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया, बल्कि देश भर में आतिशबाजी के निर्माण और बिक्री में लगे लाखों लोगों की आजीविका की भी रक्षा करने के लिए था।

सीएसआईआर के महानिदेशक डा. शेखर सी मांडे, एनईईआरआई के निदेशक डा. राकेश कुमार और एनईईआरआई की ही डा. साधना रायालु प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित लोगों में शामिल थीं।

Read More »

स्वच्छ भारत तभी साकार होगा जब हम अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगेः डीएम

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शो एवं पूर्व प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी अनुकर्णीय है। इसको हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे सादगी व सरलता के साथ ही हम दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। उक्त उद्गार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता/अहिंसा आन्दोलन के जनक महात्मा गांधी/मोहनदास करमचन्द्र गांधी जी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिये।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जेपी पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित समस्तजनों ने पुष्पों के माध्यम से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंतीपर बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जीवन भर सत्य एवं अहिंसा का पालन किया और इन्हीं हथियारों के बल पर उन्होंने हम सभी को अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलायी। उन्होंने बताया कि गांधी जी रामराज्य अर्थात आदर्श राज्य की परिकल्पना किया करते थे, वे चाहते थे कि देश में ऐसा राज्य स्थापित हो, जहां धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवाद का बोलबाला हो। ऐसा राज्य जो किसी धर्म विशेष का राज्य नहीं, बल्कि नीति और मर्यादा पर आधारित ऐसा राज्य जिसमें धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव न हो। उन्होंने शास्त्री जी द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद गरीबों, किसानों एवं मजलूमों के उत्थान के लिए किये गए कार्यों से परिचित कराया। उन्होंने ये भी कहा कि गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को हम तभी साकार कर सकते हैं, जब हम सभी अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा एवं लगन से करेंगे। उन्होंने दोनों महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए तथा उनके आदर्शों का हवाला देते हुए कहा कि एक सरकारी सेवक को अपने में जनता को देखना चाहिए, यही सच्ची सेवा एवं देशभक्ति है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक युक्त मे 10 के सापेक्ष पांचवा बच्चा कुपोषण का शिकार जो चिन्ता का विषय है इसे दूर करने मे महिलाओ को लगना होगा क्योंकि वह इस समस्या को गम्भीरता से ले उन्होने सहजन के सेवन के आकडे बताते हुए कहा कि पालक, दूध, दही, केले से ज्यादा विटामिन होती है। जिससे कि हर व्यक्ति को अपने घर के बाहर सहजन का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को जनपद से अतिकुपोषण से दूर करना है।
उन्होंने सभी जनपदवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि आज के शुभ अवसर पर यह दृढ़ संकल्प ले कि आज से हम पालीथीन व न नष्ट होने वाली किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे। अगर हम इस संकल्प को पूरी तरह से निभा लिए तो स्वच्छता की आधी जंग हम स्वतः ही जीत जायेंगे। इसके लिए सरकारी प्रयासों के अतिरिक्ति जन सहभागिता की महती अवश्यकता है। हमें अपनी मनोवृत्ति में परिवर्तन लाना होगा और स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बनाना होगा तभी हम स्वच्छता में अपना योगदान पूर्ण मनोयोग से कर पायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सभी से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पूर्णमनोयोग से निष्पादन करने पर जोर दिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने अपने सम्बोधन के माध्यम से उनके विचारों व दर्शनशास्त्र से परिचित कराया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि उनके जीवन मूल्यों पर आधारित वृतांतों का जिक्र करते हुए स्वच्छता पर विशेष बल दिया। अतरिक्ति मजिस्ट्रेट जेपी पाण्डेय ने बताया कि किस प्रकार हम अपने अन्दर परिवर्तन लाकर देश और प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दे सकते है, जिला आबकारी अधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने विशेष तौर से गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शो को अनुग्रहण कर उनके दिखाये मार्ग पर चलने के लिए बल दिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने कहा कि असहयोग आन्दोलन स्वदेशी आन्दोलन आदि के माध्यम से देश के जनसाधारण को संगठित करते हुए आजादी के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘ दे दी हमें आजादी‘‘, रघुपति राघव राजाराम, स्वर्ग से सुन्दर देश हमारा‘‘, हमकों हमारी भारत की मिट्टी‘‘ के समुह गीत के माध्यम से उपस्थित समस्तजनों को मंत्रमुग्द्ध करते हुए गुनगुनाने पर विवश कर दिया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

