कानपुर 20 नवंबर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की रैकिग शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार जारी की गयी। इस रैकिग मे कानपुर नगर निगम को देश मे 10 लाख की ऊपर आबादी के नगर निगमो मे 21 वॉ स्थान प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश की 13 नगर निगमो मे कानपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। देशभर के 48 गंगा टाउन मे कानपुर नगर को 4 स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर शहर की महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. कानपुर नगर निगम ने शहरवासियो को स्वच्छ सर्वेक्षण मे योगदान देने एवं अच्छी रैंक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई दी। होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 मे शहरवासियो से शहर को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देने की अपील की।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. द्वारा आज जोन-2 के अन्तर्गत रामादेवी चौराहे से लेकर हरजेन्दर नगर एयरपोर्ट होते हुए नई चुन्नी जाजमऊ तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री एस.के. सिंह मुख्य अभियन्ता , श्री अकील मसूद जोनल स्वच्छता अधिकारी, श्री सोनी जोनल अभियन्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हरजेन्दर नगर एयरफोर्स के अन्दर एल.ए.एल. गेट तक निरीक्षण के दौरान बाउण्ड्रीवाल के पीछे काफी गन्दगी पायी गयी। मौके पर ही जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए आज ही इस पूरे मार्ग की सफाई के निर्देश दिये गये। साथ ही एयरफोर्स के मुख्य गेट से लेकर एच.ए.एल. गेट तक कई स्थानों पर गडढे पाये जाने पर एयरफोर्स आफीसर्स इन्चार्ज , एयर कमोडोर, एयरफोर्स स्टेशन को पत्र लिखकर पैचमरम्मत हेतु कहा गया ।
रामादेवी चौराहे से हरजेन्दर नगर होते हुए नई चुन्नीगंज तक ओवर-ब्रिज के नीचे ग्रीनबेल्ट में सफाई कर्मियों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये