भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 12 जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य इनर व्हील क्लब कानपुर विदुषी द्वारा रोबिन हुङ (Robin Hood Academy ) बररा में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया । कुल 45 कंवल वितरित किये गये जिसे पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल गये। इस अवसर पर कलब की अध्यक्षा डा० सीमा वर्मा, डा० सबा यूनुस, सेक्रेटरी रुचि अग्रवाल, एडिटर रति गुप्ता, मनीषा शुक्ला, मंजू अवस्थी, नीरजा गुप्ता, मोहिनी शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।