Breaking News

जेजेएस 2024 में शामिल हुए 50,000 विज़िटर्स

भारतीय स्वरूप संवाददाता नई दिल्ली – राजस्थान की जेम्स और ज्वेलरी विरासत दुनिया भर में मशहूर है। राजस्थान की अर्थव्यवस्था में इसका महत्वपूर्ण योगदान है, जो राज्य की जीडीपी का 17% हिस्सा बनाता है। इसे ध्यान में रखकर आयोजित किए गए ‘द दिसंबर शो’ – जयपुर ज्वेलरी शो (जेजेएस) का हाल ही में शानदार समापन हुआ। इस चार दिवसीय इवेंट में लगभग 50,000 विज़िटर्स और व्यापारियों ने भाग लिया। हर साल की तरह, इस बार भी शो को उत्साही और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। जेजेएस के चेयरमैन विमल चंद सुराना* ने बताया कि जयपुर ज्वेलरी शो ने इस वर्ष नए मुकाम हासिल किए हैं, जिसमें सबसे अधिक बूथ और रिकॉर्ड संख्या में खरीदार शामिल थे। यह एक अद्वितीय मंच है, जो बेहतरीन व्यापारिक अवसर प्रदान करता है।
जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने बताया* कि व्यवसाय और प्रबंधन के मामले में यह अब तक का सबसे बेहतर शो रहा। उन्होंने शो की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस वर्ष के शो में 7,915 आउटस्टेशन रजिस्ट्रेशन और 593 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल थे। इस वर्ष रूस, थाईलैंड और बैंकॉक के प्रतिनिधिमंडलों का दौरा जेजेएस में अन्य आकर्षण का केंद्र रहा।
पर्ल एकेडमी ने ‘बेस्ट इंस्टीट्यूट डिस्प्ले’ ट्रॉफी जीती। अन्य अवॉर्ड्स में बेस्ट बूथ और बेस्ट यंग वुमन अचीवर्स शामिल थे। रूबी रिडिफाइन्ड ने एक अनूठी डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें प्रतिभागियों को रूबी रत्नों का उपयोग करके ट्रेंडी और फैशनेबल ज्वेलरी बनानी थी।इस आयोजन में कई जानकारीपूर्ण सेमिनार्स भी आयोजित हुए। जेजेएस अवॉर्ड्स में वाणी कपूर गेस्ट ऑफ ऑनर थीं, जबकि नंदिनी गुप्ता ने नेटवर्किंग डिनर में शिरकत की। स्वराग बैंड के प्रदर्शन ने शाम को खास बना दिया।*