कानपुर 26 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन.सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान संकाय ने छात्रा हितों के लिए नयी शिक्षा नीति में जुड़े नवीन पाठ्यक्रम को रोचक बनाने हेतु पाठयक्रम को प्रतियोगिता में परिवर्तित कर दिया
बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओ ने अपने अपने विषय को स्लाइड बनाकर पॉवर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधतंत्र के सचिव पी के सेन, संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन प्राचार्या, प्रोफेसर सुमन तथा वनस्पतिविज्ञान की प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने दीप प्रज्वलित् करके किया एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए किया। मंच का संचालन डॉ समीक्षा सिंह ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के रसायन विज्ञान विभागकी एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ नीलू कंबो तथा छत्रपतिशाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ पुष्पा मामोरिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की आयोजक एवं वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने ओजोन के मह्त्व को समझाया साथ ही ग्रीन हाउस गैसों से निपटने का एवं पर्यावरण को बचाने का मार्ग दिखाया।
प्रतियोगिता में सभी छात्राओं मे जिज्ञासा एवं उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम समापन में दोनों निर्णायकों ने अपने प्रेज़ेंटेशन द्वारा अच्छा प्रेजेंटेशन बनाने के गुर सिखाए। अंत में विजयी छात्राओ को पुरस्कार दिये गये जो इस प्रकार रहे .
प्रथम श्रष्टि राजपाल
द्वितीय हनीशा कपूर
तृतीय ख़ुशी सैनीं
सांत्वना शिवांगी झा
१६ सितंबर ओज़ोन दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओ को भी पुरस्कृत किया गया जो इस प्रकार थे …
प्रथम – तूलिका चटर्जीं
द्वितीय-कु लक्ष्मी
तृतीय -कुनेहा गौतम
सांत्वना-कु दीक्षा निगम
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वनस्पति विभाग की विभागध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं साथ सभी उपस्थित शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ शिवांगी यादव, डॉ शैल वाजपेयी,वनस्पति विज्ञान की डॉ समीक्षा सिंह ,मुख्य अनुशासक कैप्ट ममता अग्रवाल,प्रो चित्रा सिंह तोमर प्रो मीनाक्षी व्यास सहित महाविद्यालय की अन्य शिक्षका भी उपस्थित रहीं।
कानपुर
कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में “छात्राएं NEP 2020 में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें” विषय पर संगोष्ठी श्रृंखला आयोजित
कानपुर 25 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय ,स्वरूप नगर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक संगोष्ठी श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। जिसका विषय *” छात्राएं NEP 2020 में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें “* हैं। जिसमे महाविद्यालय की अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निधि मुख्य वक्ता रहीं। जिन्होंने अपनी जूनियर छात्राओं बताया कि किस प्रकार से उन्होंने परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किए तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सफल योजना को विस्तारपूर्वक बताया। जिसका उपयोग करके कोई भी छात्रा अच्छे अंक प्राप्त कर सकती हैं। छात्राएं इस संगोष्ठी श्रृंखला के आयोजन से बहुत प्रसन्न और उत्साहित हैं। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शुक्ला ने बताया कि यह श्रृंखला 4 सप्ताह तक प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाएगी। जिससे छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा प्राप्त होगी।
एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज में महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल एवं काउंसलिंग सेल द्वारा “The Art of Success” विषय पर सेमिनार आयोजित
भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज सभागार में महाविद्यालय की placement cell तथा counselling cell के द्वारा “The Art of Success” विषय पर 23 सितंबर को counselling seminar आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य वक्ता शुभिक्षा संस्थान की निदेशिका दीक्षा तिवारी, संस्थापक शुभेन्द्र मिश्रा, रोज़गार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर गार्गी यादव, परामर्श कोष्ठ प्रभारी डॉ. मोनिका सहाय, तथा महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका कैप्टन ममता ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के समक्ष माल्यार्पण से किया। अतिथियों का स्वागत तथा आभार स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। दीक्षा तिवारी ने छात्राओं को संवाद कौशल, शिक्षण कौशल, व्यक्तित्त्व विकास आदि का महत्त्व बताते हुए उन्हें सफलता के लिए आवश्यक तत्व बताया। शुभेन्द्र मिश्रा ने संस्थान में संचालित जीएसटी, कंप्यूटर आदि से संबंधित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से छात्राओं को अवगत कराया। छात्राओं की रोज़गार संबंधित सभी जिज्ञासाओं का समाधान सेमिनार में किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. गार्गी यादव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यक्रम मे समिति के सदस्यों प्रो. निशा वर्मा, डॉ. कोमल सरोज, डॉ. मनीषा दीवान, डॉ. अनामिका, प्रीति यादव एवं श्वेता रानी ने सक्रिय योगदान दिया।
कनपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज महाविद्यालय में पिछले एक सप्ताह से चल रहे मंच कला वह फिल्म अभिनय का सफलतापूर्वक समापन प्राचार्य जोसेफ डेनियल के दिशा निर्देशन में किया गया। सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित की गई यह कार्यशाला संयोजक डॉ.संजय सक्सेना और सहसंयोजक प्रो.मीत कमल द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाटक पुरस्कार विजेता नाटक और संवाद लेखक विभांशु वैभव के नेतृत्व में यह एक सप्ताह की कार्यशाला की गई। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 40 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला के सप्ताह में वैभव ने मंच कला में अभिनय के इतिहास के बारे में बच्चों को बताया एवं इसकी उत्पत्ति कैसे हुई यह बताया, ध्यान केंद्रित करने के तरीके बताएं ।एक छोटी सी मूवी – ए बॉय इन स्ट्रिप्ड पजामा के माध्यम से हमें ऑब्जर्वेशन के विषय में समझाया । वैभव ने विदोहम सिंफनी म्यूजिक में एक्ट भी कराया । सर ने कार्य दिया कि हमें अपने आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को ध्यानपूर्वक ऑब्जर्व करना है ।उसे अगले दिन अपने एकल प्रस्तुति माध्यम द्वारा दिखाना है। कार्यशाला में एक्टर के लिए महत्वपूर्ण तत्वों पर बात की जैसे रिलैक्सेशन ,कंसंट्रेशन ऑब्जरवेशन ,बिलीव एंड इमोशन। सर ने अपनी रचित कविता भी लिखाई ।कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को चार समूह में विभाजित कर दिया एवं उनको समाज के कुछ ऐसे विषयों पर नाट्य प्रस्तुत करने का मौका दिया जैसे ड्रग्स, वृद्ध आश्रम, आतंकवादी हमले एवं एसिड अटैक इन्हीं कार्यक्रमों की फाइनल प्रस्तुति 22/09/2023 की कार्यक्रम द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल के मार्गदर्शन में किया गया मुख्य अतिथि संगीत नाटक अवार्ड विजेता विभांशु वैभव रहे ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभांशु वैभव ने बताया कि बच्चे न सिर्फ जिस तरह से रंगमंच में भाग लेते हैं बल्कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा का भी विकास होता है ।कार्यक्रम में सभी का स्वागत डॉक्टर संजय सक्सेना संयोजक सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र प्रताप सिंह एवं कावेरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। गया कार्यक्रम का अंत प्रोफेसर मीत कमल सह संयोजक सांस्कृतिक समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
