भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 मार्च दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन *स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरूकता अभियान* चलाया गया। शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने समस्त छात्राओं तथा बस्तीवासियों को शासन के निर्देशानुसार दहेज मुक्त भारत की प्रतिज्ञा तथा नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलवाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्राओं ने पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय गतिविधि के अंतर्गत 11:00 से 12:00 बजे तक पुस्तक भी पढ़ी। लंच ब्रेक में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के उपरांत छात्राओं ने नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थीम पर नारे लिखे एवं पोस्टर बनाएं। इसके बाद सभी छात्राओं ने लल्लनपुरवा बस्ती में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने *स्वच्छता के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों* से लोगों को अवगत कराया तथा बस्ती में बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी। साइन कालीन योगिक क्रियाएं सायंकालीन योगाभ्यास के पश्चात राष्ट्रगान गाकर छठे दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शशि बाला सिंह, बसंत कुमार एवं समस्त बस्तीवासियों का विशेष योगदान रहा।