Breaking News

महिला जगत

एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट कादम्बिनी देवी का ७- दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

भारतीय स्वरूप संवाददाता 17 मार्च एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट कादम्बिनी देवी का ७-दिनो के विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने कैंप के लिए साफ़-सफाई का कार्य किया तथा फूलबाग बस्ती के निकट बाल-भवन परिसर में बैनर एवम दरी बिछाकर आव्यशक सफाई एवम व्यवस्थाएं की।

उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व डीप प्रज्वलन कर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुमन एवम ऍन एस एस की प्रोग्राम अफसर प्रो चित्रा सिंह तोमर ने कैंप का उद्घाटन किया । इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने प्र्रर्थना एवम ऍन एस एस के लक्ष्यगीत द्वारा उत्साहपूर्वक कैंप का शुभ आरम्भ किया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुमन ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जागरूक रहने एवम समाज के प्रति अपने दायित्वो का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्शन करते हुए ७-दिवसों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी तथा व्याख्यान के द्वारा ऍन एस एस के महत्व, उद्देश्य पर प्रकाश डाला । ऍन एस एस का संपूर्ण परिचय देते हुए उन्होंने स्वयंसेविकाओं को जागरूक रहने के लिए कहा । भोजनावकाश के पश्च्यात द्वतीय सत्र में सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने बस्ती का सर्वेक्षण किया तथा ७-दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न व्याख्यानों व कार्यों के सम्बन्ध में बस्ती वासियों को जागरूक किया । तत्पाश्चिआत ऍन एस एस पर आधारित प्रश्नोत्तरी का संचालन किया गया । प्रथम सत्र में ऍन एस एस पर जो जानकारी दी गयी थी उसी पर आधारित प्रश्न छात्राओं से लिखित में पूछे गए। स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक पसरनौत्री में प्रतिभाग किया । राष्ट्रगान के साथ द्वतीये सत्र का समापन किया गया।

Read More »

डी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 17 मार्च, डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सिविल लाइंस स्थित सेवा बस्ती सरसैया घाट में हुआ। शिविर के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े जी तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओम द्विवेदी तथा शरद दुबे रहे। उद्घाटन के प्रथम सत्र में छात्राओं ने शिविर स्थल की साफ सफाई कर, सुसज्जित किया। तत्पश्चात योग एवं व्यायाम के पश्चात मुख्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत तथा गणपति वंदना एवं पूजन के साथ शिविर आरंभ हुआ। इस सत्र में युवा संवाद के अंतर्गत मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर छात्राओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। मतदान जागरूकता शपथ, रैली, पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि के माध्यम से बस्ती वासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। मध्याह्न में छात्राओं ने स्वयं स्वल्पाहार बनाकर ग्रहण किया। उसके पश्चात सायंकालीन सत्र में अगले दिन की जाने वाली गतिविधियों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई तथा देशज खेलों में खो-खो आदि खेले गए।

“खबरें तथा लेख भेजने के लिए संपर्क करें या whatsaap करें”

अतुल दीक्षित 9696469699

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, एवं महाराष्ट्र से प्रकाशित

दैनिक भारतीय स्वरूप

Read More »

भारत का Semiconductor Manufacturing में ऐतिहासिक कदम

कानपुर 13 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज कानपुर में दिनांक 13-03-2024 को भारत सरकार के Semiconductor Mission के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्राचार्या प्रोफेसर सुमन के निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगभग सवा लाख करोड़ रुपये के तीन Semiconductor Fabrication Plant (गुजरात, असम) का भारत में शिलान्यास किया गया| मोदी जी ने कहा कि बहुत जल्दी Semiconductor manufacturing में भारत ग्लोबल हब बन जाएगा| 21 वी सदी में इलेक्ट्रॉनिक चिप का निर्माण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम बनाएगा तथा भारत के युवाओं में आत्मविश्वास का संचार करेगा| कार्यक्रम में प्रो. निशि प्रकाश, प्रो. रेखा चौबे, प्रो. अल्का टंडन, प्रो. गार्गी यादव, कैप्टन ममता अग्रवाल, प्रो. मीनाक्षी व्यास, डॉ. शुभा बाजपेयी, डॉ. अनामिका, डॉ. शिवांगी यादव, सुश्री प्रीति यादव सहित महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा भारत की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया|

