कानपुर 27 मार्च (सू. वि.)मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आज दिनांकः 26.03.2022 को डा० राज शेखर मण्डलायुक्त ⁄ चेयरमैन की अध्यक्षता में उनके शिविर कार्यालय में आहूत की गई है, बैठक में काउंसिल के अन्य सदस्य श्री हरेन्द्र मूरजानी‚ श्री तरूण कुमार खेतरपाल‚ श्री ए० के० वर्मा‚ अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा श्री सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग उपस्थित रहे। बैठक में 08 नए सन्दर्भ पंजीकृत किए जाने हेतु प्रस्तुत किए गए‚ जिन्हें काउंसिल द्वारा विचारोपरांत पंजीकृत किए जाने का निर्णय दिया गया ।
उपरोक्त के अतिरिक्त सुलह–समझौता हेतु प्रस्तुत 28 सन्दर्भो में से 05 प्रकरणों में (मेसर्स श्रीवास्तवा इन्फ्रा एसोसिएट्स कानपुर बनाम मेसर्स कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स कानपुर , मेसर्स चांसलर इस्टेट प्रा०लि० कानपुर बनाम कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स, मेसर्स एम्० एल० ए० कानपुर बनाम जोया डाइंग एंड फिनिशिंग कानपुर , मेसर्स एसोसिएटेड केमिकल इंडस्ट्रीज कानपुर बनाम मेसर्स सुप्रीम टैनिंग कानपुर के दो प्रकरणों में सुलह-समझौता हुआ। सुलह-समझौते के अन्तर्गत आवेदकों को विपक्षियों से लगभग रू० 90,00,000 ⁄– का भुगतान दिलाया गया । आवेदक इकायों द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल को धन्यवाद दिया गया । जिन प्रकरणों में प्रतिवादियों द्वारा नोटिस नहीं प्राप्त की जाती है, ऐसे प्रकरणों को पुलिस का सहयोग लेते हुए सम्बंधित थानाध्यक्ष के माध्यम से अंतिम नोटिस तामिल कराये जाने का निर्णय लिया गया । उक्त के अतिरिक्त आर्बिट्रेशन से सम्बंधित 25 संदर्भो में केस टू केस सुनवाई की गई तथा विधिक् प्रक्रिया को द्रष्टिगत रखते हुए सुनवाई का एक और मौका दिया गया ।
अन्त में सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा काउंसिल की बैठक समाप्त किए जाने की घोषणा की गयी।