और अब सनातन पर राजनीति- डॉ.दीपकुमार शुक्ल (स्वतन्त्र टिप्पणीकार)
बीते सप्ताह इन्दौर के एक मन्दिर की सीढ़ी पर एक हिन्दू संगठन द्वारा तमिलनाडु के मन्त्री उदयनिधि स्टालिन की फोटो लगा दी गयी| मन्दिर में आने-जाने वाले श्रद्धालु इस फोटो पर पैर रखकर उदयनिधि के उस बयान का विरोध जता रहे थे, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए इसे मिटाने की बात कही थी| 6 सितम्बर को अपने मन्त्रियों के साथ बैठक करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी उदयनिधि स्टालिन के उक्त बयान का सही तथ्यों के साथ विरोध करने का आह्वाहन किया था| उसके बाद 14 सितम्बर को उन्होंने स्वयं मध्य प्रदेश के बीना में एक सभा को सम्बोधित करते हुए सनातन धर्म की आलोचना करने वालों पर सार्वजनिक रूप से हल्ला बोला| बीजेपी के अलावा अनेक धर्मगुरु भी उदयनिधि के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के गठबन्धन इण्डिया को घेरने में लगे हुए हैं| क्योंकि उदयनिधि की पार्टी डीएमके इण्डिया गठबन्धन में शामिल है| इसके बाद से राजनीतिक विश्लेषक यह मानने लगे हैं कि 2024 के चुनाव का यह एक अहम मुद्दा बन सकता है| हालाकि कांग्रेस सहित गठबन्धन के अन्य सभी दल इसे उदयनिधि का व्यक्तिगत विचार बताते हुए स्वयं को इस मुद्दे से अलग करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं| इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आक्रामक रुख देखते हुए द्रमुक के अन्य नेताओं ने भी उदयनिधि के सुर में सुर मिलाकर और भी ज्यादा खतरनाक बयान दिये| किसी ने सनातन धर्म की तुलना एड्स से तो किसी ने खूंख्वार जानवरों से की| परन्तु बाद में द्रमुक के सर्वेसर्वा तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री एमके स्टालिन ने अपने नेताओं को इस मुद्दे पर बोलने से रोक दिया| क्योंकि उन्हें समझ में आने लगा था कि भाजपा इसका पूरा-पूरा फायदा ले रही है| लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दल चुनाव तक हर हाल में द्रमुक नेताओं के सनातन विरोधी बयान को ताजा और महत्वपूर्ण बनाये रखना चाहते हैं|
गौरतलब है कि डीएमके मुखिया एवं तमिलनाडु के मुख्य मन्त्री एमके स्टालिन के पुत्र तथा प्रदेश सरकार के मन्त्री उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक वक्तव्य में कहा था कि ‘सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए| यह धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है| हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है| इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है|’ इसके बाद प्रधानमन्त्री सहित बीजेपी नेताओं और धर्म गुरुओं ने द्रमुक तथा विपक्षी गठ्बन्धन इण्डिया पर चौतरफा हमला बोल दिया| तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को शुरू में यह लगा कि वह अपने बेटे को सनातन विरोधी साबित करके तमिल राजनीति में मजबूती से स्थापित कर लेंगे| अतः उनकी सह पर द्रमुक के अन्य सभी नेता भी बाबले हो गये और सनातन धर्म पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगे| लेकिन जल्द ही द्रमुक मुखिया को अपना कदम उल्टा पड़ता नजर आया और अब वह इस विषय से दूर होते नजर आ रहे हैं| इण्डिया गठबन्धन के कई घटक दलों ने भी