Read More »

एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. कॉलेज में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित”

कानपुर 7 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, “एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. कॉलेज में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित”एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. महाविद्यालय में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के सम्बंध में दिनाँक 07/03/24 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विशिष्ट अतिथि ए. सी.पी. पुलिस कमिश्नरेट पी. सी.एस. सृष्टि सिंह, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, डॉ. श्याम शंकर सिंह, तथा प्राचार्या प्रो. सुमन, तथा प्रबंधतंत्र सचिव श्री पी.के. सेन द्वारा किया गया। प्रो. निशि प्रकाश ने अतिथि स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता में सम्मिलित किया जाना चाहिए| प्रो. मीनाक्षी व्यास ने विषय-प्रवर्तन तथा मंच संचालन की महती भूमिका का निर्वहन किया ।

ए. सी.पी. पुलिस कमिश्नरेट सृष्टि सिंह ने लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम POSH- 2013 से संबंधित सभी कानूनी धाराएं बताते हुए आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर वो हम सबके साथ हैं| मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की|
प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने महाविद्यालय के सुरक्षित वातावरण पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय में छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा सभी के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय बढ़ायेंगे। इस दिशा में प्रयास करते हुए महाविद्यालय में आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें एस. एस. फाउंडेशन एन.जी.ओ. से सुश्री सुभाषिनी भी एक सदस्य हैं |

डॉ. रचना निगम के निर्देशन में छात्राओं ने पोस्टर बनाकर Prevention of Sexual Harrasment Act – 2013 (POSH 2013) की जागरूकता का प्रदर्शन किया। अंत मे कोऑर्डिनेटर डॉ. रेखा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि लैंगिक उत्पीड़न केवल महिलाओं से नहीं,बल्कि पूरे समाज से जुड़ा हुआ मुद्दा है,संवेदनशीलता बढ़ेगी तभी जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रो. अल्का टंडन, प्रो. गार्गी यादव, डॉ. अनामिका तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

डी जी कॉलेज द्वारा मतदान जागरूकता हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित

कानपुर 13 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी जी कॉलेज द्वारा *द्वितीय एक दिवसीय शिविर* का आयोजन अधिकृत मलिन बस्ती अस्पताल घाट में किया गया। शिविर का शुभारंभ एन एस एस लक्षद्वीप “उठे समाज के लिए उठे-उठे” से किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में सभी छात्राओं ने प्रथम सत्र में शिविर के मुख्य विषय *मतदान जागरूकता अभियान* व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय से अस्पताल घाट तक रैली निकाली जिसमें ‘महिला मतदाता – लोकतंत्र की भाग्य विधाता’, ‘जाएं-जाएं वोट डालने जाएं – अपना वोट काम में लाएं’, ‘वोट फॉर नेशन’ जैसे नारों के माध्यम से वृहद स्तर पर जन- जागरूकता लाने हेतु तथा मतदान करने की आवश्यकता व मताधिकार की उपयोगिता का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। तत्पश्चात स्वल्पाहार के पश्चात द्वितीय सत्र के अंतर्गत छात्राओं ने *डोर टू डोर कैंपेन* चलाकर मतदान करना जरूरी है के अंतर्गत निश्चित किया कि सभी घरों में मतदान हेतु आवेदन किया जा चुका है एवं मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लिया है। जिन लोगों ने अभी अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है उनसे यह अनुरोध किया कि अगले साल अपना नाम जरूर दर्ज करवा ले व फॉर्म 6 समय से भरकर जमा करें। एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु अपना प्रतिनिधि चुनते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस पर भी छात्राओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्राओं को अभी तक किए गए सभी सर्वे पर अपनी रिपोर्ट तैयार करने एवं लक्ष्य गीत व संकल्प गीत का अभ्यास करने व आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर में अपने लीडर के नेतृत्व में सही से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में समस्त वॉलिंटियर्स ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विशेष रूप से कीर्ति, आकांक्षा, वर्षा एवं नूर का सहयोग सराहनीय रहा।

