भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 अक्टूबर समाजशास्त्र विभाग द्वारा स्पीच एंड पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय पाश्चात्य समाजशास्त्रियों का योगदान था।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा निर्णायक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन , एवम द्वितीय निर्णायक चीफ प्रॉक्टर ममता अग्रवाल उपस्थित रही।संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो निशि प्रकाश तथा संचालन प्रो रेखा चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ ही हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह नें बताया पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान दीपाली गुप्ता, द्वितीय स्थान भूमिका ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर प्रगति त्रिवेदी रही। सांत्वना पुरस्कार काम्या तथा जीनत को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर ममता अग्रवाल तथा प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने निर्णायक की भूमिका भी निभाई ।धन्यवाद ज्ञापन प्रो मीनाक्षी व्यास ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अलका टंडन,गार्गी यादव ,प्रीति सिंह, कृतिआदि सभी शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्रुति,प्रगति,तनु,शिफा,दीपाली, श्रेया, मुस्कान,अंजलि, प्रिया शुभांगी,रिया प्रतिभाग किया।