क्राइस्टचर्च कॉलेज में छात्राओं के लिए एक-दिवसीय आत्मा-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला– “प्रोजेक्ट शक्ति” आयोजित किया गया

क्राइस्टचर्चकॉलेज, कानपुर के महिला प्रकोष्ठ एवं आज प्रकाशन प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आत्मा-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला– “प्रोजेक्ट शक्ति”, का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर 2019 को किया गया. आज के समय में कार्य के हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को विभिन्न परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभानी पड़ती हैं. संस्कारों के ह्रास और नैतिक पतन के कारण समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत संकटग्रस्त हो गई है और उन्हें अनेक दुर्भावनापूर्ण स्थितियों का अक्सर सामना करना पड़ता है. महिलाओं के लिए ऐसी विषम स्थिति से निकलने का मार्ग स्वयं को मज़बूत करना ही है. क्राइस्टचर्च महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ अत्यंत सक्रियता और कर्मठता सेकॉलेज की सभी महिला सदस्याओं एवं छात्राओं के लिए उनके कार्यक्षेत्र में स्वस्थ, सकारात्मक एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति बनाए रखने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है. वर्ष 2016 में स्थापित महिला प्रकोष्ठ अपने ध्येय सिद्ध करने के लिए प्रति वर्ष अनेक विशिष्ट व्याख्यान, कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी दिशा में बहुत सार्थक पहल करते हुए आज इस एक-दिवसीय आत्म-रक्षा प्रशिक्षण की कार्यशाला “प्रोजेक्ट शक्ति”महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज प्रकाशन प्रा. लि. के साथ संयुक्त रूप से आयोजित की गई.इस पूरेप्रोजेक्ट का लक्ष्य है महिलाओं में आत्मनिर्भरता, आत्म-रक्षा और आत्मसम्मान को पुनः जागृत करना और उनके भीतर निर्भयता और निडरता का भाव पोषित करना, जिससे वे मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें.

Read More »

500 से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

सांसद श्री सत्यदेव पचौरी के नेतृत्व में बेकन गंज चौराहे पर जुनेद रजा के सौजन्य से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता कैंप में लगभग 500 से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कार्रवाई। लोगों में कैंप में स्व-प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर माननीय पचौरी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी जी के द्वारा चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से आम जनमानस के बीच में रखा और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीते 70 सालों में जो सरकारें काम नहीं कर पाई वह काम 70 दिन में मोदी सरकार ने करके दिखाया। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत को एक कहने में कोई भी गुरेज नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के स्वप्न को मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अब पूर्ण करने का कार्य किया है। पूरा देश मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। राष्ट्र के लिए राष्ट्र भावना का होना आवश्यक है जो माननीय मोदी जी व माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी में कूट-कूट कर भरी हुई है। 
इस मौके पर पप्पी पांडे, मो. इमरान, जावेद अली, एस डी अब्बास, शमी अंसारी, जाहिदा व नूरी आदि उपस्थित रहे। सदस्यता कैंप न्यूज़ , मा0 सत्यदेव पचौरी जी

Read More »

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपतिश्री डोनाल्ड ट्रम्प के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई

 नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आजटेलीफोन पर बातचीत की। अपनी तीस मिनट की बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों के बारे में चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सौहार्दपूर्णसंबंध हैं।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष जून के अंत में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ओसाका में हुई अपनी बैठक का स्मरण किया। ओसाका में हुए द्विपक्षीय विचार-विमर्श का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद जाहिर की कि भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि आपसी हित के लिए द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए जल्द ही मिलेंगे।

क्षेत्रीय स्थिति के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा भारत के विरुद्ध हिंसा के लिए की गई बयानबाजी और उकसाहट शांति के लिए अनुकूल नहीं थी। उन्होंने बिना किसी अपवाद के आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने और सीमापार आतंकवाद से दूर रहने के महत्व पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने गरीबी, अशिक्षा और बीमारियों से लड़ने में इस मार्ग का अनुसरण करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सहयोग करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

आज अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरे होने काउल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने एक सुरक्षित लोकतांत्रिक और वास्तव में स्वतंत्र अफगानिस्तान के साथ काम करने की लंबी और अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहने की सराहना की है।

Read More »