Read More »

एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज में प्रासंगिक विषय “उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रभाव: चुनौतियां एवं समाधान” पर अन्तरविभागीय संगोष्ठी आयोजित

कानपुर 13 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता,एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज के शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा तथा दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनाँक 13-02-2024 को एक प्रासंगिक विषय ” उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रभाव: चुनौतियां एवं समाधान” पर अन्तरविभागीय संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुमन, प्रो. चित्रा सिंह तोमर, डाॅ. मोनिका सहाय तथा अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ पुष्प अर्पित कर किया | संगोष्ठी में विभिन्न विभागों की लगभग 20 छात्राओं ने अपना लेख प्रस्तुत किया | कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने अपने शैक्षिक अनुभव साझा किए जिसमें चुनौतियां तथा समस्या ज्यादा थीं और समाधान ना के बराबर| संगोष्ठी के मुख्य बिंदु व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का व्यावहारिक कार्यान्वयन आशा अनुरूप ना होना, कार्यभार के अनुरूप शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों का बढ़ता कार्यभार, महाविद्यालय में सीखने के लिए आवश्यक संसाधनों का अभाव, पाठयक्रम तथा परीक्षाओं का बढ़ता दबाव, कम समय, सभी छात्राओं को एक समान अंक देकर परीक्षा परिणाम अच्छा करने की परंपरा का प्रादुर्भाव, विद्यार्थियों की अधिगम में घटती रूचि, शिक्षकों का किसी भी नीति के क्रियान्वयन में महत्व तथा कक्षा में घटती छात्र संख्या, अंकों का बढ़ता महत्व तथा ज्ञान का अर्जन ना होना आदि पर विचार विमर्श किया गया| प्राचार्य ने छात्राओं के विचारों की अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया |

विषय विशेषज्ञों के रूप में प्रो. अल्का टण्डन, प्रो. गार्गी यादव, कैप्टन ममता अग्रवाल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया | डाॅ. प्रीति सिंह, श्रीमती ऋचा सिंह, डाॅ. संगीता सिंह, डाॅ. अनामिका, डाॅ. शिवांगी यादव, श्रीमती अमिता सिंह, सुश्री प्रीति यादव आदि शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया |

Read More »

डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

कानपुर 12 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी जी कॉलेज, कानपुर द्वारा अधिग्रहित मलिन बस्ती अस्पताल घाट में आयोजित एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में प्रथम सत्र के दौरान सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें में छात्राओं ने विभिन्न नारे एवं स्लोगन तथा सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत बनाए गए पोस्टर्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर बस्ती वासियों तथा सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों को यातायात के नियमों एवं रोड सेफ्टी चिन्हों से अवगत कराया गया। जो लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे थे अथवा तीन लोग एक साथ वाहन पर चल रहे थे उन्हें रोक कर सही नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें हेलमेट लगाने के फायदे बात कर हेलमेट लगवाया गया।
द्वितीय सत्र में स्वल्पाहार के पश्चात छात्राओं के द्वारा परंपरागत खेलों में खो-खो आदि खेले गए तथा कविताएं व गीत भी प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्या जी के द्वारा अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन अत्यधिक अनमोल है। दुर्घटना किसी एक के साथ होती है परंतु उसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। अतः हमें लापरवाही, जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए तथा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने का विशेष ध्यान देना चाहिए। महाविद्यालय की सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो वंदना निगम ने छात्रों के द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की अत्यधिक सराहना की। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की वॉलिंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से दिव्या, मुस्कान वर्मा, आकांक्षा यादव, एलिना एवम् जैनब आदि की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

Read More »

