भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 26 जनवरी ग़णतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रज्ञा परिवार द्वारा कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि, कानपुर पूर्व भाग एवं IMA के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन IMA, कानपुर के सहयोग से प्रज्ञा परिवार (संबद्ध अखिल विश्व गायत्री परिवार) श्याम नगर कानपुर द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 66 यूनिट रक्तदान हुआ। 18अगस्त 2024 को हुए रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त दान हुआ था। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीपक प्रज्वलन कर प्रज्ञा परिवार के चेयरमैन अशोक पाण्डेय जी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। पांडे जी ने रक्तदान के फायदे बताकर लोगों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। प्रज्ञा परिवार ने सभी रक्तदानियों को “रक्तदानी कर्ण” की उपाधि वाला प्रमाण पत्र दिया। कर्ण ने कभी भी अपने दरवाजे से किसी को खाली हाथ नहीं जाने दिया। प्रज्ञा परिवार भी जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद के लिए रक्तदान की व्यवस्था करता है।
IMA की ओर से सभी रक्तदानियों को उपहार स्वरूप मिल्टन की बोतल एवं प्रमाण पत्र दिया गया।राष्ट्र सेवा के अंतर्गत प्रज्ञा परिवार प्रत्येक 15 अगस्त एवं 26 जनवरी या पास के रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आर जे मिश्रा, अजय अग्रवाल, सुनील विश्वकर्मा, दिवाकर दीक्षित, शिवानंद गुप्ता, अच्छेलाल, सी एम मिश्रा, दीपक मिश्रा, निर्भय कुमार, सुरेश चंद्र जोशी, मुकेश आदि थे।
परिणय गेस्ट हाउस के मालिक भुवन अवस्थी, ठंडो जी एवं पांडे जी को रक्तदान शिविर हेतु निशुल्क स्थान देने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।