Breaking News

क्राइस्ट चर्च कॉलेज वूमेन सेल मिशन शक्ति के अंतर्गत रीजेंसी हॉस्पिटल के सहयोग से “स्तन कैंसर” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

कानपुर 28 अक्टूबर, क्राइस्ट चर्च कॉलेज वूमेन सेल मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के सहयोग से “स्तन कैंसर” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉ. श्वेता खन्ना डॉ. नितिन यादव ने स्तन कैंसर जो कि एक गंभीर समस्या है, उस पर अपने विचार व्यक्त किए। चिकित्सकों ने स्तन कैंसर से बचाव एवं इलाज के बारे में लोगों को अवगत कराया। बच्चों ने स्तन कैंसर पर जुड़े सवाल भी पूछे ।कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के विमेन सेल द्वारा हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत उप प्रधानाचार्य डॉ. सबीना बोड्रा ने प्रार्थना के माध्यम से की । विमेन सेल की संयोजिका डॉ शिप्रा श्रीवास्तव ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर डॉ विभा दीक्षित द्वारा किया गया अंत में मिशन शक्ति प्रभारी डॉ मीतकमल ने सब को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के प्रमुख सरफ एवं प्रियंक ने भी अस्पताल की जानकारी दें डॉ आशुतोष, श्वेता चंद शालिनी कपूर, डॉ अंजली, आदि मौजूद रहे।