एस एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर 12 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन समाजशास्त्र विभाग,अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुमन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक् मीनाक्षी व्यास ने छात्राओं को वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक था ऑनलाइन शिक्षण बनाम ऑफलाइन शिक्षण में छात्राओं को वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया। वाद विवाद प्रतियोगिता एम ए की छात्राएं जैसे उन्नति तिवारी शिखा गुप्ता प्रगति द्विवेदी सबा परवीन महिमा यादव संजौली गुप्ता आदि छात्राओं ने प्रति भाग किया। प्राचार्या डॉक्टर सुमन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को रचनात्मक बताया तथा कहा कि आधुनिक काल में दोनों ही शिक्षण पद्धतियों का समान महत्व है। समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्याक्षा डॉ निशि प्रकाश ने छात्राओं के इस कार्यक्रम उनके प्रतिभागिता की सराहना करते हुए सीखने की प्रक्रिया को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि गुप्ता द्वारा दिया गया कार्यक्रम में डॉ रेखा चौबे, डॉ अलका टण्डन डॉ निशा वर्मा डॉ चित्रा सिंह डा प्रीति सिंह डा प्रीता अवस्थी डॉ रिचा सिंह डॉ संगीता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »

विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में “भारत की संकल्पना 2024” पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं *जनसामान्य मुद्दे एवं समस्याओं* विषय पर चर्चा आयोजित

कानपुर 12 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय ,स्वरूप नगर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा *” भारत की संकल्पना #2024″* पर पोस्टर प्रतियोगिता एवम *जनसामान्य मुद्दे एवम समस्याओं* विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो पूनम विज़ ने बताया कि प्रत्येक बालिका को शिक्षा का अधिकार प्राप्त होना चाहिए है, जो उसका मौलिक अधिकार है । 2047 तक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में भारत का प्रथम स्थान होगा ऐसा हमारी आशा है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ पूर्णिमा शुक्ला ने कहा कि समाज में समता का सशक्त माध्यम मात्र शिक्षा है अतः यदि समाज में समता को लाना है तो सभी को शिक्षित होना होगा। शिक्षा की नीतियां सभी वर्गों को ध्यान में रखकर, समुचित विकास करने वाली होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णय, निर्णायक मंडल कानपुर विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती प्रगति राठौर एवम नीलम मिश्रा द्वारा दिया गया। जिसमें प्रथम स्थान रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान स्नेहा बेनवांशी, तृतीय स्थान आशिका गौतम तथा सांत्वना पुरस्कार सौम्या मैसी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा सौम्या मैसी एवम रागिनी वर्मा द्वारा तथा संयोजन डॉ पूर्णिमा शुक्ला, विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग के निर्देशन में छात्राओं अनाया कश्यप,सौम्या गुप्ता, निधि, शिवानी कॉल, शिवांगी त्रिपाठी ,खुशबू गुप्ता एवं प्रज्ञा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षिकाएं तथा प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Read More »

एस एन सेन बालिका महाविद्यालय में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन आयोजित

कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बालिका महाविद्यालय के विज्ञान संकाय ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो सुमन , रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो गार्गी यादव , वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह तथा मुख्य अनुशासक कप्तान ममता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
प्राचार्या डॉ सुमन ने छात्राओ का उत्साह वर्धन करते ह्यूज उनको पीपीटी की उपयोगित बतायी और शैक्षिक गतिविधियों में अधिकाधिक प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया बी एस सी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओ ने प्रतिभाग किया और Black hole, Pedigree analysis,DNA structure,Plant movement,Digestive system of humans,Nuclic acid आदि विषयों पर अपने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए । निर्णायक मंडल में डॉ शैल बाजपेयी तथा डॉ समीक्षा सिंह रहे ।कु श्रृष्टि राजपाल प्रथम , कु अंशिका चौरासिया द्वितीय तथा कु आफ़रीन तृतीय रही । महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं विषय से संबंधित छात्रायें उपस्थित रहे।

Read More »