Breaking News

बेरहमी से युवक की हत्या पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम

कानपुर देहात। बेरहमी से लोहे की नुकीली सरिया से युवक के सिर व गर्दन पर प्रहार करके दबंगो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था दंबगो ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फ़रार हैं घटना के करीब 16 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है म्रतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर रैपालपुर गांव में 9 अगस्त को शाम के समय गांव के दबंगो ने आपसी रंजिश के चलते गांव के युवक भूरा को नकुली सरिया से हमला कर मौत के घाट उतार कर शव को नदी में भेकने की फ़िराक में लगे थे तभी ग्रामीणों ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया था तभी आरोपियों ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे म्रतक के पिता गोविंद माली पुत्र रामेश्वर निवासी खलकपुर रैपालपुर ने कोतवाली पहुंच कर मामला दर्ज कराते हुए बताया थी कि पुत्र भूरा दिन सोमवार को शाम करीब 3 बजे के समय आशा बहू श्याम श्री को भगवंतपुर गांव छोड़कर वापस अपने गांव खलकपुर आ रहा था तभी गांव के बाहर आम के पेड़ के पास शिव शंकर पुत्र राम शंकर कमलेश उर्फ छोटे व रजनेश, अखिलेश उर्फ गुड्डन पुत्रगण शिव शंकर ने भूरा को घेरकर लाठी-डंडे नुकीली सरिया से सिर पर हमला कर दिया ताबड़तोड़ सिर पर वार करने से पुत्र भूरा गंभीर रूप से घायल होकर मोटर साइकिल से त्रिवेणी शंकर के खेत में गिर पड़ा घायल भूरा छटपटा रहा था तभी कमलेश उर्फ छोटे ने बेरहमी से जान से मारने की नियत से नुकीली सरिया उसके गले में घुसेर दी। रजनीश व अखिलेश उर्फ गुड्डन ने लाठी डंडे से उस पर वार करते रहे आरोपियों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था युवक भूरा को आरोपी नदी में फेकने के इरादे से घसीट रहे थे तभी आसपास के खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए भूरा को बचाने को दौड़े तभी कमलेश ने गाली गलौज कर अवैध तमंचा निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया था पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी जिसमे पुलिस ने दो आरोपी रजनीश व शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन मुख्य आरोपी कमलेश व अखिलेश उर्फ गुड्डन पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार चल रहे है पुलिस करीब 16 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है म्रतक के परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे दिखाई दे रही है घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।