भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 6 मार्च, कानपुर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 15वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी योजना बनाई जाए, वह लोगों की सुविधानुसार हो। किसी भी योजना में सरकारी धन खर्च करने में लापरवाही नहीं बरती जाए। यदि किसी योजना में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी शिवराजपुर द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत बनाए गए प्रस्ताव में फ्लूट लगाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भविष्य में जो भी प्रस्ताव बनाए जाएं, उसमें फ्लूट न लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार (ओ.सी.) को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटमपुर नगर पालिका में बनाए जाने वाले नाला निर्माण और बिल्हौर में बनाए जाने वाले रेन वाटर हार्वेस्टर प्रस्ताव की कार्य योजना का स्थल निरीक्षण किया जाए।
अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में प्रेषित कार्य योजना तथा वर्तमान में प्रेषित कार्य योजना में क्या अंतर है, इसका भी अवलोकन किया जाए।
अंत में, जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का अनुमोदन किया।