उदयनिधि के बयान की निन्दा की है| आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि ‘मैं सनातन धर्म से हूँ, मैं ऐसे बयानों की निन्दा और विरोध करता हूँ| किसी को भी इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए| इस तरह की धर्म विरोधी टिप्पणी से हर किसी को बचना चाहिए|’ शिवसेना ने भी इसकी कड़ी निन्दा की| कांग्रेस के अन्दर इस बयान को लेकर दो तरह के विचार चल रहे हैं| आम आदमी पार्टी और शिव सेना के सख्त रूख के बाद से इण्डिया गठबन्धन में सनातन विरोधी मुद्दा अब कमजोर भले ही पड़ रहा हो लेकिन बीजेपी लगातार विपक्षी गठबन्धन पर हमलावर बनी हुई है| प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा है कि ‘देश के कोने कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिटटी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरुरत है| सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं|’ मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘इण्डिया गठबन्धन सनातन को खत्म करने की कोशिश कर रहा है|’ वहीँ गृहमन्त्री अमित शाह का कथन है कि ‘वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए सनातन धर्म को समाप्त करने की बात की जा रही है|’ योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ‘जो सनातन को गाली दे रहे हैं उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है|’ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि ‘हमारा देश सनातन धर्म का है, कोई कुछ भी कहे, डीएमके वाला कुछ कहे मैं उस चक्कर में नहीं हूँ|’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने इण्डिया गठबन्धन को नसीहत देते हुए कहा कि ‘मेरी सभी लोगों से प्रार्थना है कि ऐसा कुछ भी न कहें जिससे किसी की आस्था को चोट पहुँचे|’ आप नेता संजय सिंह ने कहा कि ‘उद्ययनिधि ने सनातन धर्म को लेकर जो बयान दिया है उससे हम लोग सहमत नहीं हैं|’ समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने भाजपा पर आरोप जड़ते हुए कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के अलावा कोई काम नहीं आता है, उसमें वह माहिर हैं| लेकिन उनके कारनामों को देश की जनता पहचान चुकी है|’
सनातन के नाम पर अचानक मचे इस बवाल से देश के आम जन का चौकना स्वाभाविक है| क्योंकि नई पीढ़ी के लिए यह एक नया शब्द है, जिसे सम्प्रदाय या पन्थ के रूप में प्रतिष्ठित करके साम्प्रदायिक राजनीति को हवा देने की पुरजोर कोशिश हो रही है| अतः सनातन के अर्थ को समझना अति आवश्यक है| वस्तुतः सनातन का मूल अर्थ है: शाश्वत, सत्य, नित्य, प्राचीन, कभी नष्ट न होने वाला, जिसके प्रारम्भ का ज्ञान न हो तथा सदा रहने वाला|
मनुस्मृतिः के प्रथम अध्याय के श्लोक संख्या 7 में सनातन शब्द का उपयोग नित्य अर्थात सदैव के अर्थ में किया गया है| ‘योЅसावतीन्द्रियग्राह्यः सूक्ष्मोЅव्यक्तः सनातनः| सर्वभूतमेयोЅचिन्त्यः स एव स्वयमुद्वभौ|| अर्थात जो यह परमात्मा इन्द्रियों से ग्रहण नहीं किया जा सकता, शरीर रहित, सूक्ष्म रूप, नित्य, सब प्राणियों की आत्मा और चिन्तन करने के योग्य नहीं है, वह अपने आप प्रकट हुआ है|’ इसी अध्याय के श्लोक संख्या 23 में वेदों के लिए सनातन शब्द का प्रयोग हुआ है: ‘अग्निवायुरविभ्यस्तु त्रयं ब्रह्म सनातनम्| दुदोह यज्ञसिद्ध्यर्थमृग्यजुःसामलक्षणम्|| अर्थात ब्रह्मा ने यज्ञ की सिद्धि के लिए ऋक्, यजु और साम इन सनातन वेदों को अग्नि, पवन और सूर्य से क्रमशः प्रकट किया|’ श्रीमद्भगवतगीता के श्लोक संख्या 20 में शाश्वत को सनातन के अर्थ में तथा 23 में सनातन को शाश्वत के अर्थ में प्रस्तुत किया गया है: ‘न जायते म्रियते वा कदाचित्रायं भूत्वा भविता वा न भूयः| अजो नित्यः शाश्वतोЅयं पुराणोन हन्यते हन्यमाने शरीरे|| अर्थात यह आत्मा किसी काल में