Breaking News

शिक्षा

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में “भारत भाषा उत्सव” और “सुब्रह्मण्यम भारती जयंती” के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

कानपुर 13 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, भारत के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार “भारत भाषा उत्सव” महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती (11 दिसंबर) के उपलक्ष्य में क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के हिंदी विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के शीर्षक थे – ‘भाषाई एकता’, ‘अखंड भारत’, ‘भारत भाषा उत्सव’. हिंदी विभाग के ‘बालकृष्ण शर्मा नवीन पुस्तकालय’ में दिनांक 13.12.2022 को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बहुत सुन्दर और प्रासंगिक निबंधों की रचना की. साथ ही बहुत सृजनात्मक एवं कलात्मक पोस्टर बनाए. इनमें से कुछ पुरस्कृत पोस्टर्स को हिंदी विभाग की पटल पत्रिका (वॉल मैगज़ीन) ‘भित्ति लेख’ पर प्रदर्शित किया गया है.
वैचारिक संगोष्ठी के अंतर्गत विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सुब्रह्मण्यम भारती के आरंभिक जीवन एवं उनके अल्पायु में लिखित महत साहित्य की चर्चा की. विशिष्ट वक्ता के रूप में श्री अवधेश मिश्र ने भारती जी की साहित्यिक एवं वैचारिक पृष्ठभूमि पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी. उनके लेखन, विशेषकर काव्य लेखन पर प्रकाश डालते हुए मिश्र जी ने उन्हें केवल तमिल भाषा का ही साहित्यकार नहीं माना, वरन वे वास्तव में भारत के भारती थे. बनारस उनके साहित्य में, व्यक्तित्व में बोलता था और वे बहुभाषिकता के ज़ोरदार समर्थक थे. इसीलिए वे कहते थे –
“तीस कोटि मुख उसके, किन्तु एक प्राण है
बोलें अट्ठारह भाषाएँ वह, किन्तु एक चिंतन, एक ध्यान है”
इस संगोष्ठी के अंत में प्रो. सुजाता चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. सभी प्रतिभागियों एवं श्रोतागण का धन्यवाद देते हुए मिश्र जी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस विषय को व्यापक फलक पर प्रस्तुत करके छात्रों के लिए उपयोगी और ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुस्तकें एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे.
निबंध प्रतियोगिता के विजयी छात्र इस प्रकार हैं –
प्रथम पुरस्कार – राहुल श्रीवास्तव (एम.ए. द्वितीय वर्ष) ‘भाषाई एकता’
द्वितीय पुरस्कार – हर्षिता आर्या (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ‘भारतीय भाषा उत्सव’
तृतीय पुरस्कार – अंजलि सचान (बी.ए. तृतीय वर्ष) ‘अखंड भारत’
सांत्वना पुरस्कार – तिषा सागर (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ‘भाषाई एकता
पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी छात्र इस प्रकार हैं –
प्रथम पुरस्कार – प्रियांशी सिंह (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) – ‘भाषाई एकता’
द्वितीय पुरस्कार – शची शुक्ला (बी.ए. हिंदी तृतीय सेमेस्टर) – ‘अखंड भारत’
तृतीय पुरस्कार – अंजलि सचान (बी.ए. तृतीय वर्ष) – ‘अखंड भारत’
सांत्वना पुरस्कार – ईशा विश्वकर्मा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) – ‘अखंड भारत’

Read More »

एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में विविधा 2022 के अंतर्गत अंतर विभागीय प्रतियोगिताएं तीन विभागों द्वारा आयोजित की गई

