Breaking News

एस एन सेन बालिका बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में एमएसएमई द्वारा उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर  एस एन सेन बालिका बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में भारत सरकार मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई द्वारा उद्यमी जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन कर किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. हृदय नारायण पांडेय , (निदेशक पी पीडीसी मेरठ ) ने छात्राओं को इस पूरी योजना की जानकारी विस्तार से समझाइ। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी विचारधारा को बताया की कैसे मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रधानमंत्री उद्यमी योजना, योजनाओं के द्वारा एवं जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नए भविष्य के निर्माता के रूप में आगे आने और प्रेरित करने के लिए किए गए कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । द्वितीय वक्तव्य श्री तन्मय तिवारी जी शाखा प्रबंधक NSIC कानपुर ने छात्राओं को सूक्ष्म ,लघु AVN मध्यम उद्योगों में वित्तीय लोन किस प्रकार कितना और कैसे प्राप्त किया जा सकता है, की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एक सफल उद्यमी श्री आदित्य निगम जी को भी आमंत्रित किया गया जो कानपुर में वेदोस नाम की कंपनी के मालिक हैं और कम उम्र के सफल उद्यमी है उन्होंने छात्रों को आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने आप को कौशल पूर्ण बनने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। छात्राओं को आत्मनिर्भर नागरिक बनकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहिए । प्रतीक व्यक्ति का सहयोग भारत को आगे लेकर जाएगा और वर्तमान समय संघर्ष का समय है क्रांति का समय है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल इंडिया बनाने में अपनीभूमिका का निर्वाह करना चाहिए ।इसके साथ ही महाविद्यालय के BBA विभाग विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर सपना राय ने प्रबंध तंत्र कैसे कार्य करता है और कौन-कौन से कौशल होने चाहिए एक अच्छे प्रबंधक में के गुना की जानकारी छात्रों को दी । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ) सुमन ने सभी अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने अपने महाविद्यालय से कुशल छात्राओं को आगे आकर एमएसएमई में प्रोजेक्ट भेजने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य महोदय ही इस कार्यक्रम की सूत्रधार थी अतः सभी अतिथियों ने उन्हें सफल आयोजन हेतु बधाई दी।मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं कुल 250 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता दी। कार्यक्रम की आयोजन सचिव प्रो. (डॉ )प्रीति पांडेय एवं सह आयोजन सचिव डॉ. शैल बाजपेई ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।