भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की कार्यक्रम अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कानपुर नगर की नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को कानपुर स्थित नवीन मार्केट में नवीन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सहयोग से वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों से कचरा केवल डस्टबिन में फेंकने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, उसे रीसाइकिल, रीयूज करने की अपील की गई।
इस अवसर पर नवीन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अश्विन कोहली, पैटर्न निर्मल कोहली, मंत्री सोना गोपालानी तथा लोकेश आसनानी, कोषाध्यक्ष अरुण त्रिवेदी के साथ अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। व्यापारी वर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण कदम है। उच्च शिक्षा विभाग के वॉलिंटियर्स के द्वारा जो यह महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने हर प्रकार से इस अभियान में अपना सहयोग करने की अपील की तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।
डॉ सिरोही ने बताया कि मेरा भारत मेरी दीवाली अभियान 27 अक्टूबर से आरंभ कर 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य देश के नागरिकों को दिवाली के त्योहार के महत्व के बारे में जागरूक करना और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ते हुए माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्यक्रम किए जाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से बाजार में स्वच्छता अभियान सेवा से सीखे के अंतर्गत चिकित्सालय में सेवा तथा यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वॉलिंटियर्स टीम लीडर्स पलक झा, खुशी शुक्ला, रोशनी कश्यप, नूर फातिमा आकांक्षा यादव अंतर कश्यप फिरदौस, श्रद्धा, सानिया आदि का योगदान सराहनीय रहा।