कानपुर 13 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता,  एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में विविधा 2022 के अंतर्गत अंतर विभागीय प्रतियोगिताएं तीन विभागों द्वारा आयोजित की गई। संगीत विभाग द्वारा सुगम संगीत एवं मॉडल प्रतियोगिता डॉ सुनीता दिवेदी प्रोफेसर जुहारी देवी डिग्री कॉलेज द्वारा” समाज में बढ़ते मनो विकारों” के निवारण में संगीत की भूमिका पर व्याख्यान अंग्रेजी विभाग द्वारा” कॉसस एंड प्रीवेंशन कम्युनिकेबल डिसीसिस” तथा हिंदी विभाग द्वारा “स्वच्छ नागरिक स्वच्छ भारत “विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुनीता दि्वेदी प्रबंध तंत्र सचिव पी के सेन सदस्य दीपाश्री मैम तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ ममता अग्रवाल  सुषमा बाजपेई गुलशन मोगा हिंदी विभागाध्यक्ष रचना शर्मा डॉ शोभा बाजपेई, रेशमा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अल्का टंडन डॉ पूजा गुप्ता डॉ कोमल सरोज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के नाम निम्न वत है माडल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सुरभि वर्मा, द्वितीय स्थान ,नेहा ,संध्या शर्मा, तृतीय स्थान अदिति दीक्षित और निधि ने प्राप्त किया।अंग्रेजी निबंध मे वैष्णवी मिश्रा,अनुष्का सिंह प्रथम, द्वितीय स्थान आर्ची वर्मा, तृतीय स्थान सुमैय्या नफीज ने प्राप्त किया। हिंदी निबंध मे प्रथम खुशी दि्वेदी,द्वितीय स्थान शिवांगी शुक्ला, तृतीय स्थान रजनेश यादव ने प्राप्त किया।

Read More »

एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज, आयोजित वार्षिक उत्सव 2022 के अन्तर्गत एकेडमिक प्रतियोगिताओं की श्रंखला ‘‘विविधा’’ में कार्यक्रम के तीसरे दिन एवं चौथे दिन क्रमश: ‘‘शाकाहार प्रोत्साहन’’ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

कानपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज, मॉल रोड, कानपुर में आयोजित वार्षिक उत्सव 2022 के अन्तर्गत एकेडमिक प्रतियोगिताओं की श्रंखला ‘‘विविधा’’ में कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 09-12-2022 को मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘‘शाकाहार प्रोत्साहन’’ विषय पर आधारित अंतर विभाग स्लोगन प्रतियोगिता तथा महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभाग B.B.A.,B.C.A.,B.Com. और अर्थशास्त्र एम0ए0 की छात्राओं के द्वारा Shark-Tank कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्ध समिति के सचिव श्री पी0के0सेन, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 (डॉ0) सुमन, सयुक्त-सचिव श्री सुभ्रो सेन, पूर्व प्राचार्या डॉ0 निशा अग्रवाल, विभागाध्यक्षा शिक्षा शास्त्र विभाग, कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 निशि प्रकाश विभागाध्यक्षा समाज शास्त्र विभाग, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गार्गी यादव, विभागाध्यक्षा रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या जी ने छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि प्रतियोगिता का विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है वर्तमान में यह पर्यावरण के विकास के लिए भी जागरुक करता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रतियोगिता के विषय की जानकारी मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मोनिका सहाय द्वारा दी गई जिसमें उन्होने बताया कि वर्तमान समय में किस प्रकार हम शाकाहार को अपना कर, अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। Shark-Tank कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र की प्रवक्ता डॉ0 प्रीता अवस्थी द्वारा किया गया Shark-Tank कार्यक्रम के विषय में बीसीए विभाग के अध्यक्ष डॉ0 प्रभात पाण्डेय जी ने जानकारी दी। Shark-Tank कार्यक्रम के नियमों की जानकारी बी-कॉम विभाग की प्रवक्ता डॉ0 अनमोल द्वारा दी गई।
स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. निशि प्रकाश, विभागाध्यक्षा समाज शास्त्र विभाग तथा डॉ. किरण, विभागाध्यक्षा दर्शन शास्त्र विभाग शोभायमान रहे। स्लोगन तथा Shark-Tank प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार- वैष्णवी पाण्डेय B.A.3
द्वितीया पुरस्कार – यास्मीन बानो B.A. 3
तृतीया पुरस्कार- मीनाक्षी M.A. final
सांत्वना पुरस्कार- शिवानी यादव M.A. previous

Shark-Tank Competition
प्रथम पुरस्कार- अंशिका सक्सेना B.C.A.1
द्वितीया पुरस्कार – ईशा अग्रवाल B.C.A 2
तृतीया पुरस्कार- परिधि गौर व आइशा B.C.A.2 तथा श्रुति पाण्डेय व दिव्या मिश्रा B.C.A.2
सांत्वना पुरस्कार- ऋतिका तिवारी M.A.final