भी न तो जन्मता है और न मरता ही है तथा न यह उत्पन्न होकर फिर होने वाला ही है; क्योंकि यह अजन्मा, नित्य, सनातन और पुरातन है; शरीर के मारे जाने पर भी यह नहीं मारा जाता|’ श्लोक संख्या 23 में कहा गया है ‘अच्छेद्योЅयमदाह्योЅयमक्लेद्योЅशोष्य एव च| नित्यः सर्वगतः स्थाणुरचलोऽयं सनातनः|| अर्थात यह आत्मा अच्छेद्य(जो छेदा न जा सके), अदाह्य (जो जलाया न जा सके), अक्लेद्य(जो गीला न किया जा सके) और अशोष्य(जो सुखाया न जा सके) है तथा यह आत्मा नित्य, सर्वव्यापी, अचल, स्थिर रहने वाला और सनातन है|’ गरुड़ पुराण के प्रथम खण्ड के अध्याय पचास के श्लोक संख्या 28 में सूर्यदेव की स्तुति करते हुए उन्हें सनातन कहा गया है ‘त्वमेव ब्रह्म परमापोज्योतिरसोsЅमृतम्| भूर्भुवःस्वस्त्वमोंकरः सर्वो रुद्रः सनातनः|| अर्थात आप ही परम ब्रह्म, आप ही ज्योति रस और अमृत हैं| आप ही भूर्भुवः स्वः मन्त्र रुप हैं, आप ओंकार रूप एकादश रूद्र तथा सनातन हैं|’ गरुड़ पुराण के प्रथम खण्ड के ही अध्याय 205 के श्लोक संख्या 4 एवं 5 में सनातन शब्द का प्रयोग करते हुए धर्म को कुछ इस तरह परिभाषित किया गया है| ‘श्रुत्युक्तः परमो धर्मः स्मृतिशास्त्रगतोЅपरः| शिष्टाचारेण शिष्टानां त्रयो धर्म सनातनः|| सत्यं दानं दया लोभो विद्येज्या पूजनं दमः| अष्टौ तानि पवित्राणि शिष्टाचारस्य लक्षणम्|| अर्थात श्रुति युक्त धर्म तथा स्मृति में कहा कर्म ही परम धर्म है| शिष्टचार भी उत्तम धर्म है| ये तीनों ही धर्म सनातन हैं| सत्य, दान, दया, अलोभ, विद्या, यज्ञ, पूजा, तथा दम (इन्द्रिय दमन) ये आठ पवित्र शिष्टाचार के लक्षण हैं|’ इसी अध्याय के श्लोक संख्या 7, 8, 9 एवं 10 में धर्म के लक्षण बताते हुए अध्ययन, दान तथा शास्त्र सम्मत आचरणों को सनातन बताते हुए धर्म के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है: ‘निवासमुख्या वर्णानां धर्माचाराः प्रकीर्त्तितः| सत्यं यज्ञस्तपो दानमेतद्धर्मस्य लक्षणम्|| अदत्तस्यानुपादानं दानमध्ययनं तपः| विद्या वित्तं तपः शौर्य्यं कुले जन्म त्वरोगिता|| संसारोच्छित्तिहेतुश्च धर्मादेव प्रवर्त्तते| धर्मात् सुखञ्च ज्ञानञ्च ज्ञानान्मोक्षोЅधिगम्यते|| इज्याध्ययनदानानि यथाशास्त्रं सनातनः| ब्रह्मक्षत्रियवैश्यानां सामान्यो धर्म उच्यते|| अर्थात निवास मुख्य (आश्रम अवस्था) कतिपय धर्माचरण के रूप में विख्यात है| सत्य, यज्ञ, तप, दान धर्म के लक्षण हैं| अदत्त द्रव्य का अनुपादान (न देने योग्य वस्तु के प्रति आसक्ति न होना), दान, अध्ययन, तप, अहिंसा, सत्य, अक्रोध, यज्ञ ये सभी धर्म के लक्षण हैं| विद्या, वित्त, तपःप्रभाव, सतकुल जन्म, आरोग्य, संसार बन्धन से मुक्ति के लिए अर्थात इन सबको पाने के लिए धर्म में लगना उचित है| धर्म से ही सुख तथा ज्ञान प्राप्त होता है| ज्ञान से ही मोक्ष मिलता है| अतः शास्त्र के अनुसार किया गया यज्ञ, अध्ययन तथा दान आदि धर्म सनातन हैं| ये यज्ञादि ही मनुष्य मात्र के लिए सामान्य धर्म बताये गये हैं|
उपरोक्त से स्पष्ट होता है कि सनातन शब्द कोई सम्प्रदाय, पन्थ या रिलीजन का नाम नहीं है| बल्कि भारतीय संस्कृति के शाश्वत या प्राचीन स्वरुप को प्रतिष्ठित करने का माध्यम भर है| भारतीय संस्कृति किसी एक प्रवर्तक द्वारा स्थापित नहीं की गयी है| अपितु भारतीय उपमहाद्वीप में जन्में हजारों ऋषियों के ज्ञान, तपस्या तथा वर्षो बरस के अनुसन्धान से प्रस्फुटित हुई है| इसे किसी सम्प्रदाय या पन्थ की दृष्टि से देखना तथा डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह नष्ट करने का विचार लाना अल्पज्ञता तथा मूर्खता के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है| विश्व भर के आपस में लड़ते-झगड़ते विभिन्न सम्प्रदाय एक साथ मिलकर भी इस संस्कृति का मुकाबला नहीं कर सकते| अल्पज्ञता के वशीभूत इन सम्प्रदायों से प्रभावित होकर