कानपुर 6 सितम्बर, भारतीय स्वरुप संवाददाता। प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन /नोडल अधिकारी अनिल गर्ग द्वारा कल्याणपुर ब्लाक के कुरसौली गाँव का निरीक्षण किया गया।जहां पर डेंगू के 16 मरीज निकले थे । जिनमें अब 14 मरीज ठीक हुए है। उन्होंने गांव के बीमार लोगो से उनके घर जाकर सभी का हाल जाना और गाँव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अपने सामने ही बीमार लोगो की जांच करवाई । उन्होंने डीपीआर को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे ,इसके लिए अभियान चलाकर पूरे गांव व आस पास के गांवों की सफाई कराई जाए तथा जनपद के अन्य गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाती रहे। इसके अतिरिक्त गांव वालों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया जाए कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें गांव में यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार आता है तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराएं और दवा ले, अपने घरों की सफाई रखें व आसपास भी सफाई रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में उत्पन्न होते हैं इसलिए बरसात का पानी, कूलर का पानी ,एकत्र ना होने दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन कराया जाए कहीं भी डेंगू का एक भी मरीज मिलते है तो उस घर के 50 घरों की जांच कराई जाए और दवा का छिड़काव कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, अपर जिला अधिकारी आपूर्ति ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।