स्लोगन कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता सहायक प्रो प्रीति यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजना गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादित करने में विभाग की प्रवक्ताओं सहायक प्रो मयूरिका गुप्ता और सुश्री सौम्या श्रीवास्तव ने योगदान दिया तथा कार्यक्रम में डॉ0 प्रभात पाण्डेय, डॉ सपना राय, डॉ प्रीता अवस्थी, डॉ कीर्ति अवस्थी, सौम्या चर्तुवेदी, डॉ अनमोल सम्मिलित रही।

वार्षिकोत्सव “विविधा-2022″के अन्तर्गत चौथे दिन अन्तर्विभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था- “Happiness is more important than success”
जिसमे महाविद्यालय के विभिन्न विभागो से छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. स्वाति सक्सेना जी, कन्वीनर एजुकेशन एवं प्रबन्ध तन्त्र के सचिव प्रोबीर कुमार सेन, सदस्या दीपाश्री, प्राचार्या प्रोफेसर सुमन एवं निर्णायक मण्डल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया |
प्रतियोगिता को प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रो० चित्रा सिंह तोमर ने विभिन्न प्रतिभागी टीमो का परिचय कराया एवं प्रतियोगिता से सम्बन्धित नियमो से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। उसके उपरान्त निर्णायक मण्डल द्वारा विजयी टीमो की घोषणा की गई जिसमे –
प्रथम पुरस्कार-कृष्णा कठेरिया, उज़मा (एम ए प्रथम)
द्वितीय पुरस्कार-अंशिका सक्सेना, सृष्टि शुक्ला (बी. सी. ए प्रथम)
तृतीय पुरस्कार – अमल सिद्दीकी, सोनल द्विवेदी (बी एस सी तृतीय)
सान्त्वना पुरस्कार – सहरीश, वैष्णवी मिश्रा (बी. ए तृतीय)
को दिया गया | कार्यक्रम का आयोजन मानविकी संकाय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमे पूर्व प्राचार्या प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो० चित्रा सिंह तोमर, ऋचा सिंह, कोमल सरोज, डॉ संगीता सिंह एवं डॉ. निशा सिंह ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त विभागों की शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संस्कृत विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा प्रो गीता देवी गुप्ता (सेवानिवृत्त) एवं प्रोफ़ेसर रेखा चौबे, समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या प्रो० सुमन ने सभी उपस्थित अतिथियो एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विजयी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

एस एन सेन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में विविधा-2022 के दूसरे दिन दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

कानपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता एस एन सेन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में विविधा-2022 के द्वितीय दिवस में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय ने ऑन द अदर साइड ऑफ़ टेबल प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 (डॉ0) सुमन, प्रो0 निशी प्रकाश चीफ प्रोक्टर, प्रो0 रेखा चौबे समाज शास्त्र विभाग रसायन विज्ञान की विभागाध्याक्षा डा गार्गी यादव वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यशा डा0 प्रीति सिंह तथा जन्तु विज्ञान की विभागाध्याक्षा डा0 शिवांगी सिंह ने दीप प्रज्जलित करके किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो0 सुनीता आर्या जन्तु विज्ञान विभाग डी0जी0पी0जी0 कॉलेज तथा डा0 विशाल सक्सेना वनस्पति विज्ञान विभाग डी0ए0वी0 पी0जी0 कॉलेज ने किया।
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने चाक डस्टर का प्रयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा दिए गए विषय को समझाया, दूसरी प्रतियोगिता मेंहदी प्रतियोगिता थी इसका आयोजन कला विभाग ने किया जिसके निर्णायक मण्डल में प्रो0 निशी प्रकाश तथा प्रो0 रेखा चौबे रहे