जब हम इनकी दृष्टि से स्वयं को देखने का प्रयास करते हैं तो हमें भी एक वैसे ही नाम की आवश्यकता महसूस होती है| तब हम कभी हिन्दू तो कभी सनातनी बनकर स्वयं को संकीर्ण बनाने का प्रयास करते हैं| जबकि ये दोनों या ऐसा कोई भी शब्द भारतीय संस्कृति की व्यापकता का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है| हमारे पूर्वजों ने इसको जितना अधिक व्यापक बनाया उतना ही ग्राह्य भी बना दिया है| कोई भी व्यक्ति इसे आत्मसात करके मनुष्य से देवता तथा अवतारी पुरुष के रूप में प्रतिष्ठित हो सकता है| श्रीराम तथा श्रीकृष्ण सहित अनेक महापुरुष इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं|
Read More »एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज में placement cell द्वारा “सिविल परीक्षा हेतु आवश्यक रणनीति, चुनौती एवं मार्गदर्शन” विषय पर सेमिनार आयोजित
कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज सभागार में महाविद्यालय की placement cell के द्वारा “सिविल परीक्षा हेतु आवश्यक रणनीति, चुनौती एवं मार्गदर्शन” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य वक्ता IQRA- IAS संस्थान के इरशाद, सत्येंद्र तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के माल्यार्पण से किया। अतिथियों का स्वागत तथा आभार स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा प्रदान कर किया गया। इरशाद ने छात्रों को सिविल सर्विसेज की तैयारी के टिप्स दिए तथा दृढ़ इच्छाशक्ति, पूर्ण समर्पण और कठोर परिश्रम को सफलता के लिए आवश्यक बताया| छात्राओं के सर्विसेस से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर सेमिनार मे विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका तथा संचालिका प्रोफेसर गार्गी यादव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद दिया। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि यदि कोई छात्रा उनसे कोचिंग लेना चाहती हैं तो वे पहले फ्री डेमो देंगे एवं सेन कॉलेज की छात्राओं को विशेष छूट भी दी जाएगी| कार्यक्रम मे प्रोफेसर निशा वर्मा, डॉ. मोनिका सहाय,डॉ प्रीति सिंह डॉ. कोमल सरोज, डॉ. मनीषा दीवान,डॉ. अनामिका एवं सुश्री श्वेता रानी ने सक्रिय योगदान दिया।
Read More »दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज की एन एस एस छात्राओं ने ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली
कानपुर 19 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, राष्ट्रीय सेवा योजना दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की वॉलिंटियर्स ने ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के अंतर्गत पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखने की शपथ ली। महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी तथा कानपुर नगर की जिला नोडल ऑफिसर डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वच्छ एवं स्वस्थ महाविद्यालय के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर , मुख्य मार्ग एवं महाविद्यालय गेट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। तदोपरांत उसके आसपास की गंदगी को एकत्र कर कूड़ेदान में निस्तारण हेतु डाला। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय तथा सड़क पर उपस्थित लोगों से भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अर्चना वर्मा जी, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में 50 वॉलिंटियर्स ने अपना योगदान दिया।
क्राइस्ट चर्च कॉलेज में मंच की कला व फिल्म अभिनय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का शुभारम्भ