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज, की एनएसएस इकाई द्वारा वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर 2 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर की एनएसएस इकाई ने वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर एड्स पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जजेस के तौर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल उप प्राचार्य डॉ सबीना बोदरा और आए हुए अतिथि अजय कुमार गुप्ता शामिल हुए इस कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल के द्वारा हुआ जिसमे छात्र एवं छात्राओ को एड्स से संबंधित जानकारी दी और उनको इसके प्रति जागरूक किया इसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारंब हुई और सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ इसमें भाग लिया और इस प्रतियोगिता में।कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्राचार्य तथा उप प्राचार्य और साथ ही एनएसएस इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन दीक्षित तथा खुशी मल्होत्रा सह प्रमुख विलायत फातिमा तथा मोमिन अली ने अपनी टीम जिसमे रितेश,सुप्रिया,स्तुति,आर्फिया के साथ मिल के कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया।

Read More »

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम में युवा शोधकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर एक मजबूत और आत्म-निर्भर ‘नए भारत’ का निर्माण करें

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने और भविष्य की सभी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम एक मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का निर्माण करने का आह्वान किया है। श्री राजनाथ सिंह ने यह विचार ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक सम्मेलन में युवा शोधकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि देश की युवा जागृत सोच में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेनी चाहिए और गहन शोध के माध्यम से नवीन विचारों के साथ आगे बढ़ते हुए देश को और ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए। आने वाले समय में प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में एक केंद्रीय भूमिका निभाएगी इस पहलू को ध्यान में रखते हुए श्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से इंटरनेट जैसे नए तरीकों के अलावा पारंपरिक स्रोतों जैसे अनुसंधान संस्थानों, पुस्तकालयों और अभिलेखागार के माध्यम से गहन शोध पर ध्यान केंद्रित करने का भी आह्वान किया।

श्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से दुनिया भर में हो रहे नवीनतम विकास के साथ गति बनाए रखने का आग्रह करते हुए यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इसके साथ-साथ देश की सांस्कृतिक परंपराएं और मूल्य संरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में, दुनिया कई माध्यमों से आपस में जुड़ी हुई है। इसलिए, विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं, शिक्षा, आर्थिक और राजनीतिक प्रणालियों को समझना आवश्यक है। जबकि हम एक ‘नए भारत’ के निर्माण में दृढ़ हैं, हमारा मार्गदर्शक ‘अतीत का भारत’ और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका और दूरदृष्टि का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। कुछ लोग इसे इतिहास का पुनर्लेखन कहते हैं जबकि वह इसे पाठ्यक्रम में सुधार मानते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का ध्यान ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के विजन के अनुरूप हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर आते हुए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ को हासिल करना है जिसका नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था।

श्री राजनाथ सिंह ने देश को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों की भी जानकारी दी। इनमें राजपथ से कार्तव्य पथ; इंडिया गेट परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा की स्थापना; नेताजी को श्रद्धांजलि के रूप में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के तीन द्वीपों का नाम बदलना; मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी से प्रेरित भारतीय नौसेना की एक नई पताका और ब्रिटिश काल के सैकड़ों कानूनों को समाप्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत समृद्ध विविधता और अपार संभावनाओं का देश है और सरकार देश को मजबूत और ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए उस क्षमता का दोहन करने के साथ आगे बढ़ रही है।

Read More »

एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कैरियर वार्ता आयोजित

कानपुर 1 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवादात, एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक कैरियर वार्ता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता , प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ श्री राजेश गौतम जी , प्रबंध समिति के सचिव पी के सेन एवं प्राचार्य डॉ सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य वक्ता राजेश जी व उनके सहयोगियों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा निरंतर बढ़ती जा रही है, किसी भी क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, और सफलता प्राप्त करनें के लिए एक अच्छी रणनीति बनानी पड़ती है साथ ही किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर को समझने के लिए उसके सिलेबस का अध्ययन ध्यानपूर्वक आवश्यक है. प्राचार्या डॉ. सुमन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय में स्थापित ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्राओं के ज्ञानवर्धन, विकास और रोजगार से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम करवाता रहेगा जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. गार्गी यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की सदस्य डॉ. कोमल सरोज व समस्त प्रवक्ताए और छात्राएं उपस्थित रही।

Read More »

एस एन सेन बा• वि• पी• जी• कॉलेज के विज्ञान संकाय में अंतरविभागीय प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर 1 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बा• वि• पी• जी• कॉलेज के विज्ञान संकाय में अंतरविभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 18 छात्राओ ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । भारत को विज्ञान के क्षेत्र में पहचान देने वाले डा जगदीश चंद्र बोस के १६४ वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ• सुमन ने दीप प्रज्वलित करके किया।प्राचार्या डॉ• सुमन,ने छात्राओ को डॉ बोस के योगदान से अवगत कराया एवं उनके जैसा बनने के लिए प्रेरित किया ।रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ• गार्गी यादव तथा वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ• प्रीति सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रेषित किया। सभी ने छात्रों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।डॉ प्रीति सिंह ने वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में बोस के योगदान को याद करते हुए कहा यदि दो समान स्वस्थ पौधों में एक को अच्छा संगीत और दूसरे को भद्दी गलियाँ सुनायी जाये तो पहला पौधा स्वस्थ विकसित होगा और दूसरा सूख जाएगा यही बोस के योगदान को प्रदर्शित करता है

कार्यक्रम का संचालन डॉ• शिवंगी यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डॉ• सुमन ने किया। डॉ• शैल वाजपाई, डॉ• शिवांगी यादव, डॉ• अमिता सिंह, डॉ• समीक्षा सिंह, कु• ज़ेबा आफरोज़ , वर्षा सिंह तैयबा तथा कु• स्नेह त्रिवेदी ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया।

Read More »

एस एन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 26 नवंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ (डा ) सुमन अधिवक्ता उरूज हबीब प्रो निशी प्रकाश प्रो रेखा चौबे प्रो गार्गी यादव प्रो. चित्रा सिंह तोमर डा प्रीति सिंह ने सरस्वती जी तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करके किया!
समस्त छात्राओं को राष्ट्रीय एकता तथा संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात् समस्त वॉलंटियर्स ने स्पीच कम्पटीशन में भागीदारी की
तथा छात्राओ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं संविधान एवं राष्ट्रीय एकता एवं संविधान विषय पर पोस्टर बनाये। प्राचार्या प्रो सुमन ने छात्राओ ने संविधान की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों को जानकार उनके उपयोग करने के लिये जाग्रत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ चित्रा सिंह तोमर ने बताया,”यह कार्यक्रम छात्राओ के सर्वांगीण विकास एवं अपने देश के संविधान की जानकारी देकर जागरूक करेगा
अधिवक्ता एवं जेल विजिटर उरूज हबीब ने छात्राओ को संविधान में दिए उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए आवाहन किया
कार्यक्रम के सफल आयोजन में NSS टीम सह प्रभारी डॉ प्रीती सिंह अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया और वालंटियर्स का उत्साहवर्धन भी किया ।
कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्राओ को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया।
लीडर कु. हर्षिता व कु. अदिति की मुख्य भूमिका रही!
कार्यक्रम में महाविद्यालय क़ी समस्त टीचर्स एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज की एनएसएस इकाई ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से “राष्ट्रीय संविधान दिवस” अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की

कानपुर 26 नवंबर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर की एनएसएस इकाई ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से राष्ट्रीय संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की,
कार्यक्रम कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। डॉ. जोसेफ डेनियल, प्रिंसिपल सीसीसीके, मुख्य अतिथि अजय कुमार अहिरवार सिविल कोर्ट,  अजय कुमार गुप्ता, उप निदेशक एनवाईकेएस और डॉ. सुनीता वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस की शुभ उपस्थिति से इस शानदार कार्यक्रम की शोभा बढ़ी। पहले दिन तीन प्रतियोगिताएं हुईं 1. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2. वाद-विवाद प्रतियोगिता 3. वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता
क्विज के विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रियंका खन्ना प्रथम, आर्यन जायसवाल द्वितीय और खुशी गुप्ता तृतीय रहीं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में हर्षवर्धन दीक्षित व खुशी मल्होत्रा ​​ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में सुप्रिया प्रथम और स्तुति द्वितीय स्थान पर रही।
एनएसएस के छात्र प्रमुख हर्षवर्धन दीक्षित और खुशी मल्होत्रा ​​ने अपने सहायक स्वयंसेवकों सुप्रिया, स्तुति, पवन, मानवी और रितेश के साथ पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया।

Read More »