कानपुर 16 सितम्बर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में मंच की कला व फिल्म अभिनय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ ।यह कार्यशाला प्रचार्य जोसफ डेनियल के दिशानिर्देशन में कॉलेज की सांस्कृतिक समिति द्वारा अयोजित की गई है जिसके संयोजक संजय सक्सेना और सह-संयोजक मीतकमल हैं। यह कार्यशाला यूपी संगीत नाटक पुरस्कार विजेता, नाटक और संवाद लेखक विभांशु वैभव द्वार संचलित होगी। विभांशु वैभव को नाटक अकादमी पुरस्कार, नट सम्राट दिल्ली पुरस्कार, भारतेन्दु पुरस्कार प. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार पुरस्कार, अखिल भारतीय मानवाधिकार पुरस्कार, उर्दू अकादमी, दिल्ली सम्मान जैसे ढेर सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। कई भाषाओं में नाटकों का अनुवाद, हिन्दी की कई पत्र पत्रिकाओं के लिये लेखन किया महारथी, बाबूजी, कहो तो बोलूँ, मंथन, पांचाली. ठुमरी, गुण्डा, ना मैं धर्मी ना अधर्मी, सोल सागा, तेरे मेरे सपने, तरसत जियरा हमार, छुटटन दूबे के सपने शब-ब-खैर जैसे नाटकों का लेखन और मंचन किया। वर्कशॉप के पहले दिन स्क्रिप्ट को अच्छे से और आराम से पढ़ लेना है। अपने डायलॉग को अच्छे से याद कर लेना है।और महसूस करना है। जान लिजीए कि हर लाईन किसी के जश्बारी स्क्रिप्ट किसी कि जिदंगी के सुख दुःख लम्हो को बया करती हैं। आप जिस किरदार के डायलॉग बोलने वाले है। डायलॉग के हर एक शब्द को अच्छे से महसूस करके बोले। और अभिनय की उत्पति कैसे हुई ये बताया गया । कार्यशाला में छात्रों को अभिनय की बुनियादी बाते और एक अच्छा अभिनय करने की बारीकियां बताई जाएंगी इसके साथ साथ शारीरिक और मानसिक संतुलन को बनाए रखने के तरीके शारीरिक गतिविधियां ध्यान केन्द्रित करना संवाद वितरण आदि विषयों पर भी बताया जाएगा कार्यशाला में 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे
एस. एन.सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज मे ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
कानपुर 16 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन.सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान संकाय मे ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्याप्रोफेसर सुमन ने दीप प्रज्वलित् करके किया एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए किया। मंच का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में रसायन विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ गार्गी यादव तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति पांडे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की आयोजक एवं वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने ओजोन के मह्त्व को समझाया साथ ही ग्रीन हाउस गैसों से निपटने का एवं पर्यावरण को बचाने का मार्ग दिखाया।
प्रतियोगिता में सभी छात्राओं मे जिज्ञासा एवं उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम ka समापन करते हुए वनस्पति विभाग की विभागध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं साथ सभी उपस्थित शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ शिवांगी यादव, डॉ शैल वाजपेयी,वनस्पति विज्ञान की डॉ समीक्षा सिंह ,मुख्य अनुशासक कैप्ट ममता अग्रवाल,प्रो मीनाक्षी व्यास,प्रो निशा वर्मा श्रीमती किरन सहित महाविद्यालय की अन्य शिक्षका भी उपस्थित रहीं।
समाचार कानपुर से
कानपुर ब्रेकिंग*
काकादेव के पी ब्लाक दुकान संख्या डी.सी.एफ. पी-15 रत्ना द्विवेदी को दुकान अधिकृत की गई है , जिसका न तो कोई सरकारी समय हैं न समय से राशन वितरण किया जाता हैं, जिले के अधिकारियो को सूचना करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, अभी हाली में इस कंट्रोल की जांच भी हुई जिसके बाद डीएसओ कानपुर ने खाना पूर्ती करके कोई कारवाही नहीं की.
@@@@@
कानपुर 16 सितंबर 2023 राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के कानपुर आगमन पर रालोद नेताओं द्वारा फूल मालाओं से लाद दिया महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत मछलियां ईदगाह मस्जिद के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री रामाशीष राय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा राजनीति का स्तर काफी गिर गया है भाजपा के नेता धार्मिक उन्माद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते जिले के नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक उत्तर प्रदेश को धार्मिक उन्माद की प्रयोगशाला बना रहे हैं लखनऊ में आकर उन्होंने राम के आदर्शों का पालन न कर के जैसे सद्भाव गरीबों के प्रति चिंता की चर्चा न करके उन्होंने राम का जय घोष कर यह सिद्ध करने की कोशिश की लोकसभा चुनाव जीतने का एक यही माध्यम है प्रधानमंत्री को लखनऊ आने पर लखनऊ के विकास का कोई पैकेज देना चाहिए था राष्ट्रीय लोक दल के नेता चौधरी चरण सिंह को किसानों की मजदूरों की पिछड़ों की गरीबों दलितों की चिंता रहा करती थी वह जब-जब मुख्यमंत्री हुए उन्होंने किसानों और गरीबों के हितों में काम किया चौधरी साहब ने चकबंदी कराकर किसानों की जमीनों की सुरक्षित किया पटवारी प्रथा को खत्म कर लेखपाल प्रथा लाये नेहरू की पुत्री के किनारे किसानों को चलने की इजाजत नहीं थी उसे खत्म कर चलने की अधिकार दिया एक यह नेता थे और एक धार्मिक उन्माद वाले नेता है चौधरी अजित सिंह के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चौधरी साहब उद्योग मंत्री ,कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री, उद्योग मंत्री जैसे महत्वपूर्ण भारी भरकम विभागों में रहकर उनके ऊपर कोई आर्थिक आरोप नहीं लगा इस तरह जयंत चौधरी ईमानदार छवि के नेता है इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचने की अपील की श्री राय ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता इंडिया गठबंधन की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियों से अब जनता ऊब चुकी है सरकार जनहित के मुद्दों से भटक चुकी है आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ जात धर्म की राजनीति करके सिर्फ देश को बांटना चाहती है 2024 में जनता केंद्र की सरकार को सबक सिखा देगी मौजूदा केंद्र प्रदेश की सरकारी किसान विरोधी महिला विरोधी नौजवान विरोधी जन विरोधी है! श्री ओंकार सिंह राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की जान होता है वही संगठन चलाते हैं जिन जिनका कार्यालय, कार्यक्रम व कार्यकर्ता होते हैं राष्ट्रीय लोकदल के सभी जिलों में तीनों चीज पर्याप्त है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता मजबूती से जहां-जहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हो को जीतने का काम करें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश गुप्ता ने किया और संचालन मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री जितेंद्र सिंह आशीष तिवारी विमलेश पाठक एडवोकेट, श्रीमती ममता शुक्ला श्रीमती रामवती तिवारी मुकेश द्विवेदी एडवोकेट नीरज सिंह चंदेल एडवोकेट अशोक तिवारी ,शाकिर अली एडवोकेट श्रीमती मंजू शुक्ला, चांद जाबिर , अश्वनी त्रिवेदी, मोहम्मद नासिर, मोहम्मदe असलम ,दीपक शर्मा ,मोहम्मद शाहिद ,अनीस एडवोकेट, जमाल सिद्दीकी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे
@@@@@
अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर नगर निगम कर्मचारी ने आत्महत्या का किया प्रयास
नगर निगम कर्मी ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने का किया प्रयास
जेई आलोक बाजपेयी पर पीड़ित परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का है आरोप
नगर निगम कर्मी को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती उपचार जारी
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन 5 कार्यलय की घटना।
@@@@
कानपुर शहर के बड़े अपराधी संजय ढाबा को पुलिस ने उठाया
प्राइवेट गाड़ी UP 15 से दरोगा ने अपराधी संजय ढाबा को उठाया
संजय ढाबा का पूर्व में गंगा बैराज क्षेत्र में हो चुका है हाफ एनकाउंटर
नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर चौराहे से उठा लिया गया संजय ढाबा ?
एक दरोगा और सिपाही ने मिलकर संजय ढाबा को पान की दुकान से किया गिरफ्